आज 22 जनवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


आधी दुनिया चाह रही मेड इन इंडिया वैक्‍सीन
- दुनिया के 92 देशों ने वैक्‍सीन के लिए भारत से संपर्क किया


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच आज होने वाली बैठक पर जनसत्‍ता सहित सभी समाचार पत्रों में है। अमर उजाला के अनुसार अहम वार्ता से पहले गृहमंत्री अमित शाह से मिले कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- उच्‍चतम न्‍यायालय की ओर से गठित समिति नेकल से किसान संगठनों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की।

कोविड टीकाकरण पर राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- दूसरे चरण में 50 साल या उससेअधिक के सभी जनप्रतिनिधियों को भी टीका लगाया जाएगा। इस चरण में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्रियों की बारी। दैनिक जागरण लिखता है- आधी दुनिया चाह रही मेड इन इंडिया वैक्‍सीन। दुनिया के 92 देशों ने वैक्‍सीन के लिए भारत से संपर्क किया। देश को कोरोना का पहला टीका कोविशील्‍ड देने वाले सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे संयंत्र में आग लगने की खबर

राजस्‍थान पत्रिका सहित कई अखबारों में है। नवभारत टाइम्‍स ने इंस्‍टीट्यूटके सीईओ के हवाले से लिखा है - वैक्‍सीन के उत्‍पादन पर असर नहीं। हिन्‍दुस्‍तान ने रिकॉर्ड शीर्षकसे लिखा है- सेंसेक्‍स पहली बार 50 हजार पार। निफ्टी 14 हजार 753 अंक के नए शिखर पर।पत्र ने विशेषज्ञों का आंकलन प्रकाशित किया है- दस साल में एक लाख का आंकड़ा छू सकताहै सेंसेक्‍स। अमर उजाला ने बताया है- निवेशकों ने दस महीने में 94 लाख 65हजार करोड़ रुपए कमाए।

दैनिक भास्‍कर का शीर्षक है- भारत और फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने दुश्‍मन के इलाके में घुसने का अभ्‍यास किया। जोधपुर में अभ्‍यास के दौरान पाकिस्‍तानी सीमा तक गरजे रफाल-सुखोई। पत्र की एक अन्‍य खबर है- केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा कमांडो यूनिट में महिलाओं की भर्तीकी तैयारी।

राष्‍ट्रीय सहारा कीसुर्खी है- अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालते ही पलटी ट्रंप की अहम नीतियां। दैनिक जागरण ने लिखा है- बाइडन ने संसद भेजा इमीग्रेशन बिल, लाखों भारतीयोंको होगा लाभ। ग्रीन कार्ड के लिए कोटा सिस्‍टम खत्‍म करने का भी प्रस्‍ताव।
-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
-----------------------------------------------

भारत में निर्मित टीकों के नगण्य साइड इफेक्ट 
दुनिया के 92 देशों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए भारत से संपर्क किया है। इससे वैक्सीन हब के रूप में भारत की साख और मजबूत हुई है। पिछले शनिवार को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद भारत में निर्मित टीकों के नगण्य साइड इफेक्ट देखे गए हैं। इसे देखते हुए दुनिया के कई देशों की रूचि बढ़ी है। 

मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया-
डोमिनिकन रिपब्लिक के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूरी विनम्रता के साथ मैं आपसे वैक्सीन भेजने का अनुरोध करता हूं, ताकि हम अपने लोगों को महामारी से सुरक्षित कर सकें। वहां के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन भेजने का अनुरोध कर चुके हैं। इस बीच, बोलीविया की सरकार ने 50 लाख डोज कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के साथ करार किया है। भारत सरकार सद्भावना के तौर पर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार समेत कई पड़ोसी देशों को वैक्सीन भेज भी रही है।

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें कोविशील्ड का विकास ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका ने किया है। इसका उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है। कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है और इसका निर्माण भारत बायोटेक ने आइसीएमआर के साथ मिलकर किया है।

बांग्लादेश और नेपाल भी पहुंची भारत की वैक्सीन-
महामारी से निपटने के लिए दोनों मित्र देशों को वैक्सीन की ये खुराकें मुफ्त दी गई हैं। भारत जल्द ही म्यांमार और सेशेल्स को भी वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। उम्मीद है कि म्यांमार के लिए शुक्रवार को कोविशील्ड की 15 लाख खुराक भेजी जाएंगी। इससे पहले बुधवार को वैक्सीन की डेढ़ लाख खुराक भूटान को और एक लाख खुराक मालदीव को भेजी गई थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नेपाल ने भारतीय वैक्सीन सबसे पहले पाई। हम पड़ोसियों की मदद सबसे पहले कर रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बांग्लादेश के साथ वैक्सीन मैत्री को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। भारत ने घोषणा की थी कि वह अपने पड़ोसी देशों भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को बहुत जल्द वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस में वैक्सीन की आपूर्ति तब की जाएगी जब वहां की नियामक संस्थाएं भारतीय वैक्सीन को स्वीकृति प्रदान कर देंगी।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------


Newspapers Head lines (22 Jan) Friday 2021-

Most newspapers today carry varied news item on the vaccination front. "Elected representatives above 50 years to get covid jabs in next round" writes The Statesman.

"PM, CMs, MPs, MLAs to get Covid jab in 2nd phase" writes the Pioneer. Hiccups to be fixed, "Vaccine recipients may get time, place options" writes the Times of India

"Five killed in Serum Institute fire, Covishield production unaffected" informs The Indian Express. On Day 1 "Biden plans Covid strategy, masks a must for travel" writes the Asian Age.

In Cricket Newspapers also take note of the return of the triumphant 'Team India' the Pioneer headline leads, "Red carpet welcome for Rahane" And finally, with the sensex making a stunning comeback and investor wealth doubling up.. "Sensex kisses 50K" is the headline in The Business Standard.

-----------------------------------------------
पढ़ें-
"काश ! उस रात केवल 1% लोग आत्मरक्षार्थ हथियार उठा लेते...  Link- 

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

No comments