आज 27 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

 

 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020

- असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी।
- चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्‍वसनीयता बढाने के लिए प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर मतदाता पुष्टि पर्ची मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
- निर्वाचन आयोग ने मतदान बाद सर्वेक्षणों पर 29 अप्रैल शाम साढे सात बजे तक पाबंदी लगाई।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आज ढाका में वार्ता: कई समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर होंगे।
- केन्‍द्र ने राज्‍यों से कोविड के प्रसार पर रोक लगाने के लिए आगामी त्‍यौहारों के दौरान भीड नियंत्रित करने के सभी आवश्‍यक उपाय करने को कहा।
- महाराष्‍ट्र सरकार ने कल रात से पूरे राज्‍य में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की।
- राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्‍थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढती घटनाओं पर राज्‍य सरकार को नोटिस जारी किया।
- सरकार ने स्‍वेज नहर के अवरुद्ध होने की स्थिति से निपटने के लिए चार सूत्री योजना बनाई।
- इंग्‍लैंड ने कल पुणे में दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 6 विकेट से हराया।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 27\ मार्च)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बांग्‍लादेश की यात्रा की खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से है। दैनिक जागरण की पहली खबर है- रिश्‍तों के नए दौर में भारत-बांग्‍लादेश, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एयरपोर्ट पहुंचकर किया श्री मोदी का स्‍वागत। जनसत्‍ता ने प्रधानमंत्री के इस बयान को दिया है- आतंक को शह देने वालों के इरादे नाकाम करने होंगे। लोकसत्‍य ने श्री मोदी के इन शब्‍दों को दिया है- भारत और बांग्‍लादेश की मैत्री चिरंजीवी हो। 

अमर उजाला कहता है- ढाका में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत और बांग्‍लादेश के सपने, चुनौतियां एक जैसी। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बांग्‍लादेश की आजादी के स्‍वर्ण जंयती कार्यक्रम में कहा- बांग्‍लादेश की आजादी के लिए मैंने भी सत्‍याग्रह किया।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केन्‍द्र सरकार का यह फैसला कि त्‍योहारों पर न हो भीड़भाड़ राष्‍ट्रीय सहारा में है। पत्र ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के इस बयान को भी साथ दिया है कि टीकाकरण अभियान का बढ़ेगा दायरा। दैनिक ट्रिब्‍यून का आग्रह है- होली की उमंग हो पूरी, पर अभी दूरी है जरूरी।

विधानसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अर्जी चुनावी बान्‍ड पर रोक से इंकार, नवभारत टाइम्‍स की खबर है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा का यह कहना- एक देश, एक चुनाव के लिए आम सहमति जरूरी राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है।

हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- कंपनियों के लेन-देन के ऑडिट ट्रेल रिकॉर्ड करने के लिए नये नियम लागू। पत्र ने इस खबर को शीर्षक दिया है- हर लेन-देन की जासूसी करेगा आपका कंप्‍यूटर।

कारोबारी सल्‍तनत का फैसला शीर्षक से राजस्‍थान पत्रिका से लिखता है- टाटा ग्रुप के साइरस मिस्‍त्री को लगा धक्‍का पांच साल की लड़ाई के बाद रतन टाटा की हुई जीत।

-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया गया है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर/गतिविधि में आप स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है, "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देकर (अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं  सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।

-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( मंगलवार 23 मार्च रात 8:00 तक)
- अंतर 
प्रमुख समाचार :  हेडलाइन्स (--वार 22 मार्च दोपहर 2:30 तक)-

- मंत्रिमंड 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (24 March) Wednesday 2021-
Headlines (till 8:30AM, Saturday) at a glance- 
- Polling begins for first phase of Assembly elections in Assam and West Bengal.
- VVPAT machines being used at every polling station to enhance transparency and credibility of election process.
- Election Commission bans exit polls till 7:30 PM on 29th of April.
- PM Narendra Modi to hold talks with his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina in Dhaka today; India and Bangladesh to sign several MoUs following talks.
- Centre asks States to take all necessary measures to regulate crowd during upcoming festivals to prevent spread of Covid-19.
- Maharashtra government decides to impose night curfew across the state from tomorrow.
- National Human Rights Commission issues notice to Rajasthan government over rising incidents of crime against women in the state.
- Govt chalks out four-point strategy to deal with situation arising out of blockage of Suez Canal.
- And in Cricket, England beat India by six wickets in second ODI in Pune.
-
Now Headlines in Today's English Daily-   
The papers have widely noticed PM's visit to Bangladesh, his first to any country after the pandemic along with assembly elections in West Bengal and Assam gaining prominent coverage in the press.

Hindustan Times reports, "On historic visit, PM recalls his struggle for Bangladesh." The Asian Age quotes the Prime Minister in its headline, "Went to jail for doing satyagrah for Bangladesh's freedom." The Pioneer notes, "PM boards Air India One first time to fly to Dhaka."

Hindustan Times headlines, "Battle for the east kicks off in first phase of voting today." The Tribune says, "Phase 1: West Bengal, Assam vote today, 455 in fray."

With a surge in Covid cases in the country, The Tribune informs, "Daily cases near 60 thousand, government plans to widen Covid vaccination drive." The Pioneer headlines, "Centre rushes Covid teams to Chandigarh, Chattisgarh."

And finally, with a record 48 team entries and a clutch of the country's top riders in the fray, Chennai is going to have a Motorcyle Endurance Race on Sunday, informs The Hindu.
-
Headlines (till 8:30PM, Mondayat a glance-  
- C

Headlines (till 2:00PM, Mondayat a glance-  

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 23 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-21-March-Sunday-Newspapers-Head-Lines.html
अमर 
http://www.dharmnagari. 

No comments