आज 29 जनवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


संसद का बजट सत्र आज से, आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
किसानों की ट्रैक्‍टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की खबरें सभी समाचार पत्रों में हैं। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है दो और संगठनों ने की अलग होने की घोषणा। पंजाब केसरी ने केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अस्‍पताल में पुलिस कर्मियों से मुलाकात के समाचार को प्रमुखता से दिया है।

संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने को भी 
समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- कि विपक्षी दलों ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्‍कार करने की घोषणा की है।हिन्‍दुस्‍तान ने सुखद शीर्षक से लिखा है- 97 प्रतिशत लोगों ने कोरोना को हराया। पत्र लिखता 25 लाख लोगों का हो चुका है टीकाकरण। जनसत्‍ता ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन के हवाले से लिखा है- सात दिन से 146 जिलों में एक भी मामला नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का दावोस संवाद में ये कहना कि कोविड-19 के दो टीके उपलब्‍ध कराने के बाद देश जल्‍द ही कई और टीके दुनिया को उपलब्‍ध कराएगा- राष्‍ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है। प्रधानमंत्री का एन.सी.सी. कार्यक्रम में यह कहना कि वायरस से लेकर सीमा की चुनौती से निपटने तक में सक्षम है भारत- को अमर उजाला ने प्रमुखता से दिया है।

दैनिक जागरण ने उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना के 71 साल शीर्षक से लिखा है कि नागरिकों को न्‍याय देने के लिए हमेशा और हर स्थिति में खुले रहे दरवाजे। पत्र लिखता है- 28 जनवरी, 1950 को सुप्रीम कोर्ट की पीठ पहली बार बैठी थी।

शीतलहर ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ा- लिखता है हिन्‍दुस्‍तान। पत्र के अनुसार इस बार चार महीने के बाद भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल नहीं है। राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- श्रीनगर में फ्लाइट रद्द होने की समस्‍या से मिलेगी निजात। पत्र के अनुसार, आधुनिक तकनीक से, कम दृश्‍यता में भी परिचालन सम्‍भव होगा और लोग बर्फबारी के हसीन दौर में भी कश्‍मीर की वादियों का लुत्‍फ उठा सकेंगे।

राजस्‍थान पत्रिका की खबर है- देश का बढ़ा रहे दुनिया में नाम। विश्‍व भर की कई नामचीन कम्‍पनियों के सी.ई.ओ. या राजनेता की भूमिका में छाए हुए हैं भारतवंशी। पत्र लिखता है कि राजनीति, अर्थशास्‍त्र, आई.टी., स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में इनके हुनर का हौसला बुलंद।

Hailing India's progress in tackling the Covid 19 pandemic Hindustan Times quotes the Prime Minister speaking at the World Economic Forum asserting " Many more made in India Covid vaccines soon " to support othercountries at scale.

A front page headline in The Times of India writes "Crack down on farm protests" as the UP government orders the camping farmers to evict. The paper adds, " Power, Water supply to stir site cut off."

"External Affairs Minister outlines eight principles to mend strained ties with China" is a front page headline in The Tribune. "At 446 tonnes, gold demand in 2020 dips to lowest in 25 years" writes The Hindu Business Line. With the idea to give more money in people's hands, " Exemptions list in new tax regime may get longer" observes The Indian express.

And finally, "Regular International flights likely from summer" notes The Economic Times as a substantial number of people will get vaccinated in three to four months across the globe.

------------------------------------------------ 

"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे पूंछे कि आपके सहयोग का क्या हुआ सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं एवं स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो सम्पर्क कर सकते हैं।वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
केवल प्रयागराज में है माघ मास में कल्पवास का विधान...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Kalpwas-in-Magh-Mela-begins-in-Prayagraj-Trivena-Sangam.html
"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
गंगा का जल पीने लायक है अथवा नहीं। यदि पीने लायक नहीं है तो...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Whether-ganga-water-is-worth-drinking-or-not-high-court-asked-in-ganga-yamuna-pollution-case-www.dharmnagari.com-23-Jan-2021.html 

No comments