आज 20 अप्रैल : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

             


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्‍यक्तियों को टीके लगाने की सुविधा देने का निर्णय किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वैक्‍सीन को कोरोना से लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार बताया। डॉक्‍टरों से मरीजों को वैक्‍सीन के लिए प्रोत्‍साहित करने का आह्वान।
- केन्‍द्र ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्यालयों में उपस्थिति के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए।
- राष्‍ट्रीय राजधानी में छह दिन का लॉकडाउन लागू।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली मई तक सभी शिक्षा संस्‍थाएं बंद करने के आदेश दिए।
- भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियां और जनसभाएं नहीं करेगी।
- केन्‍द्र ने देश में स्‍टार्टअप के अनुकूल व्‍यवस्‍था बनाने के लिए स्‍टार्टअप इंडिया सीड फंड स्‍कीम शुरु की 

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 20 अप्रैल )-
कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए पहली मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने का केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण घोषणा आज के सभी समाचार पत्रों की बड़ी खबर है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- अब 18 (एट्टीन) प्लस को भी टीका। राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति मिली।

कोरोना की बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का समाचार अखबारों ने मुख पृष्ठ पर दिया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- छह दिन के लिए दिल्ली लॉक। आज से सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा प्रभावी। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- राजधानी में 26 अप्रैल की सुबह तक सिर्फ जरूरी सेवाएं। सीएम की प्रवासियों से अपील- घर न जाएं। पत्र ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान को भी दिया है-हेल्थ केयर सिस्टम को बचाने के लिए है यह लॉकडाउन।

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बीच राहत भरी खबर दैनिक भास्कर ने दी है- सोमवार को नये मरीजों की संख्या में एक हजार सात सौ 76 की कमी दर्ज हुई।

रेमडेसिविर की कमी पर बॉम्बे हाई कोर्ट का नोटिस। इसे देते हुए लोकसत्य ने लिखा है- हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने केन्द्र सरकार से किया सवाल-राज्यों को किस आधार पर बांटा जा रहा है यह इंजेक्शन। राज्य सरकार को भी लगाई फटकार, कहा-मनमाने तरीके से किया जा रहा है बंटवारा। वहीं, हरिभूमि ने रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा के इस बयान को दिया है- जीवनरक्षक रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।

देश में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने के चलते संघ लोक सेवा आयोग-यू.पी.एस.सी. का सिविल सेवा परीक्षा-2020 के साक्षात्कार स्थगित करने का निर्णय जनसत्ता में है। यू.पी.एस.सी. के वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम अधिसूचित किया जाएगा।

मंगल पर पहली बार हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान हिन्दुस्तान सहित कई अखबारों में है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा के इंजेन्यूटी हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर पहली बार उड़ान भर कर रचा इतिहास। राजस्थान पत्रिका ने शुभ-मंगल शीर्षक से इस खबर को देते हुए लिखा है-मानव की महान जीत। अमर उजाला लिखता है लाल ग्रह पर उतरे इंजेन्यूटी ने 40 सेकेंड के लिए दस फुट ऊंचाई पर भरी उड़ान।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" शिविर लगाया गया है, जिसका अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल है, जबकि स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर व गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 19 अप्रैल रात 8:00 तक)
- देश में पहली मई से 18 वर्ष से आयु के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में देश के प्रमुख चिकित्‍सकों और शीर्ष औषधि कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की।
- सरकार ने कहा- रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
- देश में अब तक कुल 12 करोड 38 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।
- देश में आज दो लाख 73 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
- कोविड के बढते मामलों पर काबू पाने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज रात से छह दिन का लॉकडाउन लागू।
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्‍त।

- उत्‍तर प्रदेश के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले गये।
- भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकडने वाली पोत से 3,000 करोड रूपये के मादक पदार्थ जब्‍त किये।
- पाकिस्‍तान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच फ्रांस ने अपने 15 राजनयिक वापस बुलाये।
- डी.आर.डी.ओ. ने कोविड महामारी में वरदान साबित होने वाला- सप्‍लीमेंटल ऑक्‍सीजन डिलीवरी सिस्‍टम विकसित किया।
- नासा के हेलिकॉप्‍टर ने मंगल ग्रह पर सफल उडान भरकर इतिहास रचा।
- देश में कोरोना के बढते मामलों के बीच सेंसेक्‍स में 883 अंक की गिरावट।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. इसके साथ हम बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (20 April) Tuesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance- 

- Government opens up Covid 19 vaccination for all above 18 years of age.
- PM Narendra Modi describes vaccine as biggest weapon against Corona; Calls upon doctors to encourage patients to get vaccinated.
- Centre issues new guidelines about physical attendance of its officials in the wake of rising Corona cases.
- Six day lockdown imposed in the national capital.
- Himachal Pradesh government orders closure of all educational institutions till 1st of next month.
- BJP not to hold big rallies and public meetings in West Bengal to prevent the spread of Coronavirus infection.
- Centre launches Startup India Seed Fund Scheme to create a robust startup ecosystem in the country.
- India’s Ambassador to China Vikram Misri says tendency to sweep border situation under carpet is inadvisable.
- India Open Badminton Tournament postponed in the wake of sudden rise in Corona cases.
Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 45 runs in IPL Cricket.
-
Now Headlines in Today's  English Daily-   
"Vaccine for all above eighteen from May 1" is the top front page headline in all the dailies today. The Tribune reports "With the government announcing a liberalised inoculation policy, States, Private hospitals to procure directly from makers."

A headline in The Hindu quoting the ICMR says "Second wave is not more lethal. Those above sixty are still most at risk." The Economic Times observes "4.5 thousand crore rupees advance payment for Serum Institute, Bharat Biotech, as finance minister relaxes rules to allow release of payment without bank guarantee."

With rising Covid cases in the city "Summer vacation for all Delhi schools to begin today" reports The Indian Express. And Finally, In a Wright Brothers' moment, achieving the first powered controlled flight by an aircraft over the surface of another planet, Hindustan Times writes "Nasa's ingenuity chopper performs first flight from Mars." 

While The Times of India mentions about its Desi-Link. Under the headline, "Historic Mars helicopter flight has key desi link", adding Bob Balaram is Chief engineer for the Mars helicopter project.
-
Headlines (till 8:30 PM--dayat a glance-  
- All above the age of 18 years to get COVID-19 vaccine from 1st of May; Vaccine to be made available in open market.
- States can directly procure vaccine from Manufacturers; Government announces liberalized and accelerated phase-three Covid-19 vaccination.
- PM Narendra Modi interacts with leading doctors and top pharma companies in the country over COVID-19 situation.
- Strict action to be taken against those indulging in black marketing and hoarding of Remdesivir drug, says Government.
- India’s cumulative COVID-19 vaccination coverage exceeds 12 crore 38 lakh; Country reports over two lakh 73 thousand new cases today.
- Six-day lockdown to come into effect in National Capital Delhi from tonight to contain spike in coronavirus cases.
- Campaigning ends for sixth phase of assembly elections in West Bengal.
- Polling concludes for second phase of Panchayat elections in 20 districts of Uttar Pradesh.
- Indian Navy seizes narcotics worth 3,000 crore rupees from fishing vessel in Arabian Sea.
- DRDO develops a Supplemental Oxygen Delivery System that can prove to be a boon in the COVID-19 pandemic.
- Sensex falls 883 points amid resurgence of Coronavirus cases in the country.
- In IPL Cricket, match underway between Chennai Super Kings and Rajasthan Royals at Wankhede Stadium in Mumbai.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
18 वर्ष से ऊपर के सभी व्‍यक्तियों को टीके लगेंगे
Medical Oxygen supply to be increased by 4 times
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Vaccination-for-above-18-years-Indian-Railways-to-run-Oxygen-Express-trains-www.DharmNagari.com-Covid.html

No comments