रेलवे-कोविड कोच : 64 हजार बिस्तर की सुविधा वाले कोच स्थापित किए


उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली में कोविड देखभाल कोच
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
देश में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच रेल मंत्रालय ने उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में कोविड देखभाल कोच स्‍थापित किए है। देशभर के विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों पर लगभग 4,000 कोविड देखभाल कोच बनाए गए है। इनमें 64 हजार बिस्‍तर है। इन कोचों में गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर और जूट की चटाई लगाई गई है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 
इन कोच को हल्‍के संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

दिल्‍ली में 800 बिस्‍तरों के साथ 50 कोच शकूर बस्‍ती रेलवे स्‍टेशन और 400  बिस्‍तरों के साथ 25 कोच आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद है। महाराष्‍ट्र में नंदुरबार में 378 बिस्‍तरों के साथ 21 कोच बनाए गए है। इनमें अभी 55 रोगी भर्ती है। मध्‍यप्रदेश में भोपाल और जबलपुर रेलवे स्‍टेशनों पर 20-20 कोच लगाए गए है। पंजाब में 50 कोच स्‍थापित करने के लिए तैयार किए गए है।

-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

Railway's Covid Care coaches in UP, MP, Maharashtra & Delhi

India Railway has deployed Covid Care Coaches in Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Maharashtra and Delhi to assist the states in view of rising corona cases in the country. Railway Ministry said, nearly four thousand Covid Care Coaches with 64 thousand beds, have positioned at various railway stations in the country. The Ministry said, these coaches have now been additionally fitted with coolers, jute-mats to cater to the current hot weather conditions. The coaches can be used for very mild cases that can be clinically assigned to the COVID Care Centres as per guidelines issued by Health and Family Welfare Ministry.

In Delhi, 50 coaches with 800 beds are deployed at Shakurbasti station and 25 coaches with 400 beds are available at Anand Vihar Terminal. At Nandurbar in Maharashtra, 21 coaches with 378 beds are positioned and currently 55 patients are admitted at this facility. At Bhopal station, 20 coaches have been positioned. 50 Coaches have been readied for deployment in Punjab and 20 coaches positioned for deployment in Jabalpur in Madhya Pradesh.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे ने 5600 रेल डिब्‍बे कोविड देखभाल केन्‍द्र में बदले
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Indian-Railways-converted-5600-coaches-into-Covid-Care-Coaches.html

No comments