शिवराज कैबिनेट का तीसरा विस्तार : सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह ने ली शपथ


उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ। सांवेर से विधायक तुलसीराम सिलावट और सुरखी से विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। दोनों विधायक उपचुनाव के पहले भी मंत्री थे, लेकिन बिना विधायक संवैधानिक बाध्यता के कारण दोनों ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था। उल्लेखनीय है, मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को अकेले सीएम पद की शपथ ली। उसके बाद से उनके मंत्रिमंडल का आज (3 जनवरी) यह तीसरा विस्तार है। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आदि सहित अन्य उपस्थित थे.   

राजभवन, भोपाल में शपथ-ग्रहण समारोह में CM, मंत्रिगण आदि 

------------------------------------------------
संबंधित समाचार- 
शिवराज कैबिनेट का तीसरा विस्तार, दो सिंधिया समर्थकों को मिल सकती है जगह
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Shivraj-cabinet-expansion-for-third-time-today.html
------------------------------------------------



उपचुनाव के बाद 126 हुए थे बीजेपी विधायक-
बीते 3 नवंबर को सम्पन्न मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद से ही इस मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही थी। इस उपचुनाव में भाजपा ने 28 में से 19 सीटें जीती, वहीं  मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली। इससे 230 सदस्यों के सदन में भाजपा की सीटें बढ़कर 126 हो गई, जबकि कांग्रेस विधायकों की संख्या 96 पहुंच गई। जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इनमें से अधिकांश सीटें कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र से खाली हुई। आज हुए तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में उपचुनाव में जीते भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को सम्मिलित किया गया।

सीएम शिवराज ने दोनों को दी बधाई-
सीएम शिवराज ने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा- "तुलसी सिलावट को मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. अब एक नई ऊर्जा के साथ हम साथ मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करेंगे। मुझे विश्वास है कि सशक्त और समर्थ #AatmaNirbharMP के निर्माण का सपना तेजी से साकार होगा।" 
"गोविंद सिंह राजपूत को मंत्रिपद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं आश्वस्त हूं कि आप पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवाभाव से मध्यप्रदेश के कल्याण और प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और एक #AatmaNirbharMP के निर्माण में योगदान देंगे।"

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेले, हरिद्वार कुम्भ में-
"धर्म नगरी" विगत वर्षों का सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2021 एवं हरिद्वार कुम्भ-2021 में लगाया (संचालित) जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस शिविर में, शिविर की सेवा में आप भी आर्थिक सहयोग या अन्य किसी प्रकार से सहयोग देकर स्वेच्छापूर्व जुड़ सकते हैं इच्छुक धर्मप्रिय, हिंदुत्ववादी या इस कार्य में पुण्य के भागी बनने सम्पर्क करें- मो. /वाट्सएप- 6261868110 (केवल सदस्यों, कवरेज एवं  विज्ञापन हेतु) मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com मेले का हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 ही रहेगा।
विशेष- पूर्व में ऐसा शिविर प्रयाग कुम्भ-2013, नासिक कुम्भ-2015, सिंहस्थ उज्जैन कुम्भ-2016, प्रयाग (अर्द्ध) कुम्भ- 2019 सहित तीर्थराज प्रयाग के संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेले लगाया व  संचालित किया गया 
------------------------------------------------

...फिर ले सकते हैं शपथ-
तुलसीराम सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत को बीते वर्ष 21 अप्रैल को शिवराज  मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया गया, लेकिन तब वह विधायक नहीं थे। इसके चलते उन्हें नवंबर में हुए उपचुनाव से ठीक पहले छह माह पूरे होने से एक दिन पहले मंत्री पद से 
त्यागपत्र देना पड़ा था। इस उपचुनाव में तीन मंत्री एदल सिंह कंषाना, इमरती देवी एवं गिर्राज दंडोतिया चुनाव हार गये, जिसके कारण उन्हें अपने मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा।
गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ लेते हुए : @DharmNagari 


तुलसी सिलावट मंत्री पद की शपथ लेते हुए : @DharmNagari 

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने अथवा अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com ध्यान दें "धर्म नगरी" का प्रकाशन व्यवसायिक है, इसलिए आपसे, आपके परिचित सनातन हिन्दू को सहयोग करने हेतु को कहें। ...धन्यवाद -प्रबन्ध सम्पादक 




1 comment:

  1. आज राजभवन में शपथ लेने के बाद मंत्री द्वय- तुलसी सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत वास्तव में यथासम्भव ईमानदारी एवं सेवाभाव से कार्य करें, यही हम मध्य प्रदेशवासी अपेक्षा करते हैं, जिससे नाम के आगे "जी" स्वयं लग जाए... शुभकामनाओं सहित -helphindu@gmail.com हम राष्ट्रवादी पत्रकार

    ReplyDelete