हरियाणा में 17 जिलों में इंटरनेट सर्विस पर रोक...


SMS सर्विस पर लगा बैन बढ़ा

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है.

हरियाणा की खट्टर सरकार ने 
रविवार को वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2G/ 3G/ 4G/ CDMA/ GPRS), एसएमएस सर्विस ( 2G/ 3G/ 4G/ CDMA/ GPRS), एसएमएस सर्विस (केवल बल्क एसएमएस) और सभी डोंगल सर्विस आदि पर लगे बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक ये सेवाएं बंद रहेंगी.

इन जिलों में बंद हैं सेवाएं-
जिन जगहों पर ये सेवाएं बंद रहेंगी उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. उल्लेखनीय है, कि इससे पहले हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी.

No comments