आज शुक्रवार (26 मार्च) का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

   आज 26 मार्च (शुक्रवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-उत्तरायण, ऋतु- वसंत, मास- फाल्गुन, पक्ष-शुक्ल, द्वादशी प्रातः 8:23 तक तत्पश्चात त्रयोदशी (शनिवार प्रातः 6:13 तक)। नक्षत्र-मघा रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात पूर्व फाल्गुनी। योग व मुहूर्त- अभिजीत दोपहर 12:02 से 12:51 बजे तक (शुभ), योग-धृति सुबह 7:45 तक तत्पश्चात गंड राहुकाल (अशुभ)- सुबह 10:55 से 12:27 बजे तक। दिशाशूल- पश्चिम दिशा में (आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारम्भ करें)
नोट- तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त में प्रयागराज-वाराणसी की तुलना में दिल्ली-भोपाल से प्रकाशित पंचांग/पत्रा में लगभग 6 मिनट अंतराल रहता है. जैसे आज प्रयागराज-वाराणसी में अभिजीत दोपहर 12:08 से 12:56 बजे तकराहुकाल सुबह 11:01 से 12:32 बजे तक 

विशेष- आज प्रदोष व्रत (व्रत की महिमा, विधि, उद्यापन)- Link- http://www.dharmnagari.com/2021/03/Pradosh-Vrat-Vidhi-Udyapan.html

कल 27 मार्च को- चैतन्य महाप्रभु जयंती।           

मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- व्यावसायिक सदंर्भ में आज आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर कुछ जोखिम ले सकते हैं। हांलाकि, आपके लिए अपनी इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना उत्तम रहेगा क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। उत्तरार्ध में आपको राहत मिलेगी। नए संपर्क स्थापित होंगे जो आपके लिए मददगार साबित होंगे। आपको समय-समय पर अपने शुभचिंतकों की मदद मिलेगी। व्यवसाय साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं। घरेलू जीवन सामंजस्यपूर्ण होगा और परिवार में कोई उत्सव भी संपन्न हो सकता है।

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- कार्यस्थल पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा। प्रेमियों के मध्य कुछ मनमुटाव हो सकता है। आप में से कुछ लोग भौतिक सुख की प्राप्ति पर खर्च करेंगे। आपके पास कुछ महंगे अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपकी संतुष्टि को बढ़ाएंगे और आपकी सामाजिक स्थिति को बढ़ाएंगे। संपत्ति निवेश या गृह के नवीकरण पर पैसा खर्च हो सकता है। 

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- व्यावसायिक मोर्चे पर आज कड़ा परिश्रम करने की आवश्यकता है। वरिष्ठों को प्रसन्न करना मुश्किल हो सकता है। इस अवधि के दौरान कठोर परिश्रम और विनम्रता ही आपकी सफलता की कुंजी है। कयासों के लिए समय ठीक नहीं है। आपको पारिवारिक जीवन में आज अशांति का सामना करना पड़ सकता है।  भाई-बहनों के साथ तर्क आपको काफी उदास कर सकता है और आप खुद को असहाय का अनुभव कर सकते है। आज आपको ठंड या कुछ अन्य अवरोधक बीमारियों के विरुद्ध अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता है जो उपेक्षित होने पर जटिलताओं का कारण बन सकती हैं।

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) चिकित्सा और व्यर्थ व्यय आपके बजट को असंतुलित कर सकते हैं। आपके परिवार के सदस्यों (विशेषकर आपके बच्चों) का स्वास्थ्य काफी चिंता का कारण हो सकता है। आपको अपने स्वयं के उत्तेजित स्वभाव को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के भावनात्मक प्रकोपों का सामना चतुराई से करना चाहिए। आपके कुछ दुश्मन आपको व्यावसायिक क्षेत्र में परेशानी दे सकते हैं। आपको अपने व्यवसाय के सिलसिले में दूर के स्थान पर जाना पड़ सकता है किन्तु यह यात्रा आपके लिए फलहीन हो सकती है।
 
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- स्वास्थ्य-मामलों को छोड़कर, आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली है। आपकी माँ और आपके बच्चों का स्वास्थ्य भी आपको कुछ परेशान कर सकता है। आज जीवनसाथी कुछ खर्चीला बन सकता है। कुछ शत्रु आज आप पर हावी हो सकते हैं। ये सभी आपको चिंतित कर सकते है। आपको सचेत रहना चाहिए और खुद को शांत बनाए रखना चाहिए। कार्य क्षेत्र में सुधार संभव है। आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी और आर्थिक लाभ के नए स्त्रोत विकसित हो सकते हैं।

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- व्यवसायी नवीन साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं। प्रतिद्वंद्वी आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। स्थिर आय आपको व्यावसायिक क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। संपत्ति संबधित नविन सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। यदि विवाह योग्य आयु है तो विवाह हो सकता है। पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा और बच्चे बहुत अच्छा फील करेंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आपको छोटी-मोटी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगी।

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- आज आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए क्योंकि आज आप समस्या का सामना कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है अथवा आप भावनात्मक रूप से भी परेशान भी हो सकते हैं। आपको धैर्य एवं शांति बनाए रखने की आवश्यकता है अन्यथा आपको व्यावासिक सदंर्भ में नुकसान उठना पड़ सकता है। धन की रुकावट के कारण आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह समय नए रिश्ते में जुड़ने के लिए फिलहाल ठीक नही है। यदि आप पारिवारिक सदस्यों को पूरा समय दें तो, पारिवारिक जीवन सामान्य तथा जीवनसाथी का मूड खराब नहीं होगा।

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)-  व्यवसायी अपने व्यावसायिक कौशल और निर्णय लेने की क्षमता के कारण उपलब्ध अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे। आर्थिक लाभ अर्जित करने के अप्रत्याशित रास्ते भी आपके लिए खुलने की संभावना है। बच्चे थोड़े शरारती हो सकते हैं, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। पढ़ाई में अच्छा करने के लिए आपको ध्यान केंद्रित और ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे। महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा। स्वास्थ्य आपके लिए शुभ रहेगा।

धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)- आप एक महत्वाकांक्षी योजना में प्रवेश कर सकते हैं। यदि आप एक साझेदारी या संघ में प्रवेश करना चाहते हैं तो सकारात्मक विकास आपके लिए संभव है। राजनीति या सामाजिक कार्यों में शामिल लोगों को प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी और उनको अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है। नौकरी के सदंर्भ में आप में से जो लोग बदलाव की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नए अवसर प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है। शुभचिंतक आपके लिए सहयोगी रहेंगे और परिवार में उत्सव का माहौल हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है।

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)- आज आप अपने आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि देखेंगे। नई साझेदारी या नए उद्यम में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय है जो भविष्य में आपके लिए  अति लाभदायक होगा। आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और अतिरिक्त प्रयास भी करेंगे। पुराने निवेश आपके लिए लाभदायक रहेंगे। अनुसंधान में शामिल लोग सफलता प्राप्त करेंगे। पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा और बच्चे के विवाह या जन्म जैसी शुभ घटना घट सकती है। आप अच्छे स्वास्थ्य में रहेंगे।

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)व्यावसायिक क्षेत्र में, आपके अपने वरिष्ठ और सहकर्मियों के साथ समान संबंध होंगे और आपको अपनी प्रतिभा और निवेशित प्रयासों के लिए उचित मान्यता प्राप्त होगी। आपका पारिवारिक-जीवन खुशियों से उज्ज्वल रहेगा। आप अच्छे स्वास्थ्य में होंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अकेले काम करके लंबित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। नया उद्यम शुरू करने या विवेकपूर्ण निवेश करने के लिए यह एक बहुत अच्छी अवधि है। आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी और आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं।

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- व्यावसायिक उद्यम लाभ ला सकते हैं। व्यापार में आपको बड़ी सफलता मिलेगी। नवीन सौदे आपके लिए लाभदायक रहेंगे। शुभचिंतको से आपको सहायता मिलेगी। मातृ संबंध मौद्रिक लाभों के साधन के रूप में कार्य कर सकते हैं। छात्रों को अपने एकाग्रता के स्तर पर ध्यान केद्रित करने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाह योग्य जातको का विवाह निश्चित हो सकता है। आप में से कुछ लोग पीठ एंव घुटनों के दर्द से पीड़ित हो सकते हैं।

-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

अंकशास्त्र के अनुसार आज शुक्रवार, 26 मार्च  का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...  

एक 1- भूमि भवन, सम्पत्ति खरीदने के लिए दिन उत्तम है। खाली समय का अनुभव करेंगे। तैयार होंगे गहने पहनेंगे, लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। शुभ अंक 9 और रंग ग्रे होगा।
 
दो 2- जीवनसाथी के किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अपने अध्यात्मिक गुरू से मिल सकते हैं। शुभ अंक 1 एवं रंग पीला होगा।
 
तीन 3- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रुका या कहीं फंसा हुआ पैसा मिल पाएगा। पति–पत्नी का आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। मित्रों और सहयोगियों से सावधान रहें। आप हर किसी पर विश्वास कर लेते हैं। शुभ अंक 4 एवं रंग लाल रहेगा। 
 
चार 4- आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। समय की चाल आपके विपरीत है। करियर में सफलता को लेकर किसी से मेल-मुलाकात बढ़ाएंगे और काम बनाने पर पुरजोर कोशिश करेंगे। परिवार का साथ मिलेगा। रिश्ते आपके लिए अहमियत रखेंगे। शुभ अंक 42 और रंग क्रीम रहेगा। 

पांच 5- आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। व्यापारी नए निवेश कर सकते हैं। अचानक लाभ के योग हैं। जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है। प्रेम का मामला प्यार और सदभाव से सुलझ सकता है। शुभ अंक 12 एवं रंग क्रीम रहेगा।

छह 6- आज आपकी परिश्रम से कार्य व्यापार दिखेगी जिससे आपको आगे चलकर लाभ मिलेगा। अपने दायित्वों से बचें नहीं, उन्हें निभाएं। इससे जीवन का स्तर अच्छा होगा। शुभ अंक 4 और रंग पीला होगा।

सात 7-  के दिन हो सकता है कि कोई पहली ही दृष्टि में आपको कोई पसंद आ जाए। सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति या आर्थिक बढ़ोत्तरी हो सकती है। शुभ अंक 7 एवं रंग नीला रहेगा। 
 
आठ 8- अपने निकट के लोगों से मतभेद से बचें, अन्यथा आप व्यथित रहेंगे। फोन के माध्यम से किसी विशिष्ट व्यक्ति से संपर्क होगा। लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक परेशानी का अंत होगा। शुभ अंक 4 और रंग गुलाबी होगा। 

नौ 9- घर को सजाने-संवारने के साथ बच्चों के दायित्व पर भी ध्यान देंगे। अचानक कोई घटना हो सकती है। आपकी नीतियां आगे चलकर कारगर होंगी। जीवनसाथी की तरफ से आज आप उदास हो सकते हैं।
शुभ अंक 19 एवं रंग काला होगा।
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
होलाष्टक 22 मार्च से, होलिका दहन 28 को : मान्यता व कथा
(क्यों वर्जित होते हैं होलाष्टक में शुभ कार्य ?)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Holashtak-Holika-Dahan-Manyata-Muhurt-Katha-2021.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि 
 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
आज 25 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-25-March-Thursday-Newspapers-Head-Lines.html
------------------------------------------------

No comments