आज 6 जनवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक नया दृश्य 

नया संसद भवन, बनने के पश्चात ऐसा दिखेगा : धर्म नगरी 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
नये संसद भवन को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने की खबर सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- नये संसद भवन का रास्‍ता साफ। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की नई तस्‍वीर।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीककरण अभियान पर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव का बयान सरकार से मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा अभियान हिन्‍दुस्‍तान में पहला समाचार है। दैनिक भास्‍कर में समाचार है- संक्रांति से टीकाक्रांति। पत्र लिखता है- राज्‍यों की तैयारी पूरी, वैक्‍सीनेशन बूथ भी बने। राजस्‍थान पत्रिका ने कोरोना से जंग शीर्षक से लिखा है- दस दिन के भीतर टीकाकरण का उत्‍तरायण।

बर्ड फ्लू से संबंधित खबरें कई अखबारों में हैं। राजस्‍थान पत्रिका ने फ्लू की परवाज शीर्षक से लिखा है- गुजरात और हरियाणा ने पक्षियों के सैम्‍पल जांच के लिए भेजे हैं। तमिलनाडु में मुर्गियों, अंडों और अन्‍य सामग्रियों के आयात पर रोक लगा दी है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- बर्ड फ्लू पर केन्‍द्र ने किया आगाह। प्रधाानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के एक गैस ग्रिड की घोषणा का समाचार राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों में है। पत्र ने उनके इस बयान से को प्रमुखता से दिया है कि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राजमार्ग, रेलवे, मेट्रो, विमान, जल, डिजीटल और गैस सम्‍पर्क पर अभूतपूर्व काम कर रही है। 

संसद का सत्र 29 जनवरी से एक फरवरी को आम बजट, लिखता है जनसत्‍ता। सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पूरी तरह पालन राजस्‍थान पत्रिका की खबर है। दैनिक ट्रिब्‍यून कहता है- 29 जनवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र दो भागों में होगा। 

रेलवे द्वारा माल बुकिंग पोर्टल शुरू करने का समाचार हिन्‍दुस्‍तान के अर्थजगत पन्‍ने पर है। पत्र ने रेल मंत्री के इस बयान को भी दिया है कि लोग घर या ऑफिस से भी करा पायेंगे बुकिंग। टॉयकाथॉन से खिलौना क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनेगा भारत राष्‍ट्रीय सहारा में समाचार है। पत्र ने लिखा है- देश के 33 करोड़ छात्रों के अभिनव कौशल को परखने की कोशिश।

राजस्‍थान पत्रिका में समाचार है- अंतरिक्ष में जाने के लिए देसी स्‍टार्टअप की होड़। पत्र लिखता है- निजी क्षेत्र की एंट्री के बाद भारत ने कोई स्‍टार्टअप बना रहा उपग्रह तो कोई रॉकेट।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर के संचालन / कार्य सेवा में आप भी आर्थिक या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा। पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में 15 जनवरी 2020 से लग रहे माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (6 Jan ) Wednesday 2021-


From vaccination roll-out to another lockdown in UK, similar headlines dominate across dailies. "Vaccine rollout by Jan 13," writes The Tribune while The Hindu Business Line headlines, "First Covid vaccine shot may be less than 10 days away."

"Fresh lockdown in UK, Boris cancels India trip," writes Hindustan Times while The Pioneer reports, "Under 'strain', Boris cancels R-Day visit."

Papers have also noticed the apex court's clearance to the Central Vista project. The Hindu writes, "SC clears Centre's plan to build a three times bigger Parliament." The Indian Express headlines, "Central Vista gets Supreme Court's all-clear: 2-1 verdict says no infirmity."

The Pioneer also writes, "China tried to change status quo in Ladakh says Defence Ministry." "Budget session likely from Jan 29; may be held in 2 shifts," says The Asian Age.

And finally, The Times of India in an interesting story reports a study that says our ancestors were much advanced than we think. "Prehistoric India had anti-malaria system."

No comments