आज 25 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


नये स्वरूप में गणतंत्र दिवस समारोह

गणतंत्र दिवस, राजपथ, दिल्ली (फाइल फोटो)

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
प्रधानमंत्री की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का समाचारसभी समाचार पत्रों में है। दैनिक जागरण लिखता है-मोदी बोले, भारत को सशक्त बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें नागरिक। पत्र के अनुसार नये स्वरूप में गणतंत्र दिवस समारोह, अतिथि चयन के जरिए पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई संकेत दिए। दैनिक ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- अफवाहों के नेटवर्क को हराएं युवा। अमर उजाला के अनुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, देश की बेटी को सलाम, गरिमापूर्ण जिंदगी व अवसर सुनिश्चित करें। पत्र के अनुसार लड़कियों को सशक्त बनाने में काम करने वालों का दिन।

किसान आंदोलन पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बयान पर अमर उजाला की सुर्खी है- कोई अदृश्य ताकत है, जो नहीं चाहती हल। अमर उजाला के अनुसार- असम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, कांग्रेस और बदरुद्दीन घुसपैठियों के लिए खोल देंगे दरवाजे। अगर भाजपा सत्ता में आई तो गोली, आंदोलन और बाढ़ से मुक्ति।

भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 9वें दौर की वार्ता का समाचार हिन्दुस्तान ने दो टूक शीर्षक से लिखा है-चीन एल.ए.सी. पर मई से पहले की स्थिति बहाल करे। जनसत्ता की सुर्खी है- सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे भारत-चीन। पत्र के अनुसार वार्ता में सैनिकों को पीछे हटाने के फॉर्मूले पर व्यापक चर्चा।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

नवभारत टाइम्स के अनुसार भारत में छह दिन में 10 लाख लोगों को कोविड का टीका, अमरीका-ब्रिटेन पीछे। हिन्दुस्तान कामयाबी शीर्षक से लिखता है-पहले चरण में अब तक देश में 16 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। नवभारत टाइम्स के अनुसार, हरिद्वार कुम्भ मेले के लिए केन्द्र ने जारी की गाइडलाइंस, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही कुम्भ में एंट्री, टीका ले चुके कर्मचारी ही कर सकेंगे ड्यूटी।

दैनिक भास्कर ने खास खबर में लिखा है-राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड में हुई अनूठी पहल, छह घंटे के लिए सीएम बनीं सृष्टि, अफसरों को जर्जर पुल के लिए चेताया और विपक्ष का भी डटकर किया सामना। दैनिक जागरण लिखता है-उत्तर प्रदेश में अब प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग। पत्र के अनुसार योगी सरकार का हर मंडल मुख्यालय पर अभ्युदय नाम से निशुल्क कोचिंग शुरू करने का निर्णय।

मौसम की मार शीर्षक से जनसत्ता का कहना है- बारिश-बर्फबारी से उत्तर भारत में लौटी सर्दी। पत्र के अनुसार उत्तरी राज्यों में आज और गिरेगा तापमान, कई इलाकों में चलेगी शीतलहर।

Newspapers Head lines (25 Jan) Monday 2021-

Marching on its humanitarian course of facilitating vaccination, "India offers jabs to diplomates, families" inform the Asian Age. As demand for Covid Jabs rises...."Tata in talks to launch Moderna Vaccine in India." informs the Economic Times.

Precautionary measures continue....."Certified health report must to attend Kumbh." people above 65, kids below 10 years, pregnant women not allowed to visit Haridwar, reports the Pioneer. In an attempt to ease tensions in Ladakh, "India, China hold talks on LAC row" writes the Hindustan Times.

Amid a debate over the privacy policy offered by WhatsApp, "Pakistan-backed terror groups switch to new messaging apps," writes the Statesman. Taking note of the far reaching effects of the victory at Brisbane, the Financial Express, under the caption writes, 'Rising stock' "Young guns from Gabba win on brands radar."

And finally, "After strides in social welfare, Lathur village hands over baton to all--woman Panchayat." states the Indian Express.

------------------------------------------------

गंगा का जल पीने लायक है अथवा नहीं। यदि पीने लायक नहीं है तो...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Whether-ganga-water-is-worth-drinking-or-not-high-court-asked-in-ganga-yamuna-pollution-case-www.dharmnagari.com-23-Jan-2021.html
-
------------------------------------------------

पार्टनर बननें का अवसर- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर 10 से 40 हजार या अधिक का सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 

पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर,  कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें  

No comments