आज 3 जनवरी रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"




(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
ड्राईरन के साथ देश टीकाकरण को तैयार। बस डीसीजीआई की हरी झंडी का इंतजार, दैनिक जागरण की पहली खबर है। हिंदुस्‍तान लिखता है- पहले स्‍वदेशी कोरोना टीके को मंजूरी का रास्‍ता साफ, आखिरी मुहर आज संभव। अमर उजाला की सुर्खी है- विशेषज्ञ समिति ने भेजी सिफारिश, औषधि महानियंत्रक (DCGI) की हरी झंडी आज संभव। रविवार, 3 जनवरी सुबह स्वीकृति मिल गई. पूरा पढ़ें ☟ Link- 
www.dharmnagari.com/ 

------------------------------------------------
कोरोना वैक्सीन की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा-
    "हम अपने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स का फिर से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में असाधारण काम किया है। उन्होंने बहुत से लोगों का जीवन बचाया है। इसके लिए हम हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।" 
    "हम भारतीय को गर्व होगा, कि जिन 2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की स्वीकृति दी गई है, वो भारत में बनी है। ये हमारे वैज्ञानिकों की शोध के प्रति उत्सुकता को दिखाता है। ये आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने वाला है।"
------------------------------------------------

राजस्‍थान पत्रिका के पहले पन्‍ने की खबर है- ओडिशा के संबलपुर में आईआईएम परिसर की नीव रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आह्वान किया- 'लोकल टू ग्‍लोबल', नए समाधान खोजने की है आवश्‍यकता। वहीं, हिंदुस्‍तान ने लिखा है- पीएम मोदी ने कहा कृषि सुधारों से र्स्‍टाटअप के राहें खुल रहीं। 

सर्वेक्षण शीर्षक से पंजाब केसरी की सुर्खी है- विश्‍व नेताओं में मोदी नम्‍बर वन, मोदी की लोकप्रियता निर्विवाद। पत्र ने केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बयान भी दिया है- 'देश के लिए सब कुछ देश ही सब कुछ'।

राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- मुम्‍बई हमले का मास्‍टर माइंड लखवी पाकिस्‍तान में गिरफ्तार। अमर उजाला के अनुसार लश्‍करे तैयबा का सरगना लखवी 2015 से जमानत पर बाहर था। प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने अरुणाचल में सीमा का जायजा लिया, दैनिक ट्रिब्‍यून में है।

बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में शक्तिभोग फूड के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी दैनिक जागरण की सुर्खी है। सुप्रीम कोर्ट ने किया स्‍पष्‍ट, तीन तलाक में आरोपी की अग्रिम जमानत पर रोक नहीं दैनिक ट्रिब्‍यून के पहले पन्‍ने पर है।

अमर उजाला लिखता है- डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम लांच, 17 लाख से सवा दो करोड़ तक के फ्लैट।
बारिश, बर्फबारी और कोहरे की चपेट में उत्‍तर भारत, जनसत्‍ता की सुर्खी है। रोहित शर्मा सहित पांच भारतीय खिलाड़ी क्‍वारेंटीन, अमर उजाला के बॉक्‍स में है।
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय, हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
विशेष- पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (3 Jan ) Sunday 2021-

The dry run of the Covid-19 Vaccine for a massive inoculation drive is the story that dominates headlines in most of the dailies this morning. "India conducts covid vaccination drill" leads the Statesman. "Expert panel gives nod to Covaxin for restricted use" writes Hindustan Times.

In some positive news the Pioneer informs that "Delhi's daily Covid count lowest in over seven months". The Sunday Express quotes Prime Minister Narendra Modi as saying "Time to build MNCs, spread India influence in world". While the Business Line quoting him writes "Innovation, integrity, inclusion will help build 'Atmanirbhar Bharat'".

"US Congress slams China's LAC hostility" reports Sunday Times. "Mumbai attack mastermind Lakhvi arrested in Pakistan" leads the Sunday Tribune. The Asian Age reports that "Sourav Ganguly has angioplasty after a mild heart attack".

And finally, The Hindu under the caption "Thanking the saviours" carries a photograph of a helicopter showering flower petal on doctors and healthcare personnel of ESI Hospital in Coimbatore. The flower Tribute was a part of the "Coimbatore Vizha" celebrations.


------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 



------------------------------------------------

No comments