आज बुधवार (3 फरवरी) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय


आज 3 फरवरी (बुधवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-दक्षिणायन, ऋतु- शिशिर, मास- माघ, पक्ष- कृष्ण, षष्ठी। नक्षत्र- चित्रा तत्पचात भद्रा। .
योग व मुहूर्त (शुभ)- अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 3:06 से 4:37 तक, रवियोग- रात्रि 10:38 बजे तक, विजय मुहूर्त- दोपहर 2:19 से दोपहर 3:02 बजे तक, गोधूलि मुहूर्त- सायंकल 5:47 बजे से 6:09 बजे तक। राहुकाल (अशुभ)- सुबह 12:31 से 1:52 बजे तक। दिशाशूल- उत्तर। शुभ यात्रा दिशा- पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

कल (4 फरवरी) कालाष्टमी, श्री रामानंदाचार्य जयंती

विशेष- बुध 4 फरवरी को वक्री होकर मकर में करेंगे प्रवेश- 

बुध वक्री होकर कुंभ राशि पर गोचर करते हुए 4 फरवरी की रात्रि 10:38 बजे पुनः मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 21 फरवरी की सुबह 6:18 बजे मार्गी होंगे। बुध 30 जनवरी की रात्रि 9:16 बजे वक्री हुए थे. जातक की जन्मकुंडली में कोई भी ग्रह यदि वक्री होने पर बाधाएं उत्पन्न करते हैं, जितना फल देना चाहिए उतना नहीं दे पाते। वक्री का  आशय है उस ग्रह का वापस मुड़ना, अपनी गति बदलना  अथवा व्यावहारिक भाषा में कहें तो मुंह फेर लेना। वक्री ग्रह यदि अशुभ भाव में होते हैं तो वै अधिक कष्ट कारक होते हैं क्योंकि शुभभाव में रहते हुए तो वह शुभता में कमी करेंगे जिसका बहुत ज्यादा असर जीवन पर नहीं पड़ेगा। प्राणी किसी न किसी तरीके से संबंधित ग्रह के दुष्प्रभाव को संभाल लेगा किन्तु, अशुभ भाव में रहेंगे तो अधिक प्रताड़ित कर देंगे। वक्री बुध का सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं। Link- (राशि अनुसार पड़ने वाले प्रभाव)... Being updated 

मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- आर्थिक प्रयोजन अथवा धन निवेश के लिए शुभ दिन है। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। आय बढ़ेगी और परिवार में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। अचानक कोई शुभ समाचार मिलने एवं फंसे हुए धन के मिलने के प्रबल योग हैं। व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे। परिजनों और मित्रों के साथ हंसी-खुशी से पल बिताने का अवसर मिलेगा।
किसी से भी बहस करने से बचें और बात का बतंगड़ न बनाएं. मनोरंजन के लिए समय अवश्य निकालें।

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- मान-सम्मान बढ़ेगा और पारिवारिक वातावरण में सुधार होगा। प्रिय वस्तु प्राप्ति व धन लाभ का योग है। व्यावहारिक कार्यों को निपटाने के लिए आज का दिन शुभ है। मनोरंजन कार्य में समय अधिक बीतेगा। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं सहयोग प्राप्त करेंगे। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. किसी विशेष कार्य में पिता का सहयोग मिलेगा, इसलिए निराश न हों, साहस रखें और किसी से न उलझें

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। मन की एकाग्रता कम होने के कारण बेचैनी हो सकती है। शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा। धन का निवेश सोच-विचाकर करें, अत्यधिक खर्च से बचें। जप और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी। पारिवारिक जीवन में उलझन रहेगी।आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें।  प्रसन्न रहें. आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप पर रहेगी। उच्च अधिकारियों की शुभ दृष्टि आप पर बनी रहेगी। व्यवसाय में कार्यसफलता एवं मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा, मनोरंजन कार्य पर खर्च होगा। कोई खोई हुई वस्तु आज मिलने की संभावना अधिक है। विदेशी व्यापार से जुड़े हुए लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा।आपके परिश्रम को आज उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. खान-पान को असंयमित ना होने दें
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- मन में प्रसन्नता और शरीर में स्फूर्ति का अनुभव होगा। भाग्य आज आपका साथ देगा, मान-प्रतिष्ठा और उच्च पद की प्राप्ति होगी। कार्य की व्यस्तता में दिन व्यतीत होगा। उच्च अधिकारियों की शुभ दृष्टि आपका उत्साह बढ़ेगा। धन प्राप्ति के योग हैं। वहींं खर्च भी बढ़ सकते हैं विशेष प्रयास करने पड़ेंगे कार्य में यश की प्राप्ति होगी। नए कपड़े, गहने और वाहन की खरीदारी का योग है। भाइयों के बीच प्रेम और सहयोग बढ़ेगा। आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं।

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- सभी कार्यों में आप अपने भाग्य का सहयोग प्राप्त करेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि रहेगी। आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में सक्रिय रहने से आनंद की प्राप्त होगी। कार्य में सफलता और यश मिलेगा। नौकरी-पेशा वालों को नौकरी में लाभ होगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ाना लाभकारी रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
आपका पराक्रम और साहस आज बढ़ेगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा परिवार में कोई नई खुशखबरी आ सकती हैं अपनी वाणी पर पूर्ण संयम रखें

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)- दिन का प्रारंभ मानसिक तनाव से हो सकता है, अतः मन को शांत रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें। मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दें। परिश्रम की अपेक्षा सफलता की प्राप्ति कम मिलेगी जिससे निराश हो सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है यात्रा के सुखद व मनोरंजक योग हैं. जीवनसाथी से संबंध अच्छे होंगे. कोई भी जोखिम भरा कार्य आज न करें

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)-  जीवनसाथी के साथ व्यवहार अधिक मधुरतापूर्ण रहेगा। मित्रों के साथ यात्रा मनोरंजनपूर्वक रहेगी। भाइयों एवं स्नेहीजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। कार्यों में रूचि और सफलता एवं नई योजना भरा दिन रहेगा। सुख के साधन बढ़ेंगे।विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. अपनी बातों को आज बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. आज मन को जरा भी अनियंत्रित न होने दें

धनु (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)- मान-सम्मान में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। अचानक मिली कोई शुभ सूचना मिलने के योग हैं। बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति में सफलता मिलेगी। विदेश व्यापार से लाभ होगा। आपके हाथों धार्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। स्नेहीजनों और मित्रों से मिलन आनंदित करेगा। आर्थिक लाभ होगा।आज अपनों से भ्रम दूर कर सकेंगे और नए वादे भी किए जाएंगे परिश्रम एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थितियों को पाएंगे आज पैसे का निवेश न करें

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)- मन सृजनात्मक प्रवृत्तियों की ओर आकर्षित होगा। स्वभाव में प्रेम-भाव में वृद्धि होगी। विद्यार्थीयों के लिए आज का दिन शुभ है। लक्ष्मी देवी की कृपा से आय में वृद्धि होगी। व्यापारियों को लाभ वाले सौदे होंगे। लंबे समय से अटके काम को पूरा कर सकते हैं। अपने कामकाज को बढ़ाने में आप आज सफल होंगे कार्य से संबंधित यात्राओं का लाभ मिलेगा। अपने स्वास्थ्य का विशेषरूप से ध्यान रखें आज किसी से वाद-विवाद न करें

कुंभ (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा। किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। माता या घर की किसी बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। मानसिक उलझन, सुस्ती से बचने का प्रयास करें। परिश्रम तुलना में लाभ कम होने से निराश न हों। यात्रा की योजना हो सके तो टाल दें। समाज में आज मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी किसी शुभ कार्य के होने का योग बन रहा है। नए वाहन को लेकर असावधान न हों

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- मन चिंता मुक्त रहेगा। पराक्रम में वृद्धि के योग है। उत्साह में भी वृद्धि होगी, वृद्धों और मित्रों की तरफ से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। पूजा-पाठ से मन-प्रसन्न रहेगा। संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य में मन लगेगा। विदेश जाने के प्रयासरत लोगों के प्रयास सफल होंगे। नौकरी पेशावालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने एवं धर्म-क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा शत्रु पक्ष को आज स्वयं पर हावी न होने दें  
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

अंकशास्त्र के अनुसार आज बुधवार, 3 फरवरी का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगाअब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...  

एक 1- कार्यस्थल पर विनम्र रहें, अपने बॉस से बहस से बचें, बातों को बढ़ावा न दे। बच्चों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। यश में बढ़ोतरी होगी। खर्चा बढ़ेगा। नौकरी में समस्या हो सकती है। शुभ अंक एवं 4 शुभ रंग हरा होगा। 
 
दो 2- धन में लाभ हो सकता है। मित्रों के साथ दिन बीतेगा। महत्वपूर्ण दिन होगा। सभी का सहयोग मिलेगा खासकर जीवनसाथी का। प्रेमी के साथ आज आपके कार्यक्रम बन सकता है। शुभ अंक 16 एवं रंग श्वेत रहेगा। 
 
तीन 3- अपने सहकर्मियों के साथ विवेक से काम लें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। आज स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा। कई पुरानी हेल्थ समस्या दोबारा तंग कर सकती हैं। शुभ अंक 42 एवं रंग नीला होगा। 
 
चार 4- आजका दिन बहुत अनुकूल एवं लाभकारी नहीं है। रुके हुऐ कार्य गति पकड़ेंगे। संतोष से काम लें। कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आपकी टांग खीचने में लगे रहेंगे। शुभ अंक 15 एवं रंग पीला होगा।

पांच 5- अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनेगा। नया कॉट्रेक्ट या एग्रीमेन्ट आपको मिल सकता है। आप अपना समय व्यर्थ के कार्यों में नष्ट न करें। प्रमोशन होने वाला है। शुभ अंक 12 एवं रंग हरा  होगा

छह 6- आपके परिश्रम से व्यापार में प्रगति हो सकती है। अपमें दायित्तों को निभाए। परिवार में धन की वजह से अशांति रह सकती है। दुर्घटना से सावधान रहें वाहन ध्यान से चलाएं। शुभ अंक 19 एवं रंग फिरोजी होगा। 

सात 7-  जीवन में संघर्ष आएंगे लेकिन आप अपने आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहेंगे। सेहत खराब रह सकती है। आप अच्छे परामर्शदाता है। आपके द्वारा बनाई गई योजनाए जीवन में प्रगति लाएगी। बैंक से लोन लेना है तो आज ले सकते हैं। शुभ अंक 11 एवं रंग लाल होगा। 
 
आठ 8- व्यावसायिक संदर्भ में आज यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आपके जीवन में बहुत कुछ बदलेगा। आज आपके अधूरे काम बनेंगे। किसी भी कार्य को बिना सोचे समझे शुरू न करें। शुभ अंक 6 एवं रंग ग्रे होगा। 
 
नौ 9- आज आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। आप अपने में ही चिन्तन मनन करेंगे। मेडीटेशन से आपको मदद मिलेगी। विवाह और प्रेम संबंधों में बाधा आ सकती है। अपना कीमती समय बेकार की बातों में व्यर्थ न गवाएं। शुभ अंक 2 एवं रंग पीला होगा। 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
किसान आंदोलन और हिंसा पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Supreme-Court-refuse-on-hearing-on-kisan-andolan.html

आज 3 फरवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Todays-3-February-Wednesday-Newspapers-Head-Lines.html

संसद में 2 फरवरी को हुई कार्यवाही की समीक्षा ...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Parliament-session-Loksabha-Rajysabha-today-working-www.dharmnagari.com-2-Feb-2021.html

 

No comments