पश्चिम बंगाल में एक बजे तक 54.90%, असम में सुबह 11:30 बजे 25% तक मतदान


पश्चिम बंगाल, असम  में चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
 
असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। दोपहर 11.30 बजे तक असम में 25% से अधिक और पश्चिम बंगाल में 36% से अधिक मतदान हो चुका था। सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदान पुष्टि पर्ची-वीवीपैट की भी व्‍यवस्‍था है। असम में मतदान शाम 6 बजे समाप्‍त होगा, जबकि पश्चिम बंगाल में ये शाम 6:30 बजे तक चलेगा

असम के 12 जिलों के 47 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। यहां 23 महिलाओं समेत 264 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 81 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्‍य में 11 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्र गनाए गए हैं। आज जिन नेताओं के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होगा, उनमें माजूली से मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, गोहपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष रिपुन बोरा, बोकाखाट से असम गण परिषद के अध्‍यक्ष अतुल बोरा, शिवसागर से राइजोर दल के अध्‍यक्ष अखिल गोगोई और दुलियाजान और नाहकटिया से असम जातीय परिषद के अध्‍यक्ष लुरिनज्‍योति गोगोई शामिल हैं।

मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रुगढ में और असम गण परिषद के नेता अतुल बोरा ने बोकाखाट में मतदान किया।

पश्चिम बंगाल में 191 उम्‍मीदवार मैदान में-
पश्चिम बंगाल में पांच जिलों की तीस विधानसभा सीटों पर 21 महिलाओं सहित 191 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। 74 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए आठ हजार दो सौ से अधिक मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। आज जिन नेताओं के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होगा, उनमें तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्‍य सरकार में मंत्री शांतिराम महतो और अभिनेत्री जून मालिया, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता नेपाल चन्‍द्र महतो, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सुशांत घोष, पूर्व सांसद पुलिन बिहारी बस्‍के, देबलीना एम्‍ब्राम और भाजपा के पूर्व सांसद नरहरि महतो शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी-
इस बीच, पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए 43 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन भरने की प्रक्रिया कल शुरू हो गई, जो तीन अप्रैल तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। यहां 22 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का आग्रह किया।

गृह मंत्री अमित शाह और सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने असम और पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से बडी संख्‍या में मतदान करने की अपील की है। दोनों नेताओं ने कहा है कि इन राज्‍यों में शांति, विकास और समृद्धि के लिए यह जरूरी है कि प्रत्‍येक नागरिक लोकतंत्र में मिले इस अधिकार का पूरा उपयोग करें।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
54.90% polling in West Bengal till 1 PM 

Voting underway for 1st phase of assembly elections
in 47 constituencies in Assam, 30 seats in WB

Voting underway for first phase of assembly elections in 47 constituencies in Assam, 30 seats in West Bengal. In the poll-bound states of Assam and West Bengal, polling for the First Phase of Assembly Elections is progressing smoothly. The average voter turnout was registered at 45.24 per cent in Assam.

In West Bengal, 54.90% of polling has been reported till 1 pm in the first phase of assembly elections today. Barring a few stray incidents, polling has been by and large peaceful in all 30 constituencies spread over 5 districts.

Elaborate security arrangements are in place to keep the entire polling process free from violence. 730 companies of central forces are deployed in five districts for this phase.

However, incidents of scuffle have been reported from the districts. In the morning, the CPIM candidate of Salboni, former minister of the state Sushanta Ghosh was allegedly manhandled by workers of an opposition party and seven persons were arrested in the case.

The Election Commission has sought a report regarding the incident. Allegations and counter-allegations also keep pouring in from across the constituencies. The ruling and opposition parties regarding influencing voters, malfunctioning of EVMs and also against central forces, that they were intimidating the voters.

In a separate incident, two persons were arrested in East Medinipur where the OC of Patashpur police station Dipak Chakraborty and a CISF Jawan were injured in a political clash last night.

The people were seen standing in long queues in front of the Polling Stations right from the beginning. All the necessary facilities and security arrangements have been made to ensure free and fair polling during this phase.

The Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT) is being used along with Electronic Voting Machine (EVM) at every Polling Station, with a view to enhance the transparency and credibility of the election process. The polling will be conducted till 6.00 P.M. in Assam while it will be held till 6.30 P.M. in West Bengal.

No comments