आज रविवार (10 जनवरी) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

आज 10 जनवरी, रविवार का राशिफल  

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल द्वारा 7वें वर्ष प्रकाशित ("धर्म नगरी" का सहयोगी प्रकाशन)  पंचांग कैलेंडर सम्पर्क- ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता पं. विनोद गौतम
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु- शिशिर, मास- पौष, पक्ष- कृष्ण, द्वादशी दिन मे 3:11 तक पश्चात् त्रयोदशी (आज प्रदोष व्रत)। नक्षत्र- अनुराधा दिन मे 3:97 तक पश्चात् ज्येष्ठा
योग व मुहूर्त (शुभ)- अभिजीत मुहूर्त- प्रातः 11:40 से 12.25 तक. योग- गण्ड दिन मे 11:12 तक पश्चात् वृद्धि। राहुकाल (अशुभ)- राहुकाल - दिन मे 4:30 से शाम 6:00 तक (राहुकाल समय मे नया शुभकार्य वर्जित माना गया है) दिशाशूल- पश्चिम दिशा। दिशाशूल दोष निवारण के लिए आज पान खाकर यात्रा करनी चाहिए। 
 
विशेष- कोरोना, फेफड़े व लहसुन-
कोरोना काल में हमारे श्वास लेने का अंग फेफड़ा सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है. जब फेफड़े से श्वांस नहीं ले पाते, तो व्यक्ति को वेंटिलेटर लगता है. ऐसे में लहसुन बहुत उपयोगी है, जिसको न केवल खाने में, बल्कि विभिन्न चिकित्सीय लाभों के लिए भी किया जाता है / में बहुत ही उपयोगी है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरिल गुण है और श्वासनलिका के मार्गों को साफ़ करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह सर्दी और खांसी को दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रकार यह नाक के वायु मार्ग को पूरी तरह से साफ करने और श्वसन की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह फेफड़े की कमजोरी का उपचार बहुत अच्छी तरह से करता है।

आज का संभावित राशिफल-
मेष (Aries) (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)-  पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्रों के साथ मजोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। झंझटों से दूर बनाए रखें। 

वृष (Taurus)-  
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। बाहर जाने का मन बनेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ जीवन सुखमय गुजरेगा। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों से अपेक्षा न करें।

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)- किसी अपरिचित पर अतिविश्वास हानि का कारण बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में निश्चितता रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग परेशानी का कारण रहेगा। व्यय होगा। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। 

कर्क (Cancer)-  
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- व्यवसाय ठीक चलेगा। कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। लाभ में कमी रहेगी। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कर्ज लेना पड़ सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। 

सिंह (Leo)- शत्रु पस्त होंगे। नौकरी में अधिकारी आप पर ध्यान देंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। व्यापार वृद्धि के लिए प्रयास हो सकते हैं। 
भाइयों का सहयोग आत्मशांति देगा। रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। यात्रा लाभदायक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। समय अनुकूल है। विवाद को बढ़ावा न दें।

कन्या (Virgo)-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- वरिष्ठजनों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भाग्य अनुकूल है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर के वृ‍द्धजनों के स्वास्थ्य पर व्यय होगा। जल्दबाजी न करें। लाभ होगा। 

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय, हिंदुत्ववादी या इस कार्य में सहयोग करने हेतु सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा। 
------------------------------------------------

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)- विवाद को बढ़ावा न दें। किसी अन्य व्यक्ति के उकसावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। झंझटों से दूर रहें। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट व दुर्घटना को लेकर भी सावधन रहें, शीघ्रता न करें। जीवनसाथी से तनाव रह सकता है। निवेश करने का सही समय नहीं है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। आय में कमी तथा तनाव रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)- तीर्थदर्शन सुलभ हो सकते हैं। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में तनाव रहेगा। कार्यभार बढ़ सकता है। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। प्रमाद न करें। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। 

धनु (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)- नए अनुबंध हो सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक चिंता रहेगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। व्यापार वृद्धि के लिए योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। आशंका-कुशंका बने रहेंगे।

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)- शेयर मार्केट से लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। भेंट व उपहार की प्राप्ति से मान बढ़ेगा। बेरोजगारी दूर होने के योग हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। भाग्य का साथ मिलता रहेगा। 

कुंभ (Aquarius)- 
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)- लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। कोई बड़ा कार्य हो सकता है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। लापरवाही से कोई भी कार्य न करें। चोट व दुर्घटना का भय है। आशंका-कुशंका रहेगी। विवाद से बचें। 

मीन (Pisces)- 
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। कार्यों में गति आएगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। शत्रुओं से सावधान रहें। 

-----------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
दक्षिण से आदि शंकर, उत्तर से तुलसी, पश्चिम से मोदी सबने काशी से फहराया सनातन की धर्म पताका ☟ ( दबा-कुचला हिन्दू इतना ज्यादा आहत था, कि उसने एक होकर अपनी सरकार बनाई...) 
👇
------------------------------------------------  

अंकशास्त्र के अनुसार आज रविवार, 10 जनवरी) का भविष्यफल   



जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। जबकि, दिनांक 1 से 9  एक अंक में है, तो वहीं मूलांक होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...  

एक 1- उतार-चढ़ाव भरा दिन रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य करने से पहले अनुभवी से सुझाव अवश्य लें। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा। पारिवारिक परिस्थितियों में भी उतार चढ़ाव की परिस्थितियां बन सकती हैं। वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधान रहें। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। 
 
दो 2- नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। 
 
तीन 3- कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग एवं अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। व्यापारिक यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।  
 
चार 4- दिन मिश्रित फलदायी होगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल एवं साथियों के सहयोग मिलने से सफलता मिलेगी। कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें। परिवार में किसी बात पर अनबन हो सकती है। मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है। वाहन और मशीनरी को चलते समय सावधान रहें। 
 
पांच 5- 
कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा एवं उपलब्धि मिलेगी। साथियों का सहयोग एवं अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। व्यापार को लेकर कहीं यात्रा पर जा सकते है। परिवार का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। 

छह 6- व्यस्त दिनचर्या होगी, कार्यक्षेत्र और व्यापार में मेहनत अधिक करनी होगी। परिश्रम से किए गए कार्यों के शुभ परिणाम आएंगे। पहले से अटके हुए कार्य बन सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।  

सात 7- कार्यक्षेत्र और व्यापार आपके अनुकूल कम ही रहेगा। दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ न करें। बनते हुए कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। विवादों की स्थिति से दूर रहें। वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। व्यापार में लाभ के अवसर कम ही सामने आएंगे। परिवार में किसी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है। वाहन और मशीनरी को चलते समय सावधान रहें। 
 
आठ 8- कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल एवं दिन आनंदमय व उत्साहपूर्ण रहेगा। साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य मिलेगा।  व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। घर, परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं। रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। 
 
नौ 9-  उतार-चढ़ाव भरा दिन होगा, कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण बहुत अनुकूल नहीं रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य न करें एवं जोखिमभरे मामलों में निर्णय टाल दें, क्योकि बनते हुए कार्यों में बाधाएं आने के योग हैं। व्यापार में लाभ के अवसर कम ही मिलेंगे।  अपने व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। विवादों की स्थिति से दूर रहें अपने खानपान पर नियंत्रण रखें।
 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

REQUIRE-
"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please, contact 
use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

No comments