... अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !

#आज_के_ट्वीट्स : 23 जनवरी 

एक भारतीय बहू को उसके अधिकार से क्यों किया वंचित ? 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
पराक्रम दिवस की महिमा वो जानते हैं, जो पराक्रमी होते हैं। पराक्रम शब्द का उपयोग करने के लिए कलेजे का मजबूत होना बहुत जरूरी है। चूंकि, पराक्रम दिवस नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति दिवस के रूप में है, उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के समय जो पराक्रम दिखाया था, अपनी सेना, अपना झंडा, अपना रेडियो स्टेशन और भारत की आजादी का संकल्प दुनिया के कई देशों में सुभाषचंद्र बोस के भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान वर्चस्व रहा।

उस सुभाष चंद्र बोष की उपेक्षा इस देश ने आधे सदी से ज्यादा समय तक किया है। उनकी पत्नी, जो कि वास्तविक भारतीय बहू होने की अधिकारी थी, उसका हक रखती थी, उनको जीवन-पर्यन्त उस अधिकार से, उस हक से ही वंचित नहीं रखा, बल्कि उनके पति नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्मभूमि के भी दर्शन नहीं करने दिया गया। वीजा ही नहीं दिया गया उन्हें, क्योंकि अगर वह भारत में आ जाती, तो भारत की जनता उन्हें सिर-माथे बैठालती। इससे बहुतों की राजनीतिक दुकान और नेतागिरी बंद हो जाती।

इस कुत्सित कुप्रयास की भरसक निन्दा होना चाहिए। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, ये नारा वही दे सकता था, जिसके अन्दर देश को वास्तव में आजाद, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर देखने का पराक्रम हो। बलिदान देने की बात कहना और स्वयं बलिदान के लिए तत्पर होना, ये सुभाष बाबू के रोम-रोम में बसा था। ये जज्बा आज अगर सुभाष बाबू होते और इसकी कमी का अनुभव करते, तो निश्चित ही लज्जित होते। उन्होंने जिस भारत की कल्पना की थी, वह एक शक्तिशाली, साधन संपन्न और सुखी देश और शिक्षित देश की कल्पना थी, जिसका युवा देश-प्रेम से ओतप्रोत होता।

अपने जीवन-काल में नेताजी स्वयं घटिया राजनीति के शिकार हुए, लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा। आज उनकी स्मृति दिवस पर उन्हें हमारा विनम्र प्रणाम। -अनुराधा त्रिवेदी, सलाहकार  संपादक - धर्म नगरी DN News 
-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
-----------------------------------------------



नेताजी के कुछ दुर्लभ चित्र  #साभार सोशल_मीडिया  

नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल  
कौन थी एमिली शेंकल ?
एमिली शेंकल एक ऑस्ट्रियाई महिला थीं, जिनसे नेताजी 1934 में वियना में मिले थे. नेताजी का स्वास्थ्य बहुत खराब था, तब वो इसी शर्त पर बर्मा की जेल से छोड़े गए थे, कि वो भारत छोड़ कर चले जाएंगे. उसके बाद नेताजी ने वियना का रुख किया था।
नेताजी तब एक किताब लिख रहे थे- ‘द इंडियन स्ट्रगल’. एमिली शेंकल अंग्रेजी की अच्छी जानकार होने के अलावा टाइपिंग भी बहुत अच्छे से कर लेती थीं
 इस कारण नेताजी ने उन्हें किताब लिखने के लिए सहायक बना लिया काम करते-करते दोनों ने एक दूसरे को अच्छी तरह जाना और उनका विवाह हो गया नवंबर 1942 में एमिली शेंकल ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रखा अनिता
अनिता कुछ महीने की ही थीं, जब नेताजी वापस भारत आ गए कुछ साल बाद एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) में उनके बाकी परिवार को बरसों बाद पता चला नेताजी के विवाह और बच्ची के बारे में एमिली और नेताजी के जीवन के बारे में कुछ न्यूज रिपोर्टस इंटरनेट पर हैं

#Social_Media में प्रतिक्रिया...

One who contributed immensely to our getting Freedom yet never fully got his due recognition from durbari historians. We the people know he was unique & special son of Bharat Mata & we owe him eternal gratitude #NetajiSubhasChandraBose @DharmNagari 
-
Went to Netaji Bhawan in Kolkata to pay tributes to the brave Subhas Bose. 
He undertook numerous measures for the development of Kolkata. #ParakramDivas -@narendramodi (PM #India Tweet at 6:33 PM · Jan 23, 2021)


-

-
Tributes to Netaji Subhash Chandra Bose Ji on his birth anniversary. A great patriot and iconic hero of our freedom struggle whose war cry, “Tum mujhe khoon do, main tumhe aazadi dunga” still reverberates in our ears. He continues to inspire us all. Flag of India #NetajiSubhasChandraBose -@PathakMedia 
-
Gandhi & Nehru agreed with a British Govt to hand over #NetajiSubhasChandraBose , if he landed in India post independence.
Nehru also accepted British Condition of NOT honouring Real Freedom Fighters, instead promote Non Violent British stooges as true freedom fighter -@rishibagree




-
#पत्थर क्या माटी पर मढ़ता कभी कहीं क्या दोष कोई?
दूजे #देश में सेना गढ़ दे, बचा न ऐसा कहीं अब #बोस कोई।
#धरतीपुत्र -@Rdx132
-

-
@Skitsuhposter
-
This 23 January let us remember Netaji Subhash Chandra Bose and the party that he founded - Forward Block, a Left Front party.
Let us become a communist like Netaji Subhash Chandra Bose, and join Forward Block party. -@arrivedYAY
-
"It does not matter who among us will live to see India free. It is enough that India shall be free & that we shall give our all to make her free"-#SubhashChandraBose 

Humble tributes on birth anniversary of an extraordinary leader & an icon of indomitable spirit.
#पराक्रम_दिवस
-
Show me a single document where British say they fear Gandhi or Congress and leaving India because of them ? But they feared Netaji from 1921 till 45 so much so that in 41 ordered his assisination to MI agent in Cairo & Istanbul
He is the Librator of SE Asia,not only India -@ProfKapilKumar (Former Professor of History & Director ,Centre for Freedom Struggle & Diaspora Studies,IGNOU, India. Chief Historian for 4 Museums at Red Fort, Nationalist)
-
-
ये देश का दुर्भाग्य ही समझना  की नेताजी जैसे शक्तिशाली PM से वंचित होगया देश ओर एक कमजोर नेहरू गाँधी की नासमझी से PM की कुर्सी पर बैठे गये जिसका देश को बहुत ही नुकसान हुवा: (कश्मीर, POK पर पाकिस्तान का कब्ज़ा,चाइना का अक्षयी चीनका कब्ज़ा,UNO मे china का प्रवेश नेहरू की वजह से. -@Rajgopa72498753
-
देश का दुर्भाग्य है कि नेहर जैसा चापलुस नाकारा, अयास आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री बना
जिसकी नाकामी चीख रही है
कश्मीर समस्या
चीन से हार
G 20 देश के निमंत्रण को नकारना
तिब्बत चीन के कब्जे में जाना
भारत के जमीन चाइना के कब्जे में 
हिन्दुओ के आस्था कैलाश पर्वत चाइना के कब्जे में -@Prakash24241885-
-
काश ऐसा हो जाता तो शायद भारत की currency पर भगतसिंह और उन बलीदानियो के फोटो होते और ना ही देश के टुकड़े हुये होते। एक व्यक्ति (गांधी) की गलती के कारण आज पूरा संसार परेशान है पाकिस्तान को लेकर। -@SP_7222
-
1943 के अखंड स्वतंत्र भारत के प्रधान मंत्री नेताजी को शत कोटि नमन। ब्रिटिशर्स, नेहरू, गाँधी और कम्युनिस्टॉ ने नेताजीको इतिहास से मिटा दिया । 1945 मे वह गायव नहीं हुए बल्कि गायब किये गए। नहीं तो आजादी के समय 1947 मे नेहरू ने अंग्रेज़ों को अंडरटेकिंग नहीं दी होती। -@ChandKehsav 
-
Netaji was the real force behind attaining independence. Nehru and his gang alongwith Gandhi did everything purposely to get him out of the scene.
Netaji stands to be the real hero.
Salutes to Netaji. -@SurrindePandit
-
भारत सरकार से मेरी बिनती है की भारतीय नोट पर भी सहीद सुभाष चंद्र बॉस ओर भगत सिंह जैसे महान बलिदानी करी क्रन्तिकारी का चित्र होना चाहिए। -@BishalL09119929

-
-
At Kolkata’s National Library, a unique tribute is being paid to Netaji Subhas Bose on #ParakramDivas, through beautiful art. -@PMOIndia



-
Words narrated by hounrable Vice President of India Venkaiah Naidu remembering Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary.
-
In 56 years @narendramodi became the second PM to visit Kolkata to pay tribute to Netaji on his birth anniversary!
Surely, made a difference!
#Facts #MamtaBanerjeeKoJaiShriRam


-
-
...The Coloum is being updated 

------------------------------------------------
बिजनेस पार्टनर बनें- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक होंBusiness Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Netaji - Parakram Diwas #ParakramDivas 

A grateful nation is remembering the great freedom fighter Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary today. It was on this day in 1897, that Neta Ji was born in Cuttack, Odisha. The day is being celebrated as Parakram Diwas. The year long celebrations to commemorate the 125th birth anniversary year of Netaji Subhas Chandra Bose has also started from today. 

Government has decided to celebrate the birthday of Netaji Subhas Chandra Bose as 'Parakram Diwas' on 23rd January every year. PM Narendra Modi will preside over the inaugural event of the celebrations being held at Kolkata. Union Culture Ministry has planned a number of activities and projects for this year-long commemoration. A High Level Committee, headed by the Prime Minister, has been constituted to commemorate the 125th birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose in a befitting manner. 

The Ministry of Education proposed to establish five chairs on Netaji in five Indian Universities, organize online lectures and webinars on the teachings of Netaji. The National Film Development Corporation under Ministry of Information and Broadcasting will organize a short-film competition on - How to fulfil Netaji’s dreams for India.

Railways Ministry has renamed Howrah-Kalka Mail as Netaji Express. It is one of the oldest trains of Indian Railways.During freedom struggle, the great freedom fighter Netaji at one occasion highlighted the importance of unity among the countrymen to end the British Rule.

No comments