आज 7 जनवरी गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

लव जेहाद कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

(धर्म नगरी / DN News
) वाट्सएप- 6261868110 
उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में लव जेहाद कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार समाचार पत्रों में समाचार है। अमर उजाला की सुर्खी है- कानून पर रोक नहीं, सुनवाई को तैयार। किसान आंदोलन पर हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है उच्‍चतम न्‍यायालय में 11 जनवरी को मामले पर होगी सुनवाई।

हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- पूरे देश में टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास कल से। तीन लाख लोग हिस्‍सा लेंगे। जनसत्‍ता लिखता है- कल तक 41 जगहों पर पहुंचेगी टीके की खुराक। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन ने लोगों को कोविन नाम के किसी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने और उस पर सूचना साझा करने के खिलाफ सतर्क रहने को कहा। पत्र का कहना है- अमरीका और यूरोप में कोरोना संक्रमण की तबाही से नई मुश्किल, अमरीका में एक दिन में रिकॉर्ड 3 हजार 936 लोगों की मौत। ब्रिटेन में 60 हजार से ज्‍यादा नए मामले।

राजस्‍थान पत्रिका वैक्‍सीन वॉर शीर्षक से लिखता है- 4 हजार 165 अरब रुपए के सालाना बाजार पर कब्‍जे की होड। सीरम की कोविशीड वैक्‍सीन को भारत समेत चार देशों में मिल चुकी है मंजूरी। कोवैक्‍सीन को सिर्फ भारत में अनुमति, गरीब देशों में सबसे अधिक मांग।

नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- चीनी ऐप ने भारतीयों से ऐंठे हजारों करोड़ रुपए। चुटकियों में लोन बांटने वाले कई चीनी ऐप ने करीब 50 लाख भारतीयों को फंसाया। लोन के बहाने लाखों यूजर्स की निजी जानकारी भी ली गई। दैनिक जागरण लिखता है- अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने चीन से जुडे़ आठ ऐप से लेन देन पर लगाई रोक। ट्रंप ने भारत की कार्रवाई का दिया हवाला।

हिन्‍दुस्‍तान में समाचार है- पृथ्‍वी के घूमने की रफ्तार पिछले वर्ष जून से बढ़ी, अब 24 घंटे से दशमलव पांच मिली सेकंड कम समय में लगा रही है चक्‍कर। दैनिक भास्‍कर वॉटसएप की नई चाल शीर्षक से लिखता है- आपकी हर जानकारी फेसबुक, इंस्‍टाग्राम से शेयर करेगा, लोकेशन भी ट्रैक करेगा, आठ फरवरी तक शर्तें नहीं मानी तो एकाउंट बंद कर देगा।
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर के संचालन / कार्य सेवा में आप भी आर्थिक या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 (सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा। पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में 15 जनवरी 2020 से लग रहे माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (7 Jan) Thursday 2021-

Advisories issued after bird flu outbrake in 4 states, reports The Statesman. 12 bird flu epicenters in 5 States identified writes The Pioneer. Cook eggs and meat fully, government advises people on bird flu headlines The Asian Age.

"75 million Indians above 60 suffer from chronic disease" reads the top headline in The Times of India, quoting the largest study on the elderly, Longitudinal Ageing Study in India. US President Donald Trump's supporters storming the US Capitol makes front page news in The Indian Express and Hindustan Times.

The Indian Express notes the fallout of Covid in Kerala, which saw 8.4 lakh migrant workers back in the state from abroad with 5.5 lakh having lost their jobs.

And finally, "Using God's name to sell articles illegal" headlines The Hindu, quoting the Aurangabad bench of the Bombay High Court which was hearing a petition on the matter.
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें
 "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपके कहने (पूछने) पर आपके दिए आर्थिक सहयोग का हिसाब भी देते है हमें आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु करें। धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 


---

No comments