सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से


10वीं की 75 विषयों, 12वीं की 111 विषयों के लिए होंगी परीक्षा 
परीक्षाएं 39 दिन चलेंगी, जो पिछले वर्ष से 6 दिन कम है



(धर्म नगरी / DN News) 
केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे आएंगे। 12वीं के प्रैक्‍टिकल परीक्षा मार्च से शुरू होगी। एक मार्च से प्रैक्‍टिकल एग्जाम होंगे। 

परीक्षाएं सामान्‍य तरीके से ही होंगी। ऑनलाइन परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा की घोषणा के साथ ही लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर चल रही संशय की स्‍थिति आज समाप्त हो गई है। 
महत्वपूर्ण विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है, ताकि छात्रों को बिना तनाव के परीक्षाओं की तैयारी का समय मिल सके। 

परीक्षा तिथियों की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, इसका प्रयास किया गया है, कि विषयों के बीच बीच समय का थोड़ा-सा अंतर हो, ताकि विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए अच्‍छा अवसर मिल सके और तनाव मुक्‍त रहें। "हम हमेशा कोशिश करते रहे हैं, कि हम आपके साथ जुड़े रहे और आपको कहीं तनाव न हो, मानसिक दबाव न हो। आप मस्‍ती के साथ अपनी तैयारियों को करें।"

परीक्षाएं चार मई 2021 से भाषा की परीक्षाओं से शुरू होंगी तथा मुख्‍य विषयों की परीक्षा छह मई से होंगी। अंतिम परीक्षा 11 जून को आयोजित होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

सीबीएसई परीक्षाओं से लगभग तीन महीने पहले संबंधित विषयों की परीक्षाओं की सूची जारी की गई है, ताकि छात्र विषयों की तैयारी अच्‍छे ढंग से कर सकें और उन्‍हें कोई समस्‍या भी न हो। इस दौरान दोनों कक्षाओं के छात्रों की सुविधा के लिए दो प्रमुख विषयों के बीच पर्याप्‍त समय भी दिया गया है, ताकि वे संबंधित विषयों की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें। दसवीं के लिए कुल 75 विषयों की परीक्षा होगी, जबकि बारहवीं के लिए 111 विषयों के लिए परीक्षा होगी। इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा परीक्षाओं के आयोजन के दिनों की संख्‍या कम होगी और परीक्षाएं कुल 39 दिन चलेंगी, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में छह दिन कम है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please, contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

No comments