आज 26 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


3,700 करोड के बैंक धोखाधड़ी में 100 से अधिक जगहों पर CBI छापे

धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
 
प्रमुख समाचार की हेड लाइन्स (शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक)-
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बांग्‍लादेश की दो दिन की यात्रा के लिए ढाका रवाना। प्रधानमंत्री ने कहा- भारत और बांग्‍लादेश के लोगों के बीच गहरे सांस्‍कृतिक और भाषाई संबंध।
- पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल।
- भाजपा ने छह राज्‍यों में लोकसभा व विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की।
- मुम्‍बई के पूर्व पुलिस आयुक्‍त ने महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग के संबंध में बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर की।
CBI ने 3,700 करोड रुपए से अधिक के बैंक धोखाधडी मामलों में देश के सौ से ज्‍यादा जगहों पर छापे मारे।
- भारत ने कहा- साझेदार देशों को चरणबद्ध ढंग से कोविड वैक्‍सीन की आपूर्ति जारी रहेगी।
- अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा - अमरीका और उसके सहयोगी देश ताइवान, दक्षिण चीन सागर और अन्‍य मुद्दों के लिए चीन को जवाबदेह ठहराएंगे।
- अमरीका और ब्रिटेन ने म्‍यामां में तख्‍ता पलट के जवाब में सैन्‍य स्‍वामित्‍व वाली कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए।
- के. श्रीकांत, सायना नेहवाल और इरा शर्मा ऑरलियंस मास्‍टर्स बेडमिंटन टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे।
- भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच आज पुणे में।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )

बांग्लादेश की PM शेख हसीना-पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स
 ( शुक्रवार 26 मार्च)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बांग्‍लादेश यात्रा का समाचार सभी समाचार पत्रों में हैं। दैनिक जागरण की सुर्खी है- ढाका से सैन्‍य सहयोग बढाने पर रहेगा ज़ोर पत्र आगे लिखता है, श्री मोदी ने नेबर हुड फर्स्‍ट नीति को आगे बढाया है।

संसद का बजट सत्र कल संपन्‍न होने पर दैनिक ट्रि‍ब्यून की सुर्खी है कि लोकसभा में 114 और राज्‍यसभा में 90 प्रतिशत काम-काज हुआ।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच केन्‍द्र सरकार का यह निर्णय, कि चरणबद्ध तरीके से करेंगे कोविड टीके का निर्यात राजस्‍थान पत्रिका सहित कई अखबारों में प्रमुखता से है।

नवभारत टाइम्स ने पाबंदियो का लॉक शीर्षक से लिखा है - सरकार ने होली, शबे बारात, ईस्टर और नवरात्रि त्योहारों को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने पर पाबंदी लगा दी है।

राष्‍ट्रीय सहारा ने नागर विमानन मंत्री की लोकसभा में इस जानकारी को दिया, कि एयर लाइंस को लॉकडाउन में ख़रीदे गये टिकटों की पूरी राशि वापस करनी होगी।

भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड में त़ेजी लाना चाहते हैं, अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, अमर उलाजा की खब़र है आगे लिखता है व्‍हाइट हाउस ने कहा आव्रजन सुधार प्रणाली में सुधार चाहते हैं अमरीकी राष्‍ट्रपति।

उच्‍चतम न्‍यायालय का यह आदेश के दो महीने के भीतर महिला अफसरों को स्‍थायी कमीशन दे सेना हरिभूमि सहित कई अखबारों में है।

EWEC ग्‍लोबल विंड रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ऊर्जा के उत्‍पादन में विस्‍तार से लक्ष्‍य प्राप्ति के करीब पहुंचा भारत, हिदुस्‍तान में समाचार  खबर है। पत्र आगे लिखता है शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन की ओर बढ़ रहा है भारत

खेल मंत्री किरेन रिजिजू का यह कहना,  कि खेलो इंडिया युवा खेल में योगासन भी शामिल किया। जनसत्ता की खबर है। पत्र आगे लिखता है - सरकार ने पिछले साल दिसम्बर में योगासन पर प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता प्रदान की थी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई का यह कहना कि भारत 5-जी के दौर में निर्णायक भूमिका निभाएगा। राष्ट्रीय सहारा की खबर है।

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का लोकसभा में यह कहना कि शहरी सड़कों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनेंगे। हिन्दुस्तान में प्रमुखता से है।

श्रीनगर का खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन आम जनता के लिए खुलने की खबर को राष्‍ट्रीय सहारा ने सचित्र देते हुए लिखा है कि खिली धूप में ट्यूलिप का नजारा पर्यटक मुग्‍ध।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया गया है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर/गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर सहभागी बनें (अपने सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं)  सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( गुरुवार 25 मार्च रात 8:00 तक)
- संसद का बजट सत्र सम्‍पन्‍न। दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित।
- संसद ने राष्‍ट्रीय अवसंरचना और वित्‍त विकास बैंक के गठन के लिए विधेयक पारित किया। इसका उद्देश्‍य देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि ऋण प्रदान करना है।
- असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्‍त। मतदान शनिवार को।
- देश में अब तक पांच करोड 31 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गए।
- कई राज्‍यों ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए त्‍यौहारों से पहले प्रतिबन्‍ध लगाये।
- निशानेबाजी विश्‍वकप में राही सर्नोबत, चिंकी यादव और मनु भाकर की भारतीय तिकडी ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता।
- सायना नेहवाल ऑरलियंस मास्‍टर्स बै‍डमिंटन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
- तोक्‍यो ओलम्पिक खेलों के लिए ओलम्पिक टॉर्च रिले आज जापान के फुकुशीमा शहर से शुरू हुई।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (26 March) Friday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Friday, 26 March) at a glance- 
- PM Narendra Modi leaves for Dhaka on a two-day visit to Bangladesh; Says India shares deep cultural, linguistic and people-to-poeple ties with Bangladesh.
- First phase of assembly elections to be held in Assam and West Bengal tomorrow.
- BJP releases list of 11 candidates for Lok Sabha and Assembly by polls.
- Former Mumbai Police Commissioner moves Bombay High Court seeking CBI probe against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh.
- CBI conducts searches at more than 100 places across the country in connection with bank fraud amounting to over 3,700 crore rupees.
- New Delhi says India will continue to supply COVID-19 vaccines to partner countries in a phased manner.
- US President Joe Biden says America and its allies will hold Beijing accountable on Taiwan, South China Sea and other issues.
- US and UK impose new sanctions on military-owned companies in Myanmar in response to military coup.
- Indian shuttlers Kidambi Srikkanth, Saina Nehwal and Ira Sharma advance to quarterfinals of Orleans Masters Badminton in Paris.
- And in Cricket, India take on England in Second ODI in Pune this afternoon.

Now Headlines in Today's  English Daily-   

All the dailies lead with the headline of alarming rise in Covid cases in the country. "Cases to peak in mid-April, Jab for all the only solution" writes The Pioneer.

"RBI stays with forecast,says surge won't impact growth" reports The Indian Express.

The Asian Age quotes the Supreme Court batting for female officers in Army saying " Army criteria for permanent commission to women officers is 'discriminatory'."

With housing sales in NCR and other cities up 29 percent surpassing pre-covid levels, The Economic Times notes "Top Seven cities join House party as sales rebound."

A move aimed at allaying fears of bankers going slow on lending, Hindustan Times reports about the government considering having the CBI look into some extra-ordinary bank frauds.

And Finally, The Tribune mentions about the successful implementation of 'Har Haath ko kaam' initiative by the prison department to cultivate the spirit of co-ownership under the headline "Sharing profit of goods  sold with jail inmates." 
------

Headlines (till 8:30 PM, Thursday, 25 Marchat a glance-  
- PM Narendra Modi to embark on a two-day visit to Bangladesh tomorrow; Says India is committed to provide abiding support to Bangladesh.
- Budget session of Parliament concludes; Both Houses adjourn sine die.
- Parliament passes National Bank for Financing Infrastructure and Development Bill to provide long term finance for infrastructure projects in the country.
- Campaigning ends for first phase of assembly elections in Assam and West Bengal; Voting on Saturday.
- More than five crore 31 lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
- Several states impose local restrictions ahead of festivals to contain the spread of COVID-19.
- Indian trio of Rahi Sarnobat, Chinky Yadav and Manu Bhaker clinch Gold in Women's 25 meter pistol team event at ISSF Shooting World Cup.
- In Badminton: Saina Nehwal Ire Sharma and Kidamdi Sri Srikanth enter quarter finals of Orleans Masters in Paris.
- Olympic torch relay for the upcoming Tokyo Olympics begins from Japan's Fukushima city.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 25 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-25-March-Thursday-Newspapers-Head-Lines.html
 

No comments