#Vaccine : पुणे से निकली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच

पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
पूरी दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम आज (12 जनवरी) से पूरे देश में आरंभ हो रहा है। पुणे से निकली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की\ कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। सम्प्रति, देश में कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' की स्वीकृति मिली है, जबकि 4 अभी प्रक्रिया में है। यहां हम आपको राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हर अपडेट बता रहे हैं।

दिल्ली के इन अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन-
1- लोक नायक हॉस्पिटल 2- सेंट स्टीफन्स 3-जीबी पंत 4- बीएल कपूर 5-सर गंगाराम 6-लालबहादुर शास्त्री 7-मैक्स पटपड़गंज 8- धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिएलिटी 9- नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल 10- RML 11- कलावती सरन 12- बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल 13-संजय गांधी हॉस्पिटल 14- राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल 15- GTB हॉस्पटल 16- राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी 17- शांति मुकुंद 18- मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी 20- सफदरजंग 21- AIIMS 22- मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल 23- विमहंस 24- होली फैमिली 25- इंद्रप्रस्थ अपोलो 26-महाराजा अग्रसेन 27-DDU 28- माता चन्नन देवी हॉस्पिटल
----------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 
----------------------------

89 वैक्सिनेशन सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन-
दिल्ली सरकार अनुसार, राजधानी में 89 अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इनमें 40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल हैं। वहीं, देशभर में करीब 5000 सेंटर होंगे जहां हेल्थवर्कर्स को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। 

सर्वाधिक 12 वैक्सीनेशन सेंटर्स वेस्ट दिल्ली में हैं, जबकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सिर्फ दो सेंटर्स हैं। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, सेंट्रल दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली में 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं। साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में 9-9 सेंटर्स हैं। शाहदरा में 8, नई दिल्ली में 7, ईस्ट दिल्ली में 6 और नॉर्थ दिल्ली में 5 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर (बाद में हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ?) अथवा अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक जुड़ सकते हैं कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही रहेगा)।




No comments