NIA : राजनयिकों के सामान की आड़ में तस्‍करी के मामले आरोप-पत्र दायर

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने केरल में राजनयिकों के सामान की आड़ में चौदह करोड़ 82 लाख रु मूल्‍य के 30 किलो सोने की तस्‍करी के मामले में 20 लोगों के खिलाफ कोच्चि की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दायर किया है। 

तिरुवनंतपुरम निवासी सारिथ पी.एस. और मुख्‍य आरोपी स्‍वप्‍ना प्रभा सुरेश सहित सभी आरोपियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून-यू.ए.पी.ए. के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुरेश और सारिथ दोनों संयुक्‍त अरब अमारात के वाणिज्यिक दूतावास के पूर्व कर्मचारी हैं और सोना तस्‍करी के लिए वे राजनयिक माध्‍यम से अपने पूर्व संबंधों का इस्‍तेमाल करते थे। 

त्रिवेंद्रम अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्‍क आयुक्‍त कार्यालय, कोच्चि द्वारा तीस किलो सोना जब्‍त किये जाने के बाद एन.आई.ए. ने दस जुलाई 2020 को तस्‍करी के मामले में सारिथ, स्‍वप्‍ना, फैसल फरीद, संदीप नायर और अन्‍य आरापियों के खिलाफ यू.ए.पी.ए. अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। एन.आई.ए. ने ग्‍यारह जुलाई 2020 को आरोपी सुरेश और संदीप को बंगलुरू से गिरफ्तार किया था।

No comments