आज 24 जनवरी रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


10 लाख CRPF के जवान अधिकारी सपरिवार 50 लाख लोग 
देश के 24 हजार अस्‍पताल करा सकेंगे उपचार 
पराक्रम दिवस समारोह कोलकाता में ऐसे बैठे PM मोदी, CM ममता बनर्जी 
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोलकता के विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जंयती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में संबोधन को सभी समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है। अमर उजाला लिखता है- एलएसी से एलओसी तक सशक्त भारत का अवतार देख रही पूरी दुनिया। दैनिक जागरण ने इस खबर को अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- पीएम बोले जहां से भी संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश हुई दिया गया जवाब। वीर-अर्जुन के शब्द है- आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य से जन-जन जुड़ा। पंजाब केसरी की सुर्खी है - भारत का शक्तिशाली अवतार।

भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने की हीरक जयंती के आखिरी 75 सप्ताह की उल्टी गिनती के, फरवरी से शुरू होने को दैनिक भास्कर ने अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- 2022 तक प्रतिव्यक्ति जीडीपी 57 प्रतिशत बढ़ाने की सरकारी तैयारी। अमृत महोत्सव से देश के 75 करोड़ लोगों को जोड़ने की योजना। 11 प्रमुख क्षेत्रों की थीम पर होंगे कार्यक्रम।

आज भारत और चीन के बीच कोर-कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता होने को जनसत्ता ने सुर्खी दी है - वार्ता में लिखित समझौते पर जोर देगा भारत। भारत का जोर अप्रैल की स्थिति बहाल करने पर। भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान और अनेक देशों को टीके भेंट करने पर राष्ट्रीय सहारा ने इसे अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- निःशुल्क टीके देने पर भारत का बजा दुनिया में डंका। अमरीका ने की सराहना, सच्चा मित्र बताया। जनसत्ता लिखता है- कोरोना से लड़ाई में सहयोग पर मोदी को शुक्रिया कहा डब्ल्यूएचओ ने।

कल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का समाचार हरिभूमि सहित कई अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है। अमर उजाला ने इस खबर को अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है - संस्कृति, सभ्यता और शौर्य की दिखी झलक। जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठण्ड बढ़ने की संभावना पर राजस्थान पत्रिका ने अपनी सुर्खी दी है- कश्मीर चिल्लई कलां का जोर, मैदानों में बढ़ेगी ठिठुरन।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------


28 लाख केंद्रीय सशस्‍त्र बल व उनके परिवारों हेतु योजना 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल (23 जनवरी) गुवाहाटी में लगभग 28 लाख केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्‍मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ किया। यह योजना उन राज्‍यों में शुरू की गई है जहां आयुष्‍मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना लागू है।

"इसके अंतर्गत लगभग-लगभग 10 लाख सीएपीएफ के जवान और अधिकारी 50 लाख के आसपास कुल मिलाकर उनके परिवार और परिजन ये 50 लाख लोगों को कहीं पर भी देश के अंदर 24 हजार अस्‍पताल के अंदर आप सिर्फ कार्ड लेकर उनको स्‍वेप करकर आप अपने परिजनों  का इलाज करा सकते हैं।"

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा बलों और उनके परिवार के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए सरकार ने उनके लिए आयुष्‍मान भारत सीएपीएफ योजना की शुरूआत की है। उन्‍होंने कहा कि कैशलेस आयुष्‍मान भारत योजना ने लोगों की जि़ंदगी में बदलाव आया है।

"सभी सीएपीएफ के कर्मचारियों को और उनके परिवारजनों को एक हेल्‍प कार्ड भी दिया जायेगा और हर साल सीएपीएफ के कर्मचारियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण होगा और हर तीसरें साल उनके सभी परिजनों के स्‍वास्‍थ्‍य की भी हम चिंता करने वाले है और आपका हेल्‍पकार्ड कहीं पर भी लेकर जाओगे तो आपके हेल्‍थ के बारे में जितनी भी जानकारियां है वो सीधी अस्‍पताल के कंप्‍यूटर में डाउनलोड हो जायेगी।"

गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे सुरक्षाकर्मी अपने परिवारों के साथ एक साल में कम से कम एक सौ दिन गुजार सकें। उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्रालय सुरक्षाबलों की कार्य स्थिति बेहतर बनाने के उपाय कर रहा है।

Newspapers Head lines (24 Jan) Sunday 2021-

Prime Minister Narendra Modi paying tributes to Subhash Chandra Bose is one of the stories that dominates headlines this morning. "PM pays tributes to Netaji ahead of Bengal elections" leads Hindustan Times. The Pioneer quoting the Prime Minister writes "India becoming what Netaji envisioned". "BJP Trinamul fight to claim legacy of Netaji" writes the Asian Age.

"Indian, Chinese military commanders are back at the LAC talks table today" leads the Sunday Express adding "meeting scheduled after word from Beijing amidst extended winter deployment on both sides".

"BSF unearths tunnel used by Pak to send in terrorists to India" reports Hindustan Times.
"Senate to begin Trump impeachment trial on 8 February" informs the Sunday Statesman.

And finally, the Iconic TV anchor Larry King dies at 87. Well, the Asian Age reports that Larry King, the suspenders sporting every man whose broadcast interviews with world leaders, movie stars and ordinary Joes helped define American conversation for a half-century died on Saturday.
------------------------------------------------

गंगा का जल पीने लायक है अथवा नहीं। यदि पीने लायक नहीं है तो...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Whether-ganga-water-is-worth-drinking-or-not-high-court-asked-in-ganga-yamuna-pollution-case-www.dharmnagari.com-23-Jan-2021.html
-
आज पुत्रदा एकादशी व्रत, विधि, महत्व-  पूरा पढ़ें (Link)- 
(पुत्रदा एकादशी आज : संतान प्राप्ति, संतान से जुड़ी समस्यााएं होती है दूर)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Paush-Putrada-Ekadashi-Aaj-24-January-Sunday-ko.html
-
आज रविवार (24 जनवरी) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-24-January-Sunday-Ka-Rashifal-Bhavishya-phal-Tips.html
------------------------------------------------

पार्टनर बननें का अवसर- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक होंBusiness Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 

पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  
-----------------------------------------------
फरवरी के अंत में जारी होगी कुंभ मेले की अधिसूचना !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Haridwar-Kumbh-Uttarakhand-Govt-will-seek-guidance-from-Central-Govt.html
-
"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
-
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
-----------------------------------------------

No comments