आज 19 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


"टीके से नहीं होगी किसी की मौत"
एम्‍स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में आशंकाओं पर राष्‍ट्रीय सहारा ने एम्‍स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के इस बयान को दिया है- टीके से नहीं होगी किसी की मौत। वहीं दैनिक जागरण की सुर्खी है देश में गति पकड़ रहा कोरोना टीकाकरण अभियान। अबतक करीब चार लाख लाभार्थियों को दी जा चुकी है वैक्‍सीन।

राजधानी में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्‍कूल फिर खुलने को नवभारत टाइम्‍स सहित कई अखबारों ने प्रमुखता दी है। मास्‍क, सेनि‍टाइजर, डिस्‍टेंसिंग, फूल.... दिल्‍ली में खुले स्‍कूल। हिदुस्‍तान के अनुसार, दस महीने बाद स्‍कूलों में लौटी रौनक। गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्‍तावित ट्रैक्‍टर रैली पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर उच्‍चतम न्‍यायालय की टिप्‍पणी भी समाचार पत्रों के मुख्‍य पृष्‍ठ पर है। सुप्रीम कोर्ट के हवाले से अमर उजाला ने लिखा है कि रैली कानून-व्‍यवस्‍था का मामला, पुलिस करे फैसला। मामले की अगली सुनवाई बीस तारीख को।

व्‍हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्‍ली हाई कोर्ट की टिप्‍पणी हरिभूमि सहित कई समाचार पत्रों ने दी है। व्‍हाट्सएप को नोटिस जारी करने से इंकार करते हुए न्‍यायालय ने कहा कि यह प्राईवेट एप, यदि आप की नि‍जता प्रभावित होती है तो कर दीजिए डिलीट।

गणतंत्र दिवस परेड पर दिखेगी रफाल की रोमांचक कलाबाजी। इसे देते हुए जनसत्‍ता ने लिखा है कि फ्लाईपास्‍ट का समापन इस लड़ाकू विमान के करतब से होगा। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है गणतंत्र दिवस पर पहली बार महिला फाइटर पाइलट हिस्‍सा लेंगी। लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भावना होंगी झांकी का हिस्‍सा।

आईआईटी भिलाई के छात्र आनंद पंचभाई की सक्‍सेस स्‍टोरी को दैनिक भास्‍कर ने देते हुए लिखा है। सरकार से मिली ग्रांट को अवसर में बदलते हुए पंचभाई ने बनाई स्‍टार्टअप कंपनी। यह कंपनी मलेरिया, कैंसर जैसी बीमारियों को एआई तकनीक से करती है आइडेंट‍िफाई।


-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
-----------------------------------------------

डरें मत, वैक्सीन आपको मारेगी नहीं : एम्स निदेशक  
कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर लोगों में कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं. इस बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को भरोसा दिया कि वैक्सीन से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ और पहले दो दिनों के टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के 447 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकांश तो मामूली साइड इफेक्ट थे, जबकि तीन रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

रिएक्शन साधारण दवाई से भी हो सकता है-
वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट और एलर्जी पर चर्चा करते हुए डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मामूली साइड इफेक्ट से हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप कोई भी दवाई लेते हैं, तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और ऐसा रिएक्शन क्रोसिन, पैरासिटामोल जैसी साधारण दवाई से भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका कोई ऐसा साइड-इफेक्ट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप मौत हो जाए

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इसके साधारण साइड इफेक्ट में शरीर में दर्द, जहां टीका लगा है, वहां पर हल्का दर्द और हल्का बुखार हो सकता है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अगर गंभीर साइड इफेक्ट की बात करें तो शरीर पर चकत्ते निकल सकते हैं, मगर साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये साइड इफेक्ट 10 प्रतिशत से भी कम लोगों को होते हैं

बिना झिझक वैक्सीन लेनी चाहिए, अगर...
डॉ. गुलेरिया ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा, अगर अगर हमें को कोविड संक्रमण से बाहर निकलना है, मौत की दर को कम करना है, अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लानी है, तो हमें बिना झिझक वैक्सीन लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में हमें स्कूल शुरू करने हैं, जिंदगी को साधारण करना है तो सभी को आगे आकर कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे और तभी देश पहले की तरह पटरी पर लौट पाएगा

16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में टीकाकरण अभियान शुरू करने के कुछ ही क्षणों के बाद डॉ. गुलेरिया को भी वैक्सीन दी गई थी. एम्स के निदेशक ने वैक्सीन लगवाने के बाद सोमवार को अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, “वैक्सीन का मुझ पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है और मैं पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहा हूं
-----------------------------------------------

Newspapers Head lines (19 Jan) Tuesday 2021-

"Covaxin company warns people with medical conditions not to take jab" leads The Times of India. "Covaxin not to be used in cases of allergy, fever, poor immunity" writes The Hindu. On the farm protests, Hindustan Times states "Supreme Court refuses to step in on Republic Day tractor rally".

"China builds new Arunachal village" reports The Asian Age adding "Hamlet just across LAC has 101 homes. Government says 'constant watch' is on." "Mamata back to where it started: will fight polls from Nandigram" notes The Indian Express.

"Prime Minister Narendra Modi Somnath Temple Trust Chief" informs The Tribune. "FIR registered in UP against Tandav director; Amazon head" writes The Statesman

And finally, Rafale to feature in Republic Day parade. Well, The Pioneer reports that the Rafale will culminate the flypast by carrying out the 'Vertical Charlie' formation.
----------------------------------------------
आज का कॉलम- "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." का Link- 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

No comments