आज 15 जनवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


किसान आंदोलन : आज फिर वार्ता  

दोनों पक्ष बोले खुले मन से वार्ता को तैयार


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
प्रधानमंत्री द्वारा कल से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु करने की खबरें अलग-अलग शीर्षक से अख़बारों में हैं। हिन्‍दुस्‍तान की पहली खबर है- देश तैयार, कल से वायरस पर वार। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- मंगल टीका कल से पहले दिन तीन लाख स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- टीकाकरण से पहले पस्‍त पड़ा कोरोना, तेजी से घट रहे हैं सक्रिय केस।

किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 
नौवें चक्र (दौर) की बातचीत शुरू हो रही है. क्या निकलेगा हल ? सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी पर विवाद के बीच आज किसान आंदोलन के 51वें दिन हो रही बैठक को लेकर आशा जताई जा रही है, कि इस बैठक से कुछ समाधान निकलेगा ! हालांकि, किसान संगठन अभी भी तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।

फिर वार्ता होने पर अमर उजाला लिखता है- दोनों पक्ष बोले खुले मन से वार्ता को तैयार। व्‍हाट्सएप की नई उपयोक्‍ता नीति की समीक्षा कर रही है सरकार- जनसत्‍ता में समाचार है। दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है- निजता नीति में बदलाव की समीक्षा व्‍हाट्सएप से जल्‍द सफाई मांग सकती है सरकार।

प्‍ले स्‍टोर से हटे सैकड़ो एप, शीर्षक से नवभारत टाइम्‍स लिखता है- चुटकियों में लोन देने वाले कई एप्‍स को गुगल ने प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया है। 
केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो द्वारा अपने ही अफसरों पर छापे मारने की खबर दैनिक जागरण सहित सभी अख़बारों में हैं। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- कि बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कम्‍पनियों से कथित तौर पर रिशवत लेने के आरोप में ये छापे मारे गए।

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में निवर्तमान राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के खिलाफ महाभियोग पारित होने पर अमर उजाला ने लिखा है- अमरीकी संसद में हिंसा के आरोपों पर निचले सदन में हुई कार्रवाई। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- अब सीनेट में लिखा जाएगा ट्रम्‍प का भविष्‍य। Link- (
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरुद्ध निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पारित, अब...)-  http://www.dharmnagari.com/2021/01/America-us-lower-house-voted-against-donald-trump-on-impeachment.html

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्रौद्योगिकी शहर है बेंगलुरु, इस खबर को राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रमुख से देते हुए लिखा है- वर्ष 2016 से इसका ये दर्जा बरकरार है। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार, लंदन की अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार और निवेश एजेंसी रिपोर्ट में बतया गया है कि बढ़ते निवेश की वजह से बेंगलुरु नम्‍बर वन पर है।

जन-औषधि केन्‍द्रों पर इस वर्ष रिकॉर्ड बिक्री के समाचार को राष्‍ट्रीय सहारा ने अर्थ जगत पृष्‍ठ पर देते हुए लिखा है- पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज हुई 60 प्रतिशत वृद्धि। इसी 
समाचार पत्र में खबर है- कौशल विकास योजना का तीसरा चरण आज से। हमें जाना है तेजस से बहुत आगे, शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में स्‍वदेशी विमानों की खरीद एक प्रसंशनीय कदम है। 

मकर संक्राति पर ठंड के तेवर तीखे शीर्षक से दैनिक भास्‍कर लिखता है- शिमला, मसूरी से ज्‍यादा ठंडी दिल्‍ली। नवभारत टाइम्‍स ने अंधेरी सर्द रातों जैसा दिन शीर्षक से लिखा है- दिल्‍ली, एन.सी.आर. में कल का पहला पहर घने कोहने में लिपटा रहा। पत्र लिखता है- दो डिग्री पर ठिठुरी दिल्‍ली, 22 साल में सबसे ठंडी मकर संक्राति।


------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? अथवा अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक जुड़ सकते हैं कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही रहेगा)।
-----------------------------------------------

Newspapers Head lines (15 Jan) Friday 2021-

All the dailies have covered the vaccine roll out story on their front page today as the Prime Minister launches the drive tomorrow. "Capital's 8100 warriors will take jabs on V-Day", writes Hindustan Times. The Pioneer adds, "Exercise, enough sleep must for efficacy according to experts."

"Post Jabs, India may get back on its feet in second half of 2021"reports The Economic Times. Another headline in the same paper writes, "Google removes 30 digital lending apps from its store" acting against fintech loan apps that flouted RBI rules.

A front page headline in The Tribune writes, "Women help desks at Gurugram police stations" aiming to cater to women complaints. "Ban on sale, storage of poultry lifted in Delhi as test for Bird flu negative"is a headline in all the dailies including The Pioneer.
Under fire over its recent policy s, The Statesman quotes What's App saying, "Open to queries from Government on privacy policy ".

And Finally, A front page story in The Times of India reports, "20 month -old donor, declared brain dead, saves 3 lives" by donate her Heart, Liver and both kidneys.


-----------------------------------------------
बिजनेस पार्टनर बनने का अवसर- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हम हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थकों को बिजनेस पार्टनर बना रहे हैं. आप भी Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करें और न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य लाभ लें. संपर्क करें- 6261868110, 9752404020 या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com   
-----------------------------------------------


No comments