51वां दादा साहब फाल्‍के अवार्ड महानायक रजनीकांत को


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
"इस साल 51वां दादा साहब फाल्‍के अवार्ड हम घोषित कर रहे हैं। इस बार चयन करने के लिए पांच जूरी मेंबर थे- आशा भोंसले, मोहन लाल, विश्‍वजीत चैटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई। ये पांच जूरी की हुई और बैठक में उन्‍होंने सर्व-सम्‍मति से अपने महानायक रजनीकांत को दादा साहब फाल्‍के अवार्ड देने की अनुसंशा की है और उसको हमने स्‍वीकारा है।" -प्रकाश जावड़ेकर, सूचना प्रसारण मंत्री 

Veteran actor Super Star Rajnikanth will be honoured with the prestigious Dada Saheb Phalke Award for the year 2019. The award will be given on 3rd of next month. In a tweet, Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar described him as one of the greatest actors in the history of Indian cinema. He said, Rajnikanth's contribution as an actor, producer and screenwriter has been iconic. Dada Saheb Phalke award is the highest honour of Indian cinema.

PM Modi congratulates- 
PM Narendra Modi has congratulated Super Star Rajinikanth for being conferred on the Dadasaheb Phalke Award. In a tweet, Mr Modi said it is a matter of immense joy that Thalaiva has been conferred with the award. He said, Thalaivar, as Rajinikanth is fondly called by his fans, has been popular across generations and has done work which only a few can boast of. Rajinikanth is known for his diverse roles and an endearing personality. We have a desk report:

Born in 
Marathi family-
"Rajinikanth was born as Shivaji Rao Gaikwad on 12 December 1950 in a Marathi family in Bangalore. Rajinikanth had his primary education in Bangalore. Upon completion of his school education, he got a job in the Bangalore Transport Service as a bus conductor. He decided to take up an acting course in the Madras Adyar Film Institute. At the institute, he was spotted by the veteran Tamil film director K. Balachander, who introduced him under the screen name of Rajinikanth in a cameo role in Apoorva Ragangal, which was released on the 15th of Aug 1975. And the rest was history. 

over 160 films-
Rajinikanth, the biggest Indian movie star you've probably ever heard of, has appeared in over 160 films, predominantly in Tamil cinema. He has also worked in other Indian film industries such as Bollywood, Telugu, Kannada, Malayalam and Bengali. He was honoured with the Padma Bhushan (2000) and the Padma Vibhushan (2016) by the Government of India.

दादा साहब फाल्के अवार्ड- 
दादा साहब फाल्के को 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' कहते हैं। 30 अप्रैल, 1870 को जन्मे दादा साहब ने भारतीय सिनेमा को बसाने में विशेष भूमिका निभाई। इन्‍होंने 1913 में फिल्‍म राजा हरिचन्‍द्र बनाई, जिसमें काम करने वाले भी सभी भारतीय थे। 1944 तक उन्‍होंने भारतीय सिनेमा को मजबूत करने के पूरे प्रयास किए एवं इसी काल से इनको सिनेमा का जनक कहा जाने लगा। 

अब तक लगभग 45 को यह सम्मान-
इस अवार्ड का आरम्भ 1969 में दादा साहब फाल्के की 100वीं जयंती पर की गई। भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए दिया जाता है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार में भारत सरकार की ओर से विजेता को दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल और शॉल प्रदान किया जाता है। दादा साबह फाल्के अवार्ड पाने वाली पहली कलाकार देविका रानी है। इसके बाद अब तक लगभग 45 लोगों को यह सम्मान मिल चुका है। भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है। यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार हर वर्ष के अंत में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों के साथ दिया जाता है।
-----------------------------------------------
 "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------
इन्हे भी पढ़ें-
बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html
गायक, जिनके नशे में गाए गाने मौत के 73 साल बाद भी हैं जीवंत
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Singer-KL-Saigal-whose-songs-are-still-alive-every-after-73-years.html

No comments