आज 2 जनवरी शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

हल्के घरों का गिफ्ट, पी.एम. बोले टूट रहा था सपना...
PM ने रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
आज के समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह राज्यों में कम आय वालों को सस्ते घर का उपहार देने की योजना शुरू करने का समाचार सभी अखबारों में प्रमुखता से है। नव भारत टाइम्स की सुर्खी है - हल्के घरों का गिफ्ट, पी.एम. बोले टूट रहा था सपना, बिना ईंट-गारे के बनेंगे मकान। खिलौने जैसे जोड़े जाएंगे ब्लॉक। हिन्दुस्तान के अनुसार मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में बनेंगे घर। पत्र के अनुसार जर्मनी, अमरीका, फिनलैंड और न्यूजीलैंड की तकनीक से बने घर सस्ते, मजबूत और भूकम्प रोधी होंगे। पूरा समाचार पढ़ें- Link 
PM Modi ने रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव-
http://www.dharmnagari.com/2021/01/PM-Modi-lays-foundation-of-light-house-projects-know-everything-about-it.html

राष्ट्रीय सहारा लिखता है- इस योजना के तहत हर शहर में एक हजार आवासों का होगा निर्माण। दैनिक जागरण का शीर्षक है- सपनों को साकार करने अभी तो सूरज उगा है। राजस्थान पत्रिका का कहना है- नए साल के पहले दिन उम्मीदों का उजाला। पी.एम. मोदी ने रखी हल्के घरों की योजना की नींव।

अमर उजाला ने (खुशखबरी शीर्षक से) लिखा है- नए साल पर देश को मिला पहला कोरोना टीका, आज टीकाकरण का पूर्वाभ्यास। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की सिफारिश। जनसत्ता की सुर्खी है- कोविशील्ड को, विशेषज्ञ समिति की हरी झंडी। टीके के बेरोकटोक आयात-निर्यात की इजाज़त।

दैनिक जागरण के अनुसार- दिसम्बर में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह। राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है- जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड एक दशमलव एक-पांच लाख करोड़ के पार। पत्र के अनुसार नए साल में अर्थव्यवस्था के लिए आई खुशखबरी। 

हिन्दुस्तान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बयान देते हुए लिखा है- वार्ता से अच्छे नतीजों की उम्मीद। दैनिक जागरण लिखता है- कृषि कानूनों के समर्थन में उतरे शिक्षाविद, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, 850 लोग शामिल।

पंजाब केसरी ने नए साल में नई भूमिका शीर्षक से लिखा है- संयुक्त राष्ट्र का अस्थाई सदस्य बना भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत ने पाकिस्तान से दर्ज कराया कड़ा विरोध, जनसत्ता ने दिया है। वीर अर्जुन के अनुसार, उत्तर भारत में हांड़ कंपाने वाली ठंड।

नये साल की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कविता- ‘अभी तो सूरज उगा है’ नये साल के आगमन पर देशावासियों को शुभकामनाएंदेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार एक कविता भी साझा की, जिसके माध्यम से उन्होंने अंधेरों और मुश्किलों को पीछे छोड़ कर नये संकल्पों व नयी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। देशवासियों को समर्पित इस कविता का शीर्षक है ‘‘अभी तो सूरज उगा है’’। 

उल्लेखनीय है, कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा । कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया तो कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की और देशवासियों को नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री की यह कविता नागरिकों को सरकार से जुड़ने और सुशासन के लिए योगदान देने का अवसर प्रदान करने वाले डिजिटल मंच ‘‘माई गॉव’’ की ओर से ट्वीटर पर साझा की गयी। 

कविता का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में कहा गया, ‘‘नये साल के पहले दिन की शुरुआत हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित तथा मंत्रमुग्ध व प्रोत्साहित कर देने वाले गीत ‘अभी तो सूरज उगा है’ से करते हैं।’’ मोदी ने कई लोगों की नए साल की शुभकामनाओं का जवाब भी दिया, जिनमें पार्श्व गायिका महान लता मंगेशकर भी शामिल हैं। एक ट्वीट के जवाब में, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सुशासन की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखेगा, नए साल में संपूर्ण देश के लोग इससे लाभान्वित होंगे। इससे पहले एक कार्यक्रम में, उन्होंने मंत्रालयों के महत्त्व पर जोर दिया और कहा कि वे सुस्त ढांचे न हों, बल्कि स्टार्टअप की तरह फिट रहें। इससे पहले, मोदी ने नये वर्ष के आगमन पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। 
उन्होंने ट्वीट किया- ‘‘आप सभी को वर्ष 2021 की बधाई। यह साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उम्मीद और कल्याण की भावना प्रबल हो।’’

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय, हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
विशेष- पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (2 Jan ) Saturday 2021-

Beginning the new year on an optimistic note most newspapers have headlined their front pages with the promising news of the clearance of the Covishield vaccine for India. "Happy Vaccine Year", exults Hindustan Times. "Happy New Year: Expert Panel clears Oxford vaccine for India", reports Times of India. Economic Times reports" New Year, New hope: SEC Okays SII Vaccine".

The economic recovery gaining ground has also been highlighted prominently by the newspapers. Business Standard reports, "GST mop-up at record High-surges to rupees 1.5 trillion in December".  Economic Times adds "Economists see strong GDP Rebound in 2021- calendar year growth pegged at 7.7-9.2 percent; business sentiment may remain uneven".

Times of India reports on its front page that the Army has created a human rights cell headed by a Major General for "Greater transparency and probity", in its functioning in areas like Jammu and Kashmir and the northeast.

And finally, the Financial Express informs "Microsofts says "Solar Winds" hackers accessed its source code", which is the underlying set of instructions that run a piece of software or operating system.


------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 

------------------------------------------------

No comments