आज मंगलवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

 आज 30 मार्च (मंगलवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगाब्ध-5122, अयन-उत्तरायण (दक्षिणगोलीय), ऋतु- वसंत, मास- चैत्र, पक्ष-कृष्ण, द्वितीय सायं 05:27 तक तत्पश्चात तृतीया। नक्षत्र-चित्रा 12:22 तक तत्पश्चात --। योग-व्याघात (दोपहर 01:55 बजे तक). मुहूर्त (शुभ)- अभिजीत सुबह 11:57 बजे से दोपहर 12:46 तक, विजय मुहूर्त दोपहर  2:26 से 03:15 बजे तक,  गोधूलि मुहूर्त-  सायं 6:22 से 6:46 तक राहुकाल (अशुभ)- दोपहर 3:28 से 5:01 बजे तक। दिशाशूल- उत्तर दिशा में, शुभ यात्रा दिशा- पश्चिम-दक्षिण (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें) 

विशेष- पर्स में इन वस्तुओं को न रखें, अगर रखा है तो निकल  दें-
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, पर्स (वायलेट) में कुछ चीजों को न रखें, क्योंकि इनका पर्स में होने शुभ नहीं माना जाता और पर्स में पैसा रुकता नहीं, बल्कि खर्च हो जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार चाबी, रसीदें, कटे-फटे नोट,  देवी-देवताओं के चित्र, ब्लेड-चाकू, मृत परिजनों की फोटो अगर है, तो उसे पर्स से तुरंत बाहर कर दें।
वास्तु-शास्त्र के अनुसार पर्स में चाबी रखना शुभ नहीं मानते। पर्स में किसी भी प्रकार की धातु नकारात्मकता उतपन्न करती है एवं मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं। 

पुरानी रसीदें, कागजात को रखने से धन नहीं ठहरता है. लक्ष्मीजी को ऐसे सामान नहीं अच्छे लगते, क्योंकि उन्हें साफ-सफाई प्रिय  है, इसलिए पर्स में कोई भी बेकार के कागजात ना रखें, क्योंकि इनसे पर्स में नकारात्मकता बढ़ती है। वहीं, पर्स में रखे नोट को मां लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं, इसलिए उसमे एक कटे-फटे नोट न रखें। वैसे भी ये नोट आपके किसी भी काम नहीं आएंगे।
प्रायः लोग अपने पर्स में देवी-देवताओं के चित्र रखते हैं, जो वास्तु के नियमानुसार सही नहीं हैं. हां आप पर्स में भगवान के यंत्र को रख सकते हैं। इससे आपके पर्स में धनागमन बना रहेगा। 
पर्स को मां लक्ष्मी का निवास स्थान मानते हैं, इसलिए इसमें में पर्स में मृत परिजनों की फोटो, ब्लेड-चाकू रखना को रखना अशुभ एवं नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण करने वाली होती है, इसलिए अगर आपने रखा है, तो उसे तुरंत निकाल दें।   

अब आज का संभावित राशिफल-

मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- आपको आज का दिन कई शुभ फल प्रदान करेगा, कार्यक्षेत्र में सफलता एवं धन का लाभ के योग हैं। नए कार्य में निवेश हेतु आज का दिन अनुकूल रहेगा लेकिन नए कार्य का आरम्भ आज ना करें, अन्यथा हानि हो सकती है। शेयर मार्केट में निवेश भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। भाई-बंधुओं अथवा सांझेदार के साथ व्यापार एवं घर के महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा होगी, लेकिन आपका सनकी स्वभाव बनती बात को बीच मे बिगाड़ सकता है। विवाह तय हो सकता है, परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन या इसकी रूप रेखा बनेगी। स्वास्थ्य की जांच करा लें आने वाले दिनों में गड़बड़ हो सकती है।

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- आज का दिन आपको मिश्रित फल देगा। करियर की समस्याएं हल होने एवं धन प्राप्ति के योग  हैं.  प्रातःकाल से ही किसी कार्य को लेकर दुविधा में फंसे रहेंगे, विषेशकर आज किसी मनोकामना पूर्ति के लिये असमंजस की स्थिति में रहेंगे पूर्ति करने पर किसी के नाराज होने का भय सताएगा। किसी आस-पडोसी अथवा स्वजनं से झड़प होने पर मन की एकाग्रता भंग होने से निर्णय शक्ति की कमी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन कम ही लगेगा लाभ के अवसर हाथ से ना निकले इसका ध्यान रखे। वाणी को टेक बहुत संयमित रहें, अन्यथा  व्यर्थ के झगडे करा सकता है। परिवार में भी आज वातावरण अशान्त रहेगा। बड़े निर्णय सोच-समझ कर लें एवं व्यय पर नियंत्रण रखें। 

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। धन लाभ, रुके काम पूरे होने एवं स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. मध्यान तक का समय आलस्य में रहने के कारण किसी भी कार्य को लेकर गंभीर नही रहेंगे आज नौकरी व्यवसाय में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता, जिसका फल थोड़ी विलम्ब से ही पर अवश्य मिलेगा। नौकरी-व्यवसाय में परिवर्तन का विचार भी मन में उठ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा धन की आमद के हिसाब से खर्च दुगना होगा। परिवारजनों के साथ बैठकर पुराने महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करेंगे लेकिन आज कोई निष्कर्ष निकलना मुश्किल ही है। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी धार्मिक पर्यटन भी करेंगे।

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- आपका आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। प्रातः किसी के साथ वाद-विवाद से बचें। व्यर्थ का तनाव एवं विवादों को लेकर सावधान रहें। क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा प्रतिष्ठा की हानि होने के योग है। स्थान परिवर्तन के योग हैं, संतान की चिंता दूर होगी, विवादों से बचें. कार्य क्षेत्र पर लाभ की जगह उलझने बढ़ने से मेहनत करने से कतराएंगे। आर्थिक लाभ ना के बराबर होगी। व्यर्थ के व्यय से बचें। तीखे एवं मादक पदार्थ के सेवन से बचें उदर सम्बंधित रोग हो सकते है।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आज का दिन अनुकूल रहेगा। सहजता से धन प्राप्ति एवं यात्रा के योग हैं. आज जो कार्य आपको कठिन नजर आ रहे थे वे भी आपके प्रत्येक कार्य आसानी से पूर्ण होते जाएंगे। आर्थिक रूप से दिन प्रसन्नता दायक रहेगा अकस्मात धन की आमद होने पर भविष्य के लिए बचत कर पाएंगे। कार्यालय तथा व्यावसायिक आज कम ही समय दे पाएंगे फिर भी यहाँ का सहयोगी वातावरण मिलने से अधूरे कार्य कुछ विलंब से पूर्ण हो जाएंगे। परिजन भी कई दिनों के बाद आपके कार्य की सभी प्रशंशा करेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा। संध्या बाद स्वास्थ्य संबंधित छोटी मोटी समस्या हो सकती है।

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज व्यापार में आय एवं खर्च बराबर रहने से बचत नहीं कर पाएंगे स्वभाव से संतोषी रहने के कारण आप ज्यादा झंझट वाले कार्यो में पड़ना पसंद भी नही करेंगे लेकिन आज थोड़े परिश्रम में अधिक लाभ कमा सकते है इसके लिये आलस्य एवं लापरवाही स्वभाव से निकालनी होगी। कार्य क्षेत्र पर महत्त्वपूर्ण सौदे को लेकर सावधान रहें। परिवार में किसी बात को लेकर व्यर्थ बहस हो सकती है। किसी पुरानी बीमारी के कर्म समस्या हो सकती है।

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- आज का दिन आपके लिये शुभ रहेगा, लेकिन आपके संपर्क में रहने वालों के लिये समस्या खड़ी करेगा। स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी, करियर में सफलता मिलने एवं धन लाभ के योग हैं. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुरूप ही लाभ होगा इसलिए व्यर्थ के कार्यो में पड़कर समय खराब करने से बचे मध्यान के बाद आकस्मिक खर्च परेशान करेंगे। धन की उगाही के कारण विवाद हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ भी वाणी की कटुता के कारण विवाद की स्थिति बन सकती है। लंबी यात्रा की योजना बनेगी लेकिन यथा संभव बचे अन्यथा बीमार पड़ सकते है। शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)- आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। पूर्व में जिन कार्यो से लाभ की संभावना देख रहे थे उनके निरस्त होने अथवा किसी अन्य कारण से हानि होने के प्रबल योग है. आज किसी भी नए कार्य का आरंभ ना करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें। आर्थिक विषयक पूर्व निर्धारित कार्यो को भी आज टालना ही बेहतर रहेगा। बनते कार्यो में विघ्न आने से बौखलाहट की स्थिति बनेगी। आपकी वाणी एवं व्यवहार से आज किसी का दिल दुखी ना हो इसका ध्यान रखें आकस्मिक क्रोध से बचे अन्यथा स्नेहीजनों से संबंधों में कटुता आएगी। आज किसी भी बात में अपनी प्रतिक्रिया सोच-समझकर ही दें। 

धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)- आज का अधिकांश समय सामाजिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। धन की दशा उत्तम एवं शिक्षा में सफलता मिलने एवं संतान की उन्नति के योग हैं। स्वभाव में परोपकार की भावना रहने से किसी के कार्य को जल्दी से मना नही कर पाएंगे जिससे अपने ही कार्यो में विलंब होगा। व्यापार सामान्य रहेगा धन की आमद खर्च अनुसार हो जाएगी लेकिन आज फिजूल खर्चो में अधिकता आएगी जिससे बजट प्रभावित होगा। दान-पुण्य के अवसर आएंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट होने पर पुरानी यादें ताजा होंगी। संध्या के समय रमणीय-पर्यटक स्थल पर भोजन एवं मनोरंजन रोमांचित करेगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करेंगे।

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)- आपका दिन बहुत आशाजनक रहेगा। बड़ी सफलता मिलेगी, धन की तरफ मन झुकेगा, नया काम आरम्भ हो सकता है. आज विशेषकर के दिनों से उलझे पैतृक कार्य एवं विदेश सम्बंधित मामलो में अधिक सफल होने की सम्भवना है। व्यवसायी वर्ग आज आलस्य से भरे रहेंगे कार्य क्षेत्र पर मन मारकर कार्य करेंगे लेकिन इनको आयत-निर्यात से अच्छा लाभ हो सकता है। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आगे के मार्ग प्रशस्त होंगे। बाहरी लोगो का सहयोगात्मक वातावरण से आत्मविश्वाश बढेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर मे आज किसी सदस्य की शंकालु प्रवृति कुछ समय के लिये अशान्ति फैलाएगी। 

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आपके लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपकी परोपकार की भावना फलीभूत होगी। पूर्व में किसी की सहायता करने का फल प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में अवश्य मिलेगा। वैसे तो आज आप ज्यादा काम करने के पक्ष में नही रहेंगे, फिर भी जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वसमे अन्य की तुलना में कम समय मे अधिक लाभ कमा लेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, काम टालने से बचें. प्रत्येक क्षेत्र से आज आपको आशाजनक मिलेगा। व्यापार एवं नौकरी में आत्मविश्वाश के साथ कार्य करेंगे। परंतु आज किसी भी प्रकार के सरकारी दस्तावेज ना करवाये। पत्नी एवं पुत्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन इनकी किसी बड़ी मनोकामना पूर्ति में अधिक धन खर्च करना पड़ेगा।

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)-  स्वास्थ्य की दृष्टिकोण आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। नेत्र एवं रक्त सम्बंधित रोग की आशंका है। आज आर्थिक हो या व्यवहारिक किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचे खासकर आज किसी की जमानत भूल कर भी ना ले, अन्यथा बदनामी होने का भय है। चोट से बचें, सावधान रहें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें, अन्यथा अपयश मिल सकता है. किसी परिचित से धोखा मिलने की भी सम्भवना है। उधार संबंधित आर्थिक लेन-देन से बचें। कोर्ट-कचहरी के कार्यो को आज ना करें। आज पूँजी निवेश के कार्यो में हानि हो सकती है। परिजनों को भी आज मन का भेद ना दें। 
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
अंकशास्त्र के अनुसार आज मंगलवार, 30 मार्च  का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र  (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग  अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक  होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण-  अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...  

एक 1- मन-मुटाव हो सकता है। राजनीती में नेताओं के लिए आज अनुकूल दिन रहेगा। शेयर और सट्टे में निवेश को लेकर बहुत सावधान रहें निवेश से पहले पूरी जानकारी लें। शुभ अंक 3 एवं रंग पीला रहेगा।  
 
दो 2- प्रगति के योग बन रहे हैं। वाणी को नियंत्रण में रखें और क्रोध से बचें। संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है। अपने शब्दों पर विचार करके ही उत्तर दें। किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें।
शुभ अंक 4 और रंग नीला होगा। 
 
तीन 3- आपके लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। आज वाहन सावधानी से चलाएं एवं अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। जीवनसाथी आपका पूर्ण सहयोग करेगा। शुभ अंक 7 एवं रंग हल्का पीला होगा।
 
चार 4- आपके रुके हुए मामले आज सुलझ सकते हैं। संमबन्धियों से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
शुभ अंक 12 
एवं रंग चांदनी रहेगा। 

पांच 5- जीवन में आनंद आएगा। कार्य क्षेत्र में अपने काम पर पूरा फोकस करें। विद्यार्थियों की शिक्षा में रूकावट आएगी। शत्रुओं से सावधान रहें। शुभ अंक 8 और रंग हरा रहेगा।  

छह 6- महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करें। साझेदारी से व्यवसाय में लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते निजी जीवन को समय कम दे पाएंगे। शुभ अंक 4 शुभ रंग बैंगनी होगा।

सात 7-  वाहन सावधानी से चलाएं। आर्थिक रूप से कोई नया कार्य न शुरू करें। व्यर्थ की बातचीत में समय ज्यादा खराब होगा। आपको प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा। शुभ अंक 2 एवं रंग गुलाबी रहेगा। 
 
आठ 8- महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते समय आज आप अपने वाणी को लेकर सावधान रहें । आर्थिक स्थिति पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता हैं। शुभ अंक 1 एवं रंग हरा होगा।
  
नौ 9- प्रेम जीवन में भ्रम के कारण रिश्ता कमजोर हो सकता है। हर विषय पर स्वयं विचार करें। कानून तथा लेखकों के लिए दिन अच्छा है। शुभ अंक 3 एवं रंग लाल  रहेगा। 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
किसान  
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Supreme-Court-refuse-on-hearing-on-kisan-andolan.html

आज 3 फरवरी बुधवार : प्रमुख समा 
☟ 
http://www.dharmnagari.c 

No comments