आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...


कैलाश मानसरोवर पर्वत पर हैं 250 फिट ऊँची मूर्ति : गूगल अर्थ

हिन्दू मान्यता के अनुसार, कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान  शिवजी का निवास स्थान माना जाता है। मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश मानसरोवर पर्वत पर चढ़ नहीं सका है।
एक विदेशी ने पहली पहली बार "गूगल अर्थ" द्वारा कैलाश मानसरोवर पर्वत का विडियो बनाया है, जिस में बहुत ही अविश्वसनीय और विचित्र दृश्य देखने को मिलें हैं , और उसका विवरण सुन कर आप विस्मयपूर्वक हो जाएंगे।

वीडियो में बताया है, कि विश्व में अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि कैलाश मानसरोवर पर्वत पर पत्थर की मूर्तियाँ बनी हुई हैं, जो 250 फुट ऊँची हैं
 जी हाँ , 250 फिट ऊँची। यह बहुत ही विस्मय और आश्चर्य की बात है कि वह इतनी ऊंची मूर्तियाँ किसने और कैसे बनाई होंगी ? जब कि कैलाश मानसरोवर पर्वत करोड़ों साल पुराना है।

बड़े आश्चर्य की बात है कि भगवान् शिवजी के निवास स्थान, कैलाश मानसरोवर पर्वत के अविश्वसनीय तथ्यों के बारे आज तक किसी को पता ही नहीं चला। मनुष्य तो यही कह सकता है, कि भोलेनाथ की लीला अपरम्पार है।

विडियो को देखकर लोगों को हिन्दू धर्म पर अटूट विश्वास हो जाएगा। भगवान् शिव जी के निवास स्थान , कैलाश मानसरोवर पर्वत के दर्शन करके , आप भी अपने-आप को भाग्यशाली और धन्य v समझे , और नमन करें ! 
अब देखिए वह वीडियो-



==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*== 

आओ, मुसलमानों से सीख लें ! 

"दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन"
दिल्ली के मुसलमानों द्वारा-

1. युद्ध से पहले तैयारी की गयी।
2. दूसरे राज्यों से रिश्तेदारों को बुलाया गया।
3. धन इकट्ठा किया गया।
4. रणनीति बनाई गई।
5. कुछ लोगों ने नेतृत्व अपने हाथ में लिया।
6. पत्थर इकट्ठे किये गये।
7. हथियारों को धार दी गई।
8. बन्दूकें भी तैयार की गईं।
9. पेट्रोल बम बनाये गये।
10. तेजाब की थैलियाँ बनाई गईं।
11. बड़ी-बड़ी गुलेलें बनाई गईं।
12. एक ही कलर के हेलमेट लाखों की संख्या में खरीदे गये। ताकि अपने लोगों की पहिचान रहे।
13. अपनी दुकानों पर No N. R.C. लिख दिया गया, ताकि इन्हें आगजनी से बचाया जा सके।
14. हिन्दुओं के इलाके चिन्हित किये गये।
15. हिन्दुओं के घरों, दुकानों को चिन्हित किया गया।
16. रणनीति बनाई गई कि हमला किस तरफ से किया जायेगा।
17. रणनीति बनाई गई की हमले के बाद किधर से बचकर भागना है।
18. दंगे के दिन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया एग्जाम तक छुड़वा दिया गया
19. वीडियो नहीं बनाये गये।
20. सोशल मीडिया पर विक्टिम कार्ड खेला गया।
21. दंगों के दौरान हिंदुओं में सवर्ण ,पिछड़ी, दलित आदि का भेदभाव नहीं किया गया और सबको केवल काफिर मानकर तबाह किया गया!
22. औरतों और बच्चों को शाहीन बाग में बैठाकर सबका ध्यान उधर भटका दिया गया और पुरुष वर्ग दंगों की तैयारी करता रहा!
23. फिर भाईचारे की नौटंकी शुरू की गई।
24. फिर अमन की दुआएं माँगी गईं।
25. मीडिया के सामने रो- रो कर दिखाया गया!

"सबसे बेवकूफ हम (सेक्युलर हिन्दू )"
अत:भविष्य में हम भी सबसे धोखेबाज कौम से कुछ सीख लें और अपना अस्तित्व बचाएं।

-----------------------------------------------
आप पढ़ रहे हैं- "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." 16 जनवरी 
ये कॉलम दिनभर में तीन बार अपडेट होता है। अतः इसे पुनः देखें एवं अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। अपडेट्स के लिए कृपया हमारे ट्विटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari   
-----------------------------------------------

==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*== 
आंदोलन की आड़ में ऐसा क्यों ?
हुक्म देव नारायण राज्य सभा के पूर्व सांसद हैं. इनको श्रेष्ठ सांसद से सम्मानित भी किया गया. इनके सार्थक विचार व व्यवहार, राष्ट्रप्रेम प्रशंसनीय रही है. किसान आंदोलन की आड़ में पंजाब में तोड़े गए मोबाइल टॉवर पर इनके विचार समझने योग्य हैं. आप भी सुनें-

\

==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*== 
रामायण का एक प्रसंग-



==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*== 

-----------------------------------------------
कल का कॉलम पढ़ने हेतु - Link-
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-15-Jan-2021.html
-----------------------------------------------

==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*== 

और हम कब सक्रिय होंगे अपनी भावी पीढ़ियाँ के लिए ? 
कानपुर में एक शांति दूत ने कैफे रेस्टोरेंट खोला, जिसका नाम उसने अलीकैफे रखा और खाना पैक करके ले जाने के लिए उसने जो कैरी बैग बनाया उस पर भी उसने अली कैफे लिखवाया। उसके बाद मुसलमानों की भीड़ रेस्टोरेंट में जाकर क्या करती है वह आप देखिए-

इधर हमारे हिंदू देवी देवताओं के नाम पर नॉनवेज,बीड़ी सिगरेट तंबाकू से लेकर न जाने क्या-क्या बिकते रहे हैं। हम भी कब बनेंगे मजहबी लोगों की तरह असहिष्णु अपने देश धर्म सम्मान को बचाने ?
Comment- देश, धर्म व आने वाली हिन्दू पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए 100 जोश के साथ होश में सक्रिय व आक्रामक होने के अलावा अब कोई अन्य विकल्प नहीं है. बेशक हम किसी अन्य मजहब के लोगों व उनके विश्वास को चोट नहीं पहुंचाते, पर वैसा रवैया या व्यवहार (अपवाद को छोडकर) हम हिन्दुओं के साथ बीते एक हजार साल में कभी क्यों नहीं रहा ? ऐसा  हिन्दुओं को कब समझ आएगा ? हिन्दू के दिल-दिमाग से, व्यावहारिक रूप से ये स्वीकार करेंगे कि धर्म / मजहब के आधार पर ही 1947 में उनको भारत या India मिला। केवल कमाना, घर कार, संपत्ति बनाना और एक या भूलकर दो संतान पैदा करना और टैक्स भरते रहने से हमारे देश, धर्म, भावी पीढ़ियाँ तीनों पर खतरा बढ़ता जा रहा हैं. सबकुछ स्वयं हिन्दुओं के ऊपर है... रा.पाठक मो.6261868110    
==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==*==  

Coloum will be updated thrice everyday  

Your time is precious. There are too much news, repeated & useless in print and electronic media poured every hours. Therefore, we have started this coloum- आज के चुनिंदा पोस्ट्स,  ट्वीट्स, कमेंट्स...
This coloum (Every day's) will be updated three times in a day.To get updates for nationalist, useful posts, comments & tweets, please join our whatsapp or Follow our official Twitter.

✔ हमारा यह कॉलम आज के चुनिंदा पोस्ट्स,  ट्वीट्स, कमेंट्स... प्रत्येक दिन में तीन बार अपडेट किया जाएगा। ✔ राष्ट्रवादी, उपयोगी पोस्ट, कमेंट व ट्वीट्स के अपडेट पाने हेतु कृपया हमारे वाट्सएप को ज्वाइन करें या ट्वीटर पर फॉलो करें-

उपयोगी लेख, राष्ट्रवादी व मौलिक पोस्ट एवं चुनिंदा पोस्ट के हमारे वाट्सएप लिंक से जुडे-  

ट्वीटर लिंक- www.twitter.com/DharmNagari

No comments