सीरियल बम ब्लास्ट की चुनौती, शाह, योगी की जान को खतरा...

मंदिरों और एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 06261868110
मुंबई के CRPF मुख्यालय में एक धमकी भरा ई-मेल आने के बाद से हंगामा मचा है इस मेल में देश की सार्वजनिक जगहों, मंदिरों और एयरपोर्ट पर सीरियल बम ब्लास्ट की चुनौती दी गई है इस ईमेल में धमकी दी गई है, कि इन जगहों पर बार-बार बम धमाके किए जाएंगे इसके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह को भी जान से मारने की धमकी दी गई है

200 किलो RDX छुपा होने का दावा-
ईमेल में दावा किया गया है, कि 3 राज्यों में 200 किलो हाई ग्रेड RDX पहुंच चुका है, जिसके जरिए आने वाले दिनों में कई जगहों को निशाना बनाया जाएगा. इसके साथ 11 से ज्यादा आतंकी और आत्मघाती हमलावर देश में घुसने और हमला करने की तैयारी की भी बात कही गई हैं. इस बीच देश की तमाम जांच एजेंसियां ई मेल के सोर्स को और मेल करने वाले को तलाशने में जुटी हुई हैं.

CRPF के थ्रेट मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से इस ई-मेल को एनआईए समेत खुफिया एजेंसियों को जांच के लिए सौंप दिया गया है। देश की तमाम बड़ी एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई हैं। ये ई-मेल चार से पांच दिन पहले मिला है। डीजीपी CRPF कुलदीप सिंह ने कहा, हमने ईमेल को महाराष्ट्र और केंद्र की संबंधित एजेंसियों को भेज दिया है। वे इस पर काम कर रहे हैं और हम उनके निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।

जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां-
मुंबई मुख्‍यालय में आये धमकी भरे ई मेल के बाद से ही तमाम खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। ये एजेंसियां ईमेल सोर्स और ईमेल लिखने वाले का पता लगा रही हैं। उल्लेखनीय है, कि बीते साल अक्‍टूबर में NIA कंट्रोल रूम में भी इसी तरह का एक कॉल आया था। जांच में पता चला था कि कॉल करने वाला पाकिस्‍तान के कराची शहर का था। इस कॉल में  मुंबई पोर्ट और पुलिस स्टेटमेंट पर जैश के हमले के प्‍लान के बारे में बताया गया था, जिसकी जांच अभी भी जारी है।    

क्या लिखा है धमकी में ?
ईमेल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह को भी निशाना बनाने की धमकी दी है. ईमेल में दावा किया है, कि इन दोनों की जान को खतरा है. ईमेल में लिखा है- ‘हम अज्ञात हैं, हम एक आर्मी हैं, हम माफ नहीं करते हैं, हम भूलते नहीं हैं, हमारा इंतजार करो
 

पहले भी मिल चुकी है शाह, योगी को धमकी- 
पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी एनआईए कंट्रोल रूम में ऐसा ही एक कॉल आया था. तब ये कॉल पाकिस्तान के कराची शहर से आने का दावा किया गया था. कॉल में मुंबई पोर्ट और पुलिस स्टेशनों पर जैश के हमले की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी गई थी

गृहमंत्री अमित शाह को गणतंत्र दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र मिला था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरधना विधायक संगीत सोम समेत कई देश के कई वरिष्‍ठ नेताओं को मारने की बात भी इस पत्र में कही गई थी। जनवरी में इसी साल उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि, जांच के बाद आरोपी को पकड़कर जेल में डाल दिया गया था। सीएम योगी पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। जिसके चलते उन्‍हें  Z+ Security भी मिली है।

No comments