भारतीय रेलवे ने 5600 रेल डिब्‍बे कोविड देखभाल केन्‍द्र में बदले


नए डिब्बों में अनेक बदलाव और नए पहलुओं को जोड़ा

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
भारतीय रेलवे ने 5600 रेल डिब्‍बे कोविड देखभाल केन्‍द्र में बदल दिए हैं। रेल विभाग स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के प्रयासों में हर संभव पूरक सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। डिब्‍बों में संचालित कोविड देखभाल केन्‍द्रों में हल्‍के लक्षणों वाले रोगियों को उपचार किया जा सकेगा। ये डिब्‍बे राज्‍य सरकारों की मांग के अनुसार उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। अभी तक 21 कोविड देखभाल डिब्‍बे पश्‍चिमी रेलवे के अंतर्गत महाराष्‍ट्र में नंदूरबार जिले में तैनात किए गए हैं। मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्‍टेशनों पर बीस कोविड देखभाल कोच तैनात करने का अनुरोध किया है।

उत्‍तरी रेलवे ने दिल्‍ली में सकूरबस्‍ती में 50 और आनंद बिहार में 25 डिब्‍बे कोविड देखभाल केन्‍द्र के रूप में तैनात किए हैं। उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी, भदौई और फैजाबाद में 10-10 रेल डिब्‍बों का प्रयोग  कोविड देखभाल केन्‍द्र के रूप में किया जा रहा है। वहीं, रेल कोच कपूरथला में बनकर तैयार नए डिब्बों में सुविधाओं और सुरक्षा की दृष्टि से अनेक बदलाव और नए पहलुओं को जोड़ा गया है जिससे आपकी यात्रा में कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को लगभग ना के बराबर तक किया जा सके।

No comments