आज 2 फरवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


बजट में स्वास्थ्य और कल्‍याण पर विशेष जोर

बजट प्रस्तुत करते हुए निर्मला सीतारमण
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
केन्द्रीय बजट 2021-22 का समाचार सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दी है। बजट में स्वास्थ्य और कल्‍याण पर विशेष जोर देते हुए इस क्षेत्र के लिए 137% की वृद्धि के साथ दो लाख 23 हजार करोड रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। बजट प्रस्तुत करते हुए वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, स्‍वास्‍थ्‍य अवसंरचना पर निवेश पर्याप्त रूप से बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य  के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए, तीन क्षेत्रों -निवारक, उपचारात्मक, सुधारात्मक और कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जनसत्ता की सुर्खी है - सेहतमंद किसान, सरकार ने सुधार के रास्ते पर बढ़ाए कदम। पत्र के अनुसार 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयकर रिटर्न से छूट। स्वास्थ्य क्षेत्र में 137 फीसदी आवंटन बढा़, कोरोना टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये। सोना, चांदी पर सीमा शुल्क घटा, कीमते गिरेंगी। 

हिन्दुस्तान लिखता है - प्रहार से जूझने का प्रयास। दिल्ली एन.सी.आर. में परिवहन को रफ्तार, फ्रेट कॉरिडोर में तेजी के आसार। किफायती घर पर छूट, नव भारत टाइम्स का शीर्षक है - बजट वॉरियर्स, इकॉनमी बचाने को कोरोना वॉरियर्स जैसा रोल चुना मोदी और निर्मला ने। रॉकेट के स्पीड में शेयर बाजार, दो हजार 315 अंक चढ़ा सेंसेक्स। 

दैनिक भास्कर बजट भास्कर पृष्ठ पर लिखता है - स्वस्थ रहो आत्मनिर्भर बनो। बजट में रेलवे को बड़ी सौगात। राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार। दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे कॉरिडोर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य। वीर अर्जुन के अनुसार - चीन से तनाव के बीच रक्षा बजट में इजाफा, सैन्य खर्च के लिए चार लाख 78 हजार करोड़ रुपये, आधुनिकीकरण का बजट 19 फीसदी बढ़ा। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है - फोकस में देश की सेहत। अमर उजाला का कहना है- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इम्युनिटी बूस्टर अर्थव्यवस्था को विनिवेश की डोज। विकास की मुख्य धारा को गति देंगे, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम। 

दैनिक जागरण की सुर्खी है- अर्थव्यवस्था का टीकाकरण, बड़ी चुनौती, बड़ा इरादा, पहली बार पढ़ा गया पेपरलेस बजट। हरिभूमि के अनुसार - कॉरपोरेट बाजार झूमा, मिडिल क्लास घूमा। दैनिक ट्रिब्यून ने बजट को उधार से उद्धार की राह बताया। पंजाब केसरी के अनुसार- प्रधानमंत्री बोले- दिल में है गांव और किसान, उनकी आय बढ़ाने के लिए बजट में जोर। किसानों को आसानी से और अधिक ऋण मिल सकेगा, देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान।

म्यामां में सेना ने तख्तापलट किया, आंग सान सू की गिरफ्तार, एक साल तक आपातकाल की घोषणा, ये है 
दैनिक भास्कर में की सुर्खीराष्ट्रीय सहारा के अनुसार - कई देश चिंतित, अमरीका ने कार्रवाई की धमकी दी। 

अमर उजाला की सुर्खी है - कश्मीर में फिर बर्फबारी। दिल्ली एन. सी. आर. में छाए रहेंगे बादल। 13 साल में दिल्ली में सबसे ठंडा रहा दिन लेकिन अब दिन के तापमान में इजाफे के आसार। 
वीर अर्जुन का शीर्षक है- जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़, हथियारों जखीरा बरामद। दैनिक भास्कर ने विशेष रूप से लिखा है - सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बेटी माता-पिता के पास है तो यह अवैध हिरासत नहीं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा- कस्टडी और हिरासत में बड़ा अंतर।
-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर, कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (2 Feb) Tuesday 2021-

With significant increase in health and capital expenditure ,the dailies have given positive headlines on the Union budget unveiled yesterday. "Budget tests positive for hope" writes  Hindustan Times. The Pioneer terms it a "Reinvigorating Shot", while the Indian Express says, "Big spending push blended with bold financial reforms."

"Election bound states get massive Budget allocation" notes The Asian AgePlanning good for the environment, "Auto sector welcomes Vehicle scrappage policy", reports The Hindu.

"Cheaper Gold and Silver Jewellery to add glitter to marriage season" is a headline in The Economic Times with the budget reducing the import duty on gold and silver. "A booster shot for bulls in best budget day rise" is a headline in Hindustan Times.

"Central Varsity to come up in Ladakh", says The HinduAs a result of the military coup in Myanmar The Asian Age reports "Myanmar shuts down all flights in country".

"Many happy returns...nly if you file by December 31st" writes The Times of India on Income Tax Returns.
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.



No comments