आज 23 जनवरी शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने संजीवनी ले जाते हनुमानजी का चित्र ट्वीट किया 

- मोदी को किया धन्यवाद, भारत से भेजी कोविड टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील सरकार को मिल गई
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
अमर उजाला की सुर्खी है - पड़ोसी देशों को मुफ्त टीके भेजने पर अमरीका ने की भारत की तारीफ। कहा, भारत दुनिया का सच्‍चा दोस्‍त, कोरोना से लड़ाई में कर रहा मदद। ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने संजीवनी ले जाते हनुमानजी की तस्‍वीर ट्वीट कर लिखा धन्‍यवाद भारत।

हिन्‍दुस्‍तान एक सर्वेक्षण के हवाले से लिखता है - दुनिया में सबसे ज्‍यादा 80 फीसदी भारतीय कोविड टीका लगवाने के इच्‍छुक। राजस्‍थान पत्रिका का कहना है - भारत बायोटेक की स्‍वदेशी कोवैक्‍सीन के पहले चरण का परीक्षण प्रतिष्ठित मेडिकल जनरल लैंसेट की समीक्षा में पास।

दैनिक भास्‍कर की टिप्‍पणी है कोरोना कवच में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शीर्ष पर, पंजाब और दिल्‍ली पिछड़े।
"टीकाकरण के सात दिन" शीर्षक से पत्र लिखता है- भारत सबसे ज्‍यादा टीके लगाने वाला दुनिया का आठवां देश। एक करोड़ में से 12 लाख 97 हजार से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीके लगाए गए।

राष्‍ट्रीय सहारा का कहना है - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टीका लगवा चुके वाराणसी के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों से किया संवाद। भय मिटाने की कोशिश की। जनसत्‍ता की सुर्खी है - कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव पर भिड़े दिग्‍गज नेता। पार्टी कार्य समिति की बैठक में अध्‍यक्ष पद का चुनाव कराने की तारीख घोषित करने को लेकर कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं की कलह सामने आई।
-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
-----------------------------------------------
पढ़ें-
फरवरी के अंत में जारी होगी कुंभ मेले की अधिसूचना !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Haridwar-Kumbh-Uttarakhand-Govt-will-seek-guidance-from-Central-Govt.html
-----------------------------------------------

"O Brasil sente-se honrado em ter um grande..." : Jair M. Bolsonaro


कोरोना वैक्सीन को जरुरतमंद देशों तक पहुंचाने को लेकर अमेरिका ने भारत की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल को फ्री कोरोना वैक्सीन भेजी गई है, पड़ोस प्रथम नीति के अंतर्गत भारत ने बुधवार को पड़ोसी देशों को वैक्सीन भेजना आरम्भ किया है।

वहीं, भारत से भेजी गई कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील सरकार को मिल गई हैं, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए ब्राजील को एक महान भागीदार होने का सम्मान मिला है। भारत से ब्राजील को टीके के निर्यात में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।

इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना जारी रखेंगे।’’
अपने ट्वीट के साथ बोल्सनारो ने भारत की वैक्सीन भेजने वाली सहायता की तुलना भगवान हनुमान की एक पौराणिक फोटो शेयर की। वास्तव में, हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण के अनुसार जब मेघनाद द्वारा वार करने पर लक्ष्मण मूर्छित होकर मरणासन्न हो गए थे, उनके जीवन बचाने के लिए रामभक्त हनुमान संजीवनी बूटी की तलाशते हुए पूरा पहाड़ ही ले आए थे।  ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि ‘एस्ट्राजेनेका’ और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके शुक्रवार को साओ पाउलो पहुंच गए। इन्हें रियो डी जिनेरियो भेजा जाएगा, जहां ब्राजील का सरकारी ‘फायक्राज इंस्टीट्यूट’ है।
फायक्राज द्वारा टीकों का उत्पादन और वितरण किया जाएगा। 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

Newspapers Head lines (23 Jan) Saturday 2021-

Most dailies have reported on inconclusive Centre-farmer talks. "Rethink, it's best offer : Government to farmers", writes The Tribune. No further concessions to offer, government tells protesting farmers is the headline in The Hindu.

PM seeks to dispel vaccine hesitancy in interaction with health workers reports Hindustan Times. "Faced pressure but went by scientists on vaccines: PM bid to dispel doubts" headlines The Indian Express. The Tribune reports that the fire in SII has caused a loss of 1,000 crore rupees.

"Amid efficacy row, Covaxin gets thumbs-up from Lancet" headlines The Times of India.
"Congress to elect party chief by June" is the headline in The Statesman.
Biden respects successful ties with India, says White House, writes Hindustan Times. Kamala further cements the importance of US-India ties, says a top White House official, reports The Asian Age.

The Tribune pays tributes to singer, Narendra Chanchal, who died yesterday. "Chalo bulawa aaya hai" singer Narendra no more, writes The Pioneer.
----------------------------------------------

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते... का Link- 

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

No comments