आज 30 जनवरी शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


"अगले साल चीन से आगे रहेगी हमारी जीडीपी दर"


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण का समाचार सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से हैं। नव भारत टाइम्स लिखता है - सोच विचार कर बने हैं खेती कानून। हिन्दुस्तान के अनुसार राष्ट्रपति बोले कृषि कानूनों पर शीर्ष अदालत का फैसला मानेगी सरकार। जनसत्ता के अनुसार - श्री कोविंद ने कहा, लाल किले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार - राष्ट्रपति ने कहा, कृषि कानूनों से दस करोड़ किसान होंगे लाभान्वित।

राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- आर्थिक सर्वेक्षण ने प्रस्तुत की गुलाबी तस्वीर। अमर उजाला का शीर्षक है - निवेश, खपत और रोजगार से मिलेगी जी डी पी को रफ्तार। ई-एजूकेशन से शैक्षिक समानता की खाईं पाटने में मिलेगी मदद। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है - अगले साल चीन से आगे रहेगी हमारी जीडीपी दर। इस साल कोरोना ने दिए झटके लेकिन अब तेज रफ्तार से दुरुस्त होगी अर्थव्यवस्था।

राजस्थान पत्रिका ने बीटिंग द रिट्रीट की खबर सचित्र प्रकाशित करते हुए लिखा है- रंग बिरंगी रोशनी से नहाया एतिहसिक विजय चौक। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है - एलोपैथी और आर्युवेद के मिलन से शूगर का इलाज, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने खोजी बी जी आर - 34 की एंटी डायबिटिक क्षमता।

नव भारत टाइम्स के अनुसार- भारतीय सेना ने छिपे आतंकियों की लोकेशन पता लगाने के लिए तैयार किया माइक्रोकॉप्टर। पत्र के अनुसार - ये किसी भी बिल्डिंग में घुसकर आतंकी के बारे में सीधी जानकारी सौ मीटर दूर ऑपरेटर को दे सकता है। दैनिक भास्कर ने लिखा है- पाकिस्तानी बच्चे के लिए जुटा श्रीगंगा नगर, कोई मामा-मौसी बन कपड़े लाया तो किसी ने खिलाया खाना, नाम रखा गंगा सिंह। पाकिस्तानी परिवार की अस्पताल में आवभगत, एक दिन पहले हुआ था इस बच्चे का जन्म।

जनसत्ता ने मनमोहक शीर्षक से लिखा है - बंजर जमीन पर खिले हिमालय के दुर्लभ फूल। चमोली की मंडल घाटी में बिखरी घटा, उत्तराखंड में आर्किड की लगभग 238 प्रजातियां।

PM की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक में संसद के बजट सत्र में सरकार के विधायी कामकाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।  बैठक सुबह 11:50 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। केंद्र ने इस बैठक के लिए दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है।  

इस बार सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने के बाद आयोजित की जा रही है। कल (29 जनवरी) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ ही बजट सत्र आरम्भ हो गया। सामान्य तौर से, सर्वदलीय बैठक संसद सत्र शुरू होने से पहले ही होती रही है। कल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की और निचले सदन का कामकाज सुचारु तरीके से चलाने में सभी दलों का सहयोग मांगा। उधर, राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने भी कल उच्च सदन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोरोना संकट को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की बैठकें पांच-पांच घंटे की पारियों में हो रही हैं।

26 जनवरी को राष्‍ट्र ध्‍वज और गणतंत्र दिवस का अपमान दुर्भाग्‍यपूर्ण : राष्‍ट्रपति
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- हमारा संविधान अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के अधिकार के साथ नागरिकों से कायदे-कानूनों का निष्‍ठा से पालन करने की अपेक्षा रखता है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन कल दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में श्री कोविंद ने 26 जनवरी को राष्‍ट्र ध्‍वज के पमान और गणतंत्र दिवस के अपमान को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया।
राष्‍ट्रपति ने कहा-
"...मेरी सरकार ने लोकतंत्र में अभिव्‍यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण आंदोलनों का हमेशा सम्‍मान किया है। लेकिन पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्‍यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।

...संसद के पिछले सत्र में पारित तीनों कृषि कानूनों का उद्देश्‍य देश के किसानों को और ज्यादा अधिकार तथा शक्तियां प्रदान करना है। ...मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। ...इन कानूनों के माध्‍यम से कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों से 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों की दशा सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं।

आत्मनिर्भर भारत का हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर कृषि से और सशक्त होगा। इसी सोच के साथ सरकार ने बीते 6 वर्षों में बीज से लेकर बाज़ार तक हर व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास किया है, ताकि भारतीय कृषि आधुनिक भी बने और कृषि का विस्तार भी हो। इन्हीं प्रयासों के क्रम में मेरी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना एम एस पी देने का फैसला भी किया। मेरी सरकार आज न सिर्फ एम एस पी पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है, बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही है। मुझे खुशी है कि सरकार के इन प्रयासों को हमारे किसान अपने परिश्रम से और आगे बढ़ा रहे हैं। 

कोविड महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए उन्होंने कहा-
"...सरकार के समय पर उचित निर्णयों से लाखों लोगों की जान बचाने में मदद मिली है। जनता को महामारी से बचाने के साथ देश की अर्थव्‍यवस्‍था महामारी से हुए नुकसान से उबर रही है।

...एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी, दूसरी तरफ अनेक राज्‍यों में बाढ़, कभी अनेक राज्‍यों में भूकंप, तो कभी बड़े-बड़े साइक्‍लोन, टिड्डी दल के हमले से लेकर बर्ड फ्लू तक देशवासियों ने हर आपदा का डटकर सामना किया है। इसी काल में सीमा पर भी अप्रत्‍याशित तनाव बढ़ा। इतनी आपदाओं से इतने मोर्चों पर देश एक साथ लड़ा और हर कसौटी पर खरा उतरा। इस दौरान हम सब देशवासियों के अप्रतिम साहस, संयम, अनुशासन और सेवा भाव के भी साक्षी बने हैं। ... संकट की इस घड़ी में भारत ने दुनिया के कई देशों को कोरोना महामारी के लाखों टीके मुफ्त उपलब्‍ध कराकर मानवता के प्रति अपने दायित्‍वों का निर्वहन किया है।"

------------------------------------------------ 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- प्रयागराज माघ मेला, हरिद्वार कुम्भ में- वर्ष 2013 से आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे पूंछे कि आपके सहयोग का क्या हुआ सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं एवं स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो सम्पर्क कर सकते हैं।वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

All-party meeting today 
Prime Minister Narendra Modi will chair an all-party meeting today to put forth the government's legislative agenda for the Budget Session of Parliament. The meeting will start at 11:30 AM through video conferencing. The centre has invited all political parties from both the Houses to attend this meeting.

This time the customary all-party meeting is being held after the beginning of the session. The Budget Session began yesterday with President Ram Nath Kovind addressing the joint sitting of the both Houses.Usually such all-party meetings are held ahead of parliamentary sessions to ensure smooth functioning of both the Houses.

Lok Sabha Speaker Om Birla hosted an all party meeting of the floor leaders of various parties yesterday and sought their cooperation for smooth functioning of the Lower House. Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu has also called a meeting of leaders of all parties in the Upper House tomorrow.

Amid the corona virus pandemic, Rajya Sabha and Lok Sabha are meeting in shifts of five hours each to ensure distancing norms. While Rajya Sabha will meet in the morning, Lok Sabha will meet in the second half of the day.
------------------------------------------------

#KisanAndolan : Supreme Court-appointed panel

Supreme Court-appointed panel held talks with 17 farmer organisations over Centre's farm laws. Farmer unions from 11 States and Union Territories participated in the deliberations with the 3-member committee yesterday. The organisations from Andhra Pradesh, Gujarat, Jammu and Kashmir, Karnataka, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Tamil Nadu, Telangana, Uttarakhand and Uttar Pradesh gave their frank views and detailed suggestions on the farm laws. The committee comprises agricultural economnists Ashok Gulati and Dr Pramod Joshi, and Shethkari Sangathana President Anil Ghanwat.

The apex court had on January 12 set up the committee to give a report to the court on the farm laws following consultations with all stake holders. Supreme Court had also stayed the implementation of three farm laws.
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (31 Jan) Sunday 2021-

Most newspapers have highlighted the Prime Minister's offer on farm laws being put on hold, as still intact, on their front pages today. The Indian Express reports "PM at all-party meet: Offer to pause farm laws still on table, Agri Minister just phone Call away". The Hindustan Times adds "Offer to farmers stands: PM at all-party meeting".

The Sunday Pioneer informs "NIA, NSG probe blast near Israel embassy", The Indian Express notes in it's headline "Bomb used military grade explosive; Israel envoy says probing with India".
The Sunday Times reports on it's front page that a "Bill to ban private cryptocurrency is likely in Parliament session".

The Asian Age informs on it's front page "Delhi govt relaxes rules for passengers from UK - No institutional quarantine for Covid negative flyers". The Sunday Times reports that an "All-woman crew in Ladakh runs LPG plant that Army depends upon".
इसे भी पढ़ें-
बजट सत्र आज से, देश के इतिहास में पहली बार कागज-रहित बजट प्रस्तुत होगा, और...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Budget-session-of-parliament-begins-with-President-speech-today-29-January-2021.html
केवल प्रयागराज में है माघ मास में कल्पवास का विधान...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Kalpwas-in-Magh-Mela-begins-in-Prayagraj-Trivena-Sangam.html
"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
गंगा का जल पीने लायक है अथवा नहीं। यदि पीने लायक नहीं है तो...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Whether-ganga-water-is-worth-drinking-or-not-high-court-asked-in-ganga-yamuna-pollution-case-www.dharmnagari.com-23-Jan-2021.html 
------------------------------------------------

No comments