आज 4 फरवरी : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"



प्रोपेगेंडा हमारी एकता को नहीं डिगा सकताअमित शाह
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
कृषि कानून विरोधी आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के दुष्‍प्रचार को लेकर विदेश मंत्रालय की सख्‍त हिदायत को दैनिक जागरण सहित सभी अख़बारों ने प्रमुखता दी है। वर्चुअल वॉर, और सख्‍त हुई सरकार, के शीर्षक के साथ राजस्‍थान पत्रिका ने गृह मंत्री अमित शाह का बयान प्रकाशित किया है- प्रोपेगेंडा हमारी एकता को नहीं डिगा सकता। जनसत्‍ता ने गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा की न्‍यायायिक जांच से उच्‍चतम न्‍यायालय के इन्‍कार की खबर दी है।

पंजाब केसरी की सुर्खी है- ऐरो स्‍पेस और रक्षा प्रदर्शनी-ऐरो इंडिया में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन और पाकिस्‍तान पर निशाना। भारत हर चुनौती को तैयार। 83 हल्‍के युद्धक तेजस लड़ाकू विमानों का अनुबंध हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड को सौंपा। दैनिक भास्‍कर ने प्रदर्शनी में दिखाए गए वॉरियर ड्रोन के बारे में लिखा है- तेजस के साथ उड़ेगा ड्रोन। दुश्‍मन के विमान, मिसाइल को हवा में मार गिराएगा। नवभारत टाइम्‍स का कहना है- वायुसेना ने दिखाया स्‍वदेशी का दम।

------------------------------------------------
अपील- राष्ट्रवादी समसामयिक "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक होंBusiness Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
-----------------------------------------------

भारत, कोविड टीका लगाने में विश्‍व में सबसे आगे- राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- मात्र 18 दिन में लगाया गया 40 लाख लोगों को टीका। नवभारत टाइम्‍स की खबर है- कोरोना की वजह से प्रभावित दिल्‍ली के ऐम्‍स की ओ.पी.डी. आज से सामान्‍य रूप से शुरू हो जाएगी। मरीज ऑनलाइन के अलावा कांउटर से भी पंजीकरण करा सकेंगे।

दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- बजट और विदेशी निवेश का असर सेंसेक्‍स पहली बार पचास हजार से ऊपर बंद। तीसरी तिमाही के लिए बैंकों के नतीजे भी बाजार के अनुमान से बेहतर हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक परियोजना के लिए पेड़ों को काटने की अनुमति संबंधी याचिका पर अमर उजाला ने उच्‍चतम न्‍यायालय की विशेषज्ञ समिति के मूल्‍याकंन को प्रकाशित किया है- एक पेड़ का मूल्‍य 74 हजार पांच सौ रूपये, 45 हजार की सिर्फ ऑक्सिजन।

हिन्‍दुस्‍तान ने उच्‍चतम न्‍यायालय के एक फैसले को सुर्खी बनाया है- 5 मार्च, 2010 के बाद सहायक प्रोफेसर पद के लिए पी.एच.डी. अनिवार्य। ऑनलाइन शिक्षा पर दैनिक भास्‍कर ने एक सर्वेक्षण के हवाले से लिखा है- 93 प्रतिशत अभिभावक बोले- ऑनलाइन शिक्षा बेहतर नहीं, 97 प्रतिशत अध्‍यापकों ने कहा- इससे आत्‍मविश्‍वास घटा, 82 प्रतिशत बच्‍चों ने खेलों और बच्‍चों को मिस किया।
-----------------------------------------------
पाठकों से- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर, कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (4 Feb) Thursday 2021-

As per the ICMR survey some cities reaching herd immunity against Covid 19 have given a renewed hope. The Pioneer on its front page headline writes, "22 percent Indians carry Coronavirus."  "Hindustan Aeronautics Limited gets contract for 83 Light Combat aircraft in 48,000 Crore rupees deal" reports The Hindu.

"Government fends off global clamour on farm stir" asking them to ascertain facts, observes Hindustan Times. "Bud-Jet Effect.....50 thousand The New Benchmark" writes The Economic Times as foreign inflows help extend post budget rally to 3rd straight day.

A Times of India headline says, "GMR, Adani among 9 in fray for 6.5 thousand crore New Delhi Station revamp". "Bezos to step down as Amazon CEO, Jassy named successor" is a headline in almost all the dailies today.

"No contracts, government jobs for protesters" orders Bihar Government, writes The Asian Age. To attract tourists to Lahaul Valley a two month long snow festival is being organised The Tribune reports.
------------------------------------------------

''कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है। कोई प्रोपेगेंडा भारत को ऊँचाइयाँ प्राप्त करने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा तय नहीं कर सकता है, केवल प्रगति तय करेगा। प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है।'' -अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री 

No propaganda can deter India’s unity!
No propaganda can stop India to attain new heights!
Propaganda can not decide India’s fate only ‘Progress’ can.
India stands united and together to achieve progress. #IndiaAgainstPropaganda #IndiaTogether -@AmitShah

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद देश में चल रहा किसान आंदोलन का मुद्दा अब इंटरनेशनल हो गया है। ट्विटर पर किसानों के समर्थन और विरोध में ट्वीट्स की बाढ़ आ चुकी है। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भारत सरकार के समर्थन में एक जुट हो गए, वहीं अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी तीखा रुख अपनाते हुए कहा है कि कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को तोड़ नहीं सकता है।


दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (3 फरवरी, 2020) को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट को रिट्वीट किया और विरोधी ताकतों को करारा जवाब दिया। देश की अखंडता और एकता की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा- कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को तोड़ नहीं सकता है। ना ही कोई भारत को नई ऊँचाई पाने से रोक सकता है।

गृहमंत्री ने ट्वीट किया, ”कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है। कोई प्रोपेगेंडा भारत को ऊँचाइयाँ प्राप्त करने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा तय नहीं कर सकता है, केवल प्रगति तय करेगा। प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है।” गृहमंत्री ने ट्वीट के साथ हैशटैग #IndiaAgainstPropaganda #IndiaTogether का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि पॉप गायिका रिहाना ने मंगलवार को एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे ? इसके साथ उन्होंने Farmer’s Protest हैशटैग भी लिखा।” वहीं इस खबर को साझा करते हुए एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी ‘एकजुटता’ व्यक्त की थी।
 
जिसके बाद ट्विटर पर फैल रहे दुष्प्रचार पर लगाम लगाते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे चर्चित लोगों के ट्वीट को लेकर कहा कि सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स को लुभाने का तरीका, खासकर यह मशहूर हस्तियों द्वारा किया गया हो, तो यह न तो सटीक है और न ही जिम्मेदाराना है। यह लोगों को लुभाने का आसान तरीका है।

इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “इस तरह के मामलों पर टिप्पणी करने से पहले हम आग्रह करते हैं कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की उचित समझ बनाई जाए। भारत की संसद ने पूर्ण बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किए।” हालाँकि, इस दौरान मंत्रालय की ओर से विशेष रूप से किसी का नाम नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के बयान के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए। बॉलीवुड अभिनेताओं ने सामने आकर सीधे शब्दों में ट्वीट करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे मतभेद पैदा करने वाले किसी भी चीजों पर ध्यान न दें। इसके बाद से ही ट्विटर पर #IndiaTogether (इंडिया टुगेदर) ट्रेंड कर रहा है।

इस कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, कैलाश खेर और कई अन्य सितारें शामिल रहे।
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-

क्या प्रियंका वाड्रा सियासी टूर पर निकली हैं ?
(पुलिस से बैर, उपद्रवी की खैर)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Is-Priyanaka-Gandhi-Vadra-is-on-Political-Tour-Today-going-to-Rampur-UP.html

केवल प्रयागराज में है माघ मास में कल्पवास का विधान...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Kalpwas-in-Magh-Mela-begins-in-Prayagraj-Trivena-Sangam.html

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html 

No comments