आज 26 अप्रैल : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

            

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स कोष से अस्पतालों में पांच सौ 51 ऑक्सीजन संयत्र लगाने का निर्देश दिया।
- केंद्र ने सभी गैर-चिकित्सा उद्देश्य के लिए तरल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया।
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड देखभाल केन्द्र आज से दिल्ली में काम करना शुरू करेगा।
- केन्द्र अपने 50 % कोटे से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराना जारी रखेगा।
- अमरीका सरकार ने भारत में कोविड वैक्सीन निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री पर प्रतिबंध हटाया।
- भारतीय महिला रिकर्व टीम ने ग्‍वाटेमाला में तीरंदाजी विश्‍वकप में स्‍वर्ण पदक जीता।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (सोमवार 26 अप्रैल )-

मन की बात में बोले पी.एम. मोदी कोरोना के 'तूफान' से देश जल्द बाहर निकलेगा। जनसत्ता सहित कई अखबारों ने इसे मुख पृष्ठ पर प्रकाशित किया है। हिन्दुस्तान ने लिखा है - प्रधानमंत्री ने लोगों से टीका लगवाने और बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया। 
राजस्थान पत्रिका की पहली खबर है - सांस में आई सांसः पी.एम. केयर्स फंड से देश में बनेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट। हरिभूमि की सुर्खी है - टूटी सांसों की डोर थामने के लिए केन्द्र ने की बड़ी पहल। सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट। ऑक्सीजन के गैर चिकित्सा प्रयोग पर रोक -दैनिक ट्रिब्यून में है। मिलिए सांसों के योद्धाओं से - शीर्षक से दैनिक भास्कर लिखता है - लंच बॉक्स सामने रखा था कर्मचारी बोले अभी पचास टन ऑक्सीजन और बनानी है, तब तक खाएंगे नहीं। वीर अर्जुन ने पहले पन्ने की सुर्खी है- भारत ने सबसे तेजी से लगाए चौदह करोड़ कोरोना टीके। बाकौल अमर उजाला 18 पार को कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर पंजीकरण के बाद ही टीका। 
राष्ट्रीय सहारा के मुख पृष्ठ की खबर है- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक सप्ताह और लॉकडाउन। दैनिक भास्कर लिखता है- अप्रैल-मई में 330 ट्रेनें और चलाएगा रेलवे। कमरे को वायरस से मुक्त करेगा उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान द्वारा बनाया गया थ्रीडी फिल्टर, दैनिक जागरण के बॉक्स में है। नवभारत टाइम्स के अनुसार श्री हेमकुंड साहिब यात्रा हुई स्थगित, महामारी को देखते हुए किया गया निर्णय।

पंजाब केसरी के अनुसार ट्विटर और फेसबुक ने हटाई कई फर्जी पोस्ट, महामारी से संबंधित अफवाहें फैलाई जाने पर सरकार ने दिया था आदेश। अमर उजाला की खबर है- गगनयान से संपर्क के लिए इसरो लांच करेगा खास संचार उपग्रह। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हवाले से दैनिक जागरण लिखता है- शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित करेगा सी.बी.एस.ई.। राष्ट्रीय सहारा  लिखता है- लगातार दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड, सामान्य से पांच डिग्री नीचे, 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। आज होगा ऑस्कर अवार्ड्स का एलान हरिभूमि के बॉक्स में है।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" शिविर का अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में लगाया गया, जबकि स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल कार्यरत है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर व गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

एम्‍बुलेंस ड्राइवर अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे सेवा : PM मोदी
(धर्म नगरी / DN News ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari ) 
एम्‍बुलेंस चालक अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, ये बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में देशभर के एम्‍बुलेंस चालकों की सराहना की। PM मोदी से "मन की बात" में एम्‍बुलेंस ड्राइवर प्रेम वर्मा ने अपने कार्य को बताते हुए कहा, कि कैसे एम्बुलेंस इस कोरोना काल में ड्राइवर अपने कार्य कर रहे हैं- 
जैसे ही कंट्रोल हमें एक tab पर कॉल देता है, जो 102 से आती है हम move करते हैं patient के पास। हम patient को जाते हैं, उनके पास, तो दो साल से हम continue कर रहे हैं ये काम। अपना kit पहन के gloves, mask पहन कर patient को, जहाँ वो ड्रॉप करने के लिए कहते हैं, जो भी hospital में, हम जल्दी से जल्दी उनको drop करते हैं। सभी को ये डोज़ लगवाना चाहिए। अब मुझे मेरी मम्‍मी कहती हैं ये नौकरी छोड़ दो। मैंने बोला, मम्मी, अगर मैं भी नौकरी छोड़ कर बैठ जाऊंगा तो सब और patient को कैसे कौन छोड़ने जाएगा ?

सरकार ने सभी बड़े बंदरगाहों को निर्देश-
देश के सभी बड़े बंदरगाहों को सरकार ने निर्देश दिया है, कि वे ऑक्‍सीजन और इससे संबंधित उपकरणों को लाने ले जाने वाले जहाजों के लिए सभी प्रकार के शुल्‍क माफ करे। देश में कोविड महामारी में उपयोग होने वाली ऑक्‍सीजनऔर संबंधित उपकरणों की बढ़ती आवश्‍यकताओं के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है।

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन, ऑक्‍सीजन टैंक, ऑक्‍सीजन बोतलें, पोर्टेबल ऑक्‍सीजन जनरेटर, ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्‍सीजन सिलेंडरों के विनिर्माण के लिए स्‍टील पाइप और संबंधित उपकरण लाने- ले जाने वाले जहाजों को सबसे अधिक प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। यह व्‍यवस्‍था तीन महीनों या अगले आदेश तक जारी रहेगी।

टीकाकरण में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि-
विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के 99 दिन में ही भारत ने 14करोड़ 9 लाखसे अधिक कोविड टीके लगाकर एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। स्‍वास्‍थ्‍यमंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटेमें 25 लाख 36 हजार से अधिक टीके लगाए गये। भारत रिकॉर्ड समय में सबसे तेजगति से 14 करोड़ से अधिक टीके लगाने वाला पहला देश बन गया है। देश में अब तक 11 करोड़ 85 लाख से अधिक लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है, जबकि लगभग 2 करोड़ 22 लाख लोग आवश्‍यक दोनों टीके लगवा चुके हैं।
----------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( रविवार 25 अप्रैल रात 8:00 तक)
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "मन की बात कार्यक्रम" में लोगों से कोविड टीके लगवाने का आग्रह किया। सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के साथ दवाई भी कड़ाई भी का मंत्र दोहराया। उन्होंने कहा- कोरोना से लड़ाई में सकारात्मक दृष्टिकोण अनिवार्य और देशवासियों को इसे बनाएरखना चाहिए।
- प्रधानमंत्रीने राज्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को केन्‍द्र सरकार के मुफ्त टीकाकरण अभियान कालाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। सेवा में लगी नर्सों, एम्बुलेंस चालकों और अन्य कोरोना योद्धाओं की भूमिका की सराहना की।
- रेलवे अगले 24 घंटे में 140 टन से अधिक तरल ऑक्सीजन पहुंचाएगी।
- सरकार ने कहा,इस्पात कंपनियां देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बेहतर प्रयास कर रही हैं।
- देश में अब तक 14 करोड़9 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।
- दिल्ली सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया।
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कल (26 अप्रैल) के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी।
प्रमुख समाचार :  हेडलाइन्स (--वार -- अप्रैल दोपहर 2:30 तक)-

- मंत्रिमंड 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) एवं  बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर निश्चित ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (-- April) --day 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance- 
- Polling underway for seventh phase of assembly elections in West Bengal.
- PM Narendra Modi orders setting up of 551 oxygen plants in hospitals from PM Cares fund.
- Centre bans use of liquid oxygen for all non-medical purposes.
- ITBP-run Sardar Patel Covid Care Centre to be made operational in Delhi this morning.
- Centre to continue giving Covid vaccine doses free of cost to States and Union Territories from its 50% quota.
- US government lifts export ban on essential raw materials required for manufacturing Covid vaccine in India.
- Indian women's recurve team bags Gold medal at Archery World Cup in Guatemala.
Delhi Capitals beat SunRisers Hyderabad through Super Over in IPL Cricket.

Now Headlines in Today's  English Daily-   
"As surge hits a new peak, Centre approves Oxygen plants at public health facilities. Hindustan Times reports "551 districts to get PSA medical oxygen plants under PM-Cares." While The Statesman observes "Government bars use of liquid oxygen for non-medical purposes".

The dailies have observed about the aids coming from different countries in response to SOS by India. Times of India writes "From vaccine inputs to PPE, US pledges Covid help."

A front page headline in Economic Times reports, "From May 1, pick a Covid Vaccine of your choice. The paper adds "Private vaccination centres will have to declare jab on offer, stock and price on the CoWin platform."

"No walk-in for Covid jabs, CoWin registration must" writes The Pioneer. To prevent obstruction in fight against the pandemic the government asks social media platforms to remove critical contents and fake news. The Asian Age hedline says "Twitter, Facebook remove hundred posts after government orders."

All the dailies have mentioned the demise of Padma Bhushan awardee Classical singer Pandit Rajan Mishra. The Times of India notes "Benaras Gharana exponent Rajan Mishra dies of Covid."

The Economic Times carries a positive story which speaks about how companies are helping employees with medication, hospitalisation, vaccination, psychiatric care and even last rites services.

Headlines (till 8:30 PM, Sundayat a glance-  
- C

Headlines (till 2:00 PM,  dayat a glance-  

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे ने 5600 रेल डिब्‍बे कोविड देखभाल केन्‍द्र में बदले
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Indian-Railways-converted-5600-coaches-into-Covid-Care-Coaches.html
कोरोना बचना है तो मनोबल मजबूत रखें, सदैव सकारात्मक सतर्क रहें
http://www.dharmnagari.com/2021/04/blog-post.html

No comments