वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ विरोध बढ़ा, दर्ज हुआ मुकदमा

वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ लखनऊ में-

पुलिस इंस्पेक्टर ने लिखवाई  FIR  

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

बार-बार हिन्दुओं की ही आस्था, धार्मिक भावनाओ एवं देवी-देवताओं पर बॉलीवुड द्वारा चोट की जा रही है. इस बार ताण्डव के विरुद्ध लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने यह एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं के तहत तांडव वेब सीरिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.  एफआईआर में हिन्दुओं के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है.  

एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में कुल चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. मुकदमा अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के  खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 में दर्ज किया गया है. यह मुकदमा समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओ में दर्ज किया गया है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और अली जीशान स्टारर वेब सीरिज 'तांडव' के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज की गई है.

हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर  में चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई. एफआईआर में हिन्दुओं के विरुद्ध भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही है. साथ ही, वेब सीरीज का इंटरनेट पर व्यापक प्रचार प्रसार करने का आरोप है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं. इस कारण से यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

संबंधित समाचार-

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Tandav-information-broadcasting-ministry-summoned-amazon-prime-video-officials-in-india.html 

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में- "धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे-  मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।


-----------------------------------------------

No comments