माओवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या 23 हुई


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 06261868110
छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या 23 हो गई है। इक्‍कीस जवानों के पार्थिव शरीर आज सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके से मिले । 

शहीद हुए जवानों में आठ जवान केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के हैं। इसके अलावा आठ जवान जिला रिजर्व गार्ड, छह जवान विशेष कार्य बल और एक जवान बस्तरिया बटालियन का है। इस मुठभेड़ में अन्य सुरक्षाबलों के 28 जवान घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 13 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।

बस्तर मंडल के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर तर्रेम के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई जिसके बाद खोज अभियान चलाया गया है। कल (3 अप्रैल) शाम भी घटना स्थल से दो जवानों के शव बरामद किए गए थे। ये जवान कल माओवादी विरोधी अभियान पर थे। इन पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया था।

छत्‍तीसगढ में नक्‍सल हमले के दृष्टिगत गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्‍ली में वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक की। गृह सचिव अजय भल्‍ला, आसूचना ब्‍यूरो के निदेशक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्‍ठ अधिकारी बैठक में भाग लिया।

-----------------------------------------------
इन्हे भी पढ़ें-
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Bijapur-Naxal-attack-more-soldier-martyred-and-many-injured-3-April.html
-----------------------------------------------
 "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

No comments