(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
टीकाकरण आज के प्रमुख समाचार दैनिक पत्रों में बड़ी खबर है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- हमारे टीके सबसे सुरक्षित, देश में दो दिन में दो लाख 24 हजार से अधिक लोगों को लगे टीके, इनमें केवल दशमलव दो प्रतिशत में दिखे मामूली साइडइफेक्ट। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है- पहले दिन टीकाकरण में भारत दुनिया में अव्वल। नवभारत टाइम्स का कहना है- टीका लगने के बाद केवल तीन लोगों को देना पड़ा इलाज। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन के हवाले से हिंदुस्तान लिखता है- जून तक 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण, अग्रिम मोर्चे पर तैनात सभी लोगों को फरवरी तक टीका लगेगा।
नए कृषि कानूनों पर सरकार और कुछ किसान संगठनों के बीच गतिरोध पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय सहारा लिखता है- कानूनों का विकल्प दें किसान, कल की वार्ता में छोड़े हठधर्मिता। उधर जनसत्ता का कहना है- कृषि कानूनों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की पहली बैठक कल। कृषि कानूनों से जुड़ी याचिकाओं और किसान प्रदर्शन पर सर्वोच्च न्यायालय आज करेगा सुनवाई।
दैनिक जागरण में समाचार है- चीन को चुनौती देकर अमरीका ने तिब्बत पर बनाया कानून। टीपीएसए अधिनियम बनाकर तिब्बत में चीन के उत्पीड़न को रोकने की शुरुआत की। राजस्थान पत्रिका की बड़ी खबर है- चीन का इंस्टेंट लोन वायरस हमारी बैंकिंग साइबर सुरक्षा में सेंध, कोरोना काल में फैला तुरंत कर्ज का जाल। चीन की ऐप आधारित कंपनियों की घुसपैठ।
उधर अमर उजाला की सुर्खी है- साइबर ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, 14 गिरफ्तार, मिनटों में खाता खोलकर लाखों रुपए जमा करते और सेकेंडों में निकाल लेते थे।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)। -----------------------------------------------
पहले दिन दुनिया में सर्वाधिक टीकाकरण का बना रिकॉर्डस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन 2,07,229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह विश्वभर के तमाम देश तमाम देशों की तुलना में काफी अधिक है. भारत ने पहले दिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी अधिक वैक्सीन लगाई. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन (17 जनवरी) को 17,072 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. देश में अब तक 2,24,301 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई.
यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी और संयुक्त सचिव मंदीप भंडारी ने बताया, वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन केवल छह राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु में ही वैक्सीनेश सेशन का आयोजन किया गया. 17 जनवरी, 2021 को आंध्र प्रदेश में 308, अरुणाचल प्रदेश में 14, कर्नाटक में 64, केरल में 1, मणिपुर में 1 और तमिलनाडु में 165 सेशन आयोजित किए गए. देशभर में कुल 553 सेशन आयोजित किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन 207229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह विश्वभर के तमाम देशों की तुलना में काफी अधिक है. भारत ने पहले दिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी अधिक वैक्सीन लगाई. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अबतक अमूमन, बुखार, सिरदर्द और जी मिचलने जैसे लक्षण ही सामने आए हैं. देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कुल 447 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन को अस्पताल ले जाने की जरूरत सामने आई है. इनमें से एक को दिल्ली के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एक अन्य शख्स को भी दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एक शख्स ऋषिकेश एम्स में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है.
-----------------------------------------------
Newspapers Head lines (18 Jan) Monday 2021-
A smooth start to the Covid vaccination drive is the top mentioned headline in all the dailies today. Hindustan Times reports, "India vaccinates 220 thousand over two days of drive." The paper adds "India had the highest day 1 vaccination number in the world." The Times of India observes, "Though fear, logistics pose early-day challenges, Government expects footfall to rise ."
Hailing India as the 'pharmacy of the world 'the British Prime Minister Invites Modi to attend G-7 summit in June, writes The Asian Age. The Tribune mentions how a community station started by an Army Officer in Kashmir brings entertainment and acts as a platform for locals to air their grievances under the headline "Radio Raabta brings cheer to troubled south Kashmir."
The upcoming budget may unveil faster resolution of disputes over Direct taxes observes The Economic Times under the headline, "Budget may offer New Direct Tax Dispute Resolution Framework. Renowned Indian classical musician "Ustad Ghulam Mustafa Khan passes away" writes The Statesman.
And Finally, "Biden ropes in 20 Indian-Americans, 17 in key White House positions "notes The Hindu, a record for the small community that constitutes only one percent of America's population .
-----------------------------------------------
पढ़ें - "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..."
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html
-----------------------------------------------
कल का कॉलम- आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स... का Link-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-17-Jan-2021.html
-----------------------------------------------
16 जनवरी का कॉलम पढ़ने हेतु - Link-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html
-----------------------------------------------
15 जनवरी का कॉलम पढ़ने हेतु - Link-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-15-Jan-2021.html
-----------------------------------------------
Post a Comment