आज 28 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


कोरोना की दूसरी : देश के 46 जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
भारत और बांग्लादेश ने कहा दोनों देशों के बीच संबंध पूरे क्षेत्र के लिए एक आदर्श के रूप में सामने आए हैं।



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने
दोनों देशों के बीच नई यात्री रेल गाड़ी का उदघाटन किया।


विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में 82% से अधिक और असम में 77% मतदान
जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में मुठभेड में दो आंतकवादी ढेर।
गुजरात सरकार ने एक अप्रैल से राज्‍य में आने वाले सभी लोगों के लिए RTPCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य की।
भारत में छह करोड से अधिक लोगों को करोना की वैक्‍सीन लगायी गई
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण एक अप्रैल से।
क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा और अंतिम एक दिवसीय मैच आज पुणे में।
बैडमिंटन में भारत के कृष्‍णा प्रसाद और विष्‍णु वर्धन की जोडी ओरिलियंस मास्‍टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स ( रविवार 28 मार्च)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा को लगभग सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। अमर उजाला लिखता है- भारत-बांग्लादेश में पांच करार, मोदी बोले विकास पथ पर साथ बढ़ेंगे आगे। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी हैं-स्थिरता, शांति चाहते हैं भारत-बांग्लादेश, नई यात्री ट्रेन का उद्घाटन। लोकसत्य के शब्द हैं- बांग्लादेश को प्रधानमंत्री ने दी कई सौगात। 

राजस्थान पत्रिका ने प्रधानमंत्री के ओराकांडी काली मंदिर में विश्व के कोरोना वायरस से मुक्त होने की प्रार्थना को सचित्र दिया है। इसी खबर को हिन्दुस्तान ने सचित्र देते हुए सुर्खी दी है-बांग्लादेश से मोदी का संदेश-सर्वे भवंतु सुखिन:।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान को पंजाब केसरी ने सुर्खी बनाते हुए लिखा है- बंगाल में बंपर वोटिंग 80% मतदान से ईवीएम मालामाल। जनसत्ता के शब्द हैं- असम में पहले चरण में 72.14% वोट पड़े। वीर अर्जुन लिखता है- बंगाल चुनाव हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान।

कोरोना की दूसरी लहर पर हिन्दुस्तान की सुर्खी है- देश के 46 जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित। लोकसत्य लिखता है- केंद्र सरकार ने 12 राज्यों से साथ की मीटिंग, कहा- टेस्टिंग की संख्या बढाएं सभी राज्य। अमर उजाला के अनुसार, त्योहारों ने बढ़ाई चिंता...62 हजार नए केस, 12 राज्यों के 46 जिलों में सख्ती। पत्र लिखता है- सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर, अमरीका पहले स्थान पर। 

रिभूमि ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के हवाले से लिखा है- भारत में कोविड-19 टीके कोवो-वैक्स का नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया, कि इस साल सितंबर तक उतारी जा सकती है ये नई वैक्सीन।

होली के अवसर पर सोमवार को दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं सुबह के वक्त बंद, दोपहर ढाई बजे से दोबारा मेट्रो सेवा शुरू होने का 
समाचार  हिन्दुस्तान में है।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )
-
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" शिविर लगाया गया है, जिसका अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल है, जबकि स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर व गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे सहयोग देकर सहभागी बन सकते है और अपने सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 27 मार्च रात 8:00 तक)
- विधानसभा चुनाव के पहले चरण में असम में 72 प्रतिशत से अधिक और पश्चिम बंगाल में करीब 82 प्रतिशत मतदान।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में भारत और बांग्‍लादेश के बीच पांच समझौतों पर हस्‍ताक्षर। उन्होंने कहा-भारत और बांग्‍लादेश अस्थिरता, आतंकवाद और अशांति के बजाय विश्‍व में स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
- केन्‍द्र ने कोविड के बढते संक्रमण पर रोकथाम के लिए राज्‍यों को कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित 46 जिलों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और कंटेंमेंट क्षेत्रों को मजबूत करने को कहा।
- देश में अब तक पांच करोड 81 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
- देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 94.84 प्रतिशत हुई।
- वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने स्‍वेज नहर बंद किए जाने के बाद उत्‍पन्‍न संकट के दौरान भाडे की दर पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए चार सूत्रीय योजना बनाई।
- केन्‍द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पहली अप्रैल से शुरू होगा।
- लोक सेवा प्रसारक-प्रसार भारती के डी.डी. फ्री डिश के सब्‍सक्राइबर की संख्‍या 4 करोड के पार।
- फ्रांस में ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स में कृष्‍णा प्रसाद और विष्‍णु वर्धन फाइनल में पहुंचे। साइना नेहवाल बाहर।
- दिल्ली में निशानेबाजी विश्‍व कप में भारत अब तक 13 स्‍वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 27 पदक जीत कर शीर्ष स्‍थान पर।
- 25 मीटर एयर पिस्टल रैपिड फायर मिक्स्ड इवेंट में तेजस्वनी और विजयवीर ने स्‍वर्ण पदक जीता।

प्रमुख समाचार :  हेडलाइन्स (शनिवार 22 मार्च दोपहर 2:30 तक)-
- विधानसभा चुनाव के पहले चरण में असम में 47 और पश्चिम बंगाल में 30 सीटों के लिए मतदान जारी।
- असम में अब तक ..45.. प्रतिशत से अधिक और पश्चिम बंगाल में लगभग ..55..... प्रतिशत मतदान।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से बढ-चढ कर मतदान करने की अपील की।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत और बांग्‍लादेश अस्थिरता, आतंकवाद और अशांति की बजाय विश्‍व में स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं।
- प्रधानमंत्री ने बांग्‍लादेश के जेसोरेश्‍वरी काली मंदिर के निकट सामुदायिक भवन और तूफान पीडितों के लिए आश्रय गृह के निर्माण के लिए अनुदान की घोषणा की।
- देश में अब तक 5 करोड 81 लाख से अधिक लोगों की कोविड के टीके लगाए गए।
- डीडी फ्री डिश के सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 4 करोड से अधिक हुई।
- देश में नये दैनिक कोविड मरीजों में से 80 प्रतिशत से अधिक पांच राज्‍यों में।
- दिल्‍ली सरकार ने बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की अटकलों को अस्वीकार किया।
- अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक जलवायु सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए PM नरेन्‍द्र मोदी को आमंत्रित किया।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (28 March) Sunday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance- 
- Polling begins for first phase of Assembly elections in Assam and West Bengal.
- VVPAT machines being used at every polling station to enhance transparency and credibility of election process.
- Election Commission bans exit polls till 7:30 PM on 29th of April.
- Prime Minister Narendra Modi to hold talks with his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina in Dhaka today; India and Bangladesh to sign several MoUs following talks.
- Centre asks States to take all necessary measures to regulate crowd during upcoming festivals to prevent spread of Covid-19.
- Maharashtra government decides to impose night curfew across the state from tomorrow.
- National Human Rights Commission issues notice to Rajasthan government over rising incidents of crime against women in the state.
- Government chalks out four-point strategy to deal with situation arising out of blockage of Suez Canal.
- And in Cricket, England beat India by six wickets in second ODI in Pune.

Now Headlines in Today's (28 March) English Daily-   
Prime Minister Narendra Modi and his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina signing key bilateral pacts is the story that dominates headlines this morning. "Modi holds talks with Hasina; Two sides sign 5 MoUs", writes The Statesman. The Pioneer quoting Modi writes "Meeting with Hasina productive".

"TMC-BJP khela begins, 80 per cent vote in Bengal Phase-I, 77 per cent in Assam", reports The Indian Express. "Day after threat to shoot protesters in the head, Myanmar junta kills 114", informs The Times of India.

"Biden invites 40 world leaders for climate talks", observes Hindustan Times adding "Modi, Xi, Putin among invitees". "Trials begin for Serum Institute of India's (SII's) new jab Covovax, to hit market by September", states The Pioneer.

"President Kovind stable, shifted to AIIMS for heart surgery", informs The Asian Age. On the India-England ODI series, The Tribune writes "India vs England in series decider tonight".

The Financial Express quoting India at United Nations writes "Supplied more shots globally than vaccinated own people".
----
Headlines (till 8:30 PM, Saturdayat a glance-  
- First phase of Assembly Elections, Assam registers 72.30 per cent and West Bengal registers 82 per cent voter turnout.
- India and Bangladesh sign five MoUs in various fields in the presence of Prime Minister Narendra Modi and his counterpart Sheikh Haseena in Dhaka.
- India and Bangladesh want to see stability, love and peace in the world instead of instability, terror, and unrest, says Prime Minister.
- PM Narendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme on All India Radio at 11 AM tomorrow.
- Centre in a review meeting asks States to focus on stringent containment and public health measures in 46 high burden districts to stem the spiraling of COVID-19.
- Over five crore eighty one lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
- Country's COVID-19 recovery rate stands at 94.84 percent.
- Ministry of Commerce and Industry chalks out four-point plan to maintain stability of freight rate during period of crisis due to blockage of the Suez Canal.
- Kendriya Vidyalayas to start Online Admission for Class I from 1st April.
- Public Broadcaster run DD FreeDish crosses 40 million subscribers.
- In Badminton, Indian men's double pair of Krishna Prasad Garaga and Vishnu Vardhan storm into finals of the Orleans Masters tournament in Paris; Saina Nehwal crashes out.
- In shooting, India leads medals tally with 13 Gold, Eight Silver and Six Bronze medals in the ISSF World Cup Competition.


India gifted 109 ambulances, 1.2 million doses of the Covishield vaccine to Bangladesh
- India, Bangladesh ink five MoUs in trade 


India and Bangladesh signed 5 MoUs in the fields of trade, IT and setting up of sports facilities on the concluding day of the 2-day long official visit of Prime Minister Narendra Modi. 

Wrapping up the visit, the delegation level talks were held between Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister Sheikh Hasina. Both the leaders discussed the progress achieved in areas of health, trade, connectivity, energy, developmental cooperation and many more.

PM Modi and Sheikh Hasina discussed bilateral issues covering areas of commerce and trade, water resources, security and deference, power and energy among others.

Spokesperson of the MEA tweeted that the meeting between the Prime Ministers reiterates the highest priority India attaches to Bangladesh. Several important announcements were also made on Saturday after the summit meeting between the Prime Ministers.

Both leaders agreed that a direct passenger train named ‘Mitali Express’ will run between Dhaka and New Jalpaiguri. India gifted 109 ambulances, 
1.2 million doses of the Covishield vaccine to Bangladesh.

India released a silver coin to commemorate 50 years of the establishment of diplomatic ties between the two countries. While, Bangladesh also released a gold coin to commemorate the Mujib Borsho.

Briefing the media about the visit of Prime Minister Modi to Bangladesh, Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla said that both countries agreed to start a new area of cooperation in the field of Civil nuclear and space sectors. Both the leaders also laid the foundation stone for the construction of a memorial at Ashuganj for the martyrs of Indian armed forces in the 1971 Liberation War of Bangladesh.

Headlines (till 2:00 PM, Mondayat a glance-  
- Voting underway for first phase of assembly elections in 47 constituencies in Assam and 30 seats in West Bengal.
- 45.24% polling recorded in Assam and 54.9 per cent in West Bengal so far.
- PM Narendra Modi urges people to vote in record numbers in assembly polls.
- India and Bangladesh want to see stability, love and peace in the world instead of instability, terror, and unrest, says Prime Minister.
- PM Modi to hold talks with his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina in Dhaka this afternoon; Several MoUs likley to exchanged and agreements signed during the meeting.
- Mr Modi announces a grant for construction of community hall - cum cyclone shelter attached to Jeshoreshwari Kali temple in Bangladesh.
- Over five crore 81 lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
DD FreeDish crosses 40 million subscribers.
- Five States continue to exhibit a spike with 80 percent of daily new COVID-19 cases.
- Delhi government rules out lockdown in view of surge in COVID-19 cases.
- US President Joe Biden invites PM Narendra Modi to Global Summit on Climate.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 27 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-27-March-Satday-Newspapers-Head-Lines.html
अमर 
http://www.dharmnagari. 

No comments