आज 13 जनवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


कानून रुका, समिति बनी फिर भी किसान नहीं माने

शिवांगी 27 एनओसी कोर्स के अंतर्गत पायलट के पद पर भारतीय नौसेना में 2 दिंसबर 2019 को ज्वाइन किया  था। (फाइल फोटो)

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
तीनों कृषि कानूनों पर उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा लगाई गई रोक जनसत्‍ता समेत सभी समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- कानून रुका, समिति बनी फिर भी किसान नहीं माने।

अमर उजाला ने सर्वे संतु निरामया: शीर्षक से लिखा है- देश के विभिन्‍न शहरों में पहुंची कोविड टीके की पहली खेप। जनसत्‍ता ने बताया है- टीके पहुंचाने में जुटी वायुसेना और विमानन कंपनियां। पूजा करने के बाद रवाना की गई टीकों की खेप। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- सरकार ने कहा- टीका बहुत कारगर, नहीं होना चाहिए शक।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- चीन ने कोरोना की दूसरी लहर के खतरे की आशंका के मद्देनजर कल 50 लाख की आबादी वाले शहर लैंगफेंग में कड़ा लॉकडाउन लगाया। हाल की में हेबई प्रांत के एक बड़े शहर में भी लगाया था लॉकडाउन। चीन और पाकिस्‍तान की सांठगांठ वास्‍तविक खतरा- सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के इस बयान को दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा सेना प्रमुख के हवाले से लिखता है- भारतीय फौज चीन, पाकिस्‍तान से एक साथ निपटने में सक्षम। 

हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- वायुसेना और नौसेना के बाद अब थलसेना में भी महिलाएं पायलट बनेंगी
राष्‍ट्रीय सहारा के आर्थिक पन्‍ने में समाचार है- इस साल ज्‍यादा लोगों ने दाखिल किया रिटर्न। इनमें कंपनियों और अन्‍य कारोबारी इकाईयों की संख्‍या ज्‍यादा। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- आयकर विभाग की वेबसाइट पर बेनामी सम्‍पत्ति की शिकायत के लिए ई पोर्टल शुरू, कोई भी व्‍यक्ति टैक्‍स चोरी या विदेश में अघोषित सम्‍पत्ति से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन कर सकता है। 

दैनिक जागरण ने बताया है कि आई आई टी कानपुर के विशेषज्ञ ने ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे पांच से पन्‍द्रह मिनट के भीतर पता चल जाएगा कि बच्‍चा ऑटिजम से पीडि़त है या नहीं। अमर उजाला ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के खिलाफ संसद के निचले सदन में महाभियोग पर आज मतदान होने की खबर दी है। 

-----------------------------------------------
बिजनेस पार्टनर बनने का अवसर- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हम हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थकों को बिजनेस पार्टनर बना रहे हैं. आप भी Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करें और न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य लाभ लें. संपर्क करें- 6261868110, 9752404020 या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com   
-----------------------------------------------

Newspapers Head lines (13 Jan) Wednesday 2021-

Most dailies lead with the news of the Supreme Court staying the farm laws. "SC stays new farm laws, forms 4-member panel", healines Business Standard. SC stays 3 farm laws for fruitful parleys, writes The Pioneer.

"India's biggest vaccine rollout begins as SII ships 55 lakh doses", reads the headline in The Times of India. "Vaccines hit the road, over 50 lakh doses are shipped across India" writes Indian Express. Covishield delivery begins, 13 cities receive first batch reports The Tribune. The Hindu quotes the Health Secretary as clarifying that recipients do not have the option to select between the 2 vaccines.

Don't drop your guard as vaccine acts 14 days after 2nd dose, says the Centre, reports The Pioneer.
India's Covid-19 vaccines cheapest in the world, writes The Hindu Business Line. India logs 12,584 new cases, lowest in seven months reports The Statesman. Cold to worsen over next 4 days warns The Tribune.

And finally, in some good news for wildlife enthusiasts, the Aravalis in Gurgaon and Faridabad harbour a rich variety of mammals - Leopards, hyenas and Jackals amongst them, reports The Times of India.
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? अथवा अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक जुड़ सकते हैं कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही रहेगा)।


"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 

 

 

No comments