संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, प्रस्तुत करेंगी 'डिजिटल" बजट


... थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक

संसद भवन में अनुराग ठाकुर के साथ वित्त मंत्री सीतारमण

(धर्म नगरी / DN News) 
संसद में देश का आम बजट आज (एक फरवरी) को प्रस्तुत किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को "मेड इन इंडिया" टैब में लेकर पहुंच गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन संसद भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में मोदी कैबिनेट की बैठक होगी। थोड़ी देर में संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आरम्भ होगी। 

बैठक में 2021-22 के लिए बजट को पेश करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट में कोरोना वायरस महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई एलान किए जा सकते हैं। वहीं आम आदमी को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की आशा है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की जा सकती है। बाजार को वित्त मंत्री से संशोधित विनिवेश लक्ष्य की आशा है।

No comments