आज 6 अप्रैल : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


देश के सीने पर 23 घाव, शहीदों के हथियार लूटे,
जूते-कपड़े तक उतार ले गए नक्‍सली


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी।
- पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।
- केन्‍द्र ने कोविड रोगियों के बढे, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ और पंजाब में 50 उच्‍चस्‍तरीय जन स्‍वास्‍थ्‍य दल भेजे।

- कोविड 19 रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत मास्‍क पहनने, व्‍यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष अभियान आज से शुरू।
- भारत आठ करोड कोविड टीके लगाने के निकट।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस पर आज देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने गृहमंत्री अनिल देशमुख का त्यागपत्र स्वीकार किया। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिलीप वालसे पाटिल नये गृहमंत्री होंगे।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर आज नई दिल्‍ली में रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोफ के साथ वार्ता करेंगे।  
- रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने फिर से राष्‍ट्रपति बनने के कानून पर हस्‍ताक्षर किये।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 6 अप्रैल )-

छत्‍तीसगढ़ का नक्‍सली हमला दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है - देश के सीने पर 23 घाव, शहीदों के हथियार लूटे और जूते-कपड़े तक उतार ले गए नक्‍सली। नक्‍सलियों की क्रूरता पर अखबार मुखर हैं। पंजाब केसरी कहता है - तड़पड़ते जवानों पर भी क्रूरता से की फायरिंग। राजस्‍थान पत्रिका वीभत्‍स शीर्षक से लिखता है - छिपकर दिखाई क्रूरता। नवभारत टाइम्‍स का कहना है - 400 नक्‍सलियों ने घेरकर एलएमजी और देसी रॉकेट लांचरों से हमला बोला।

कोरोना संक्रमण का प्रकोप 
समाचार पत्रों में प्रमुख रूप से प्रकाशित है। जनसत्‍ता की सुर्खी है - पहली बार 24 घंटे में एक लाख के पार। रविवार रात दस बजे तक कोरोना के एक लाख 2,865 नए रोगियों की पुष्टि। कोविड नियंत्रण पर उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक पर दैनिक लोकसत्‍य ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- जनआंदोलन और जनभागीदारी अभियान जरूरी। देश में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए कल से 14 तारीख तक चलेगा विशेष अभियान। महाराष्‍ट्र में हर सप्‍ताहांत रहेगा लॉकडाउन।

हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है - कोरोना महामारी के बाद कंपनियों में बढ़ी काम के बदले तत्‍काल भुगतान के आधार पर रखे गए कर्मचारी 'गिग वर्कर' की मांग। दैनिक जागरण का कहना है - निर्यात में रोजगार की बढ़ी आस। मार्च में तेज बढ़ोतरी के आंकड़ों ने बढ़ाई है उम्‍मीद। भारत के निर्यात में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्र का योगदान 45 प्रतिशत से अधिक ।

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में मतदान केन्‍द्र पर अनियमितता की तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर राष्‍ट्रीय सहारा का शीर्षक है - नंदीग्राम के पोलिंग बूथ पर नहीं हुई धांधली। निर्वाचन आयोग ने ममता को दिया जवाब, शिकायत को किया खारिज।

दैनिक जागरण की बड़ी खबर है - 53 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लीक, 61 लाख भारतीयों के भी आंकड़े शामिल। 106 देशों के लोग हैं इससे प्रभावित, हैकरों की वेबसाइट पर मौजूद है सभी की निजी जानकारी।

दैनिक भास्‍कर ने कनार्टक के तुमकुरु जिले में जलसंरक्षण की प्राचीन विधि का उल्‍लेख करते हुए लिखा है कि लोगों ने पुरखों के बनाए भूमिगत झरने तलापरिगे को पुनर्जिवित किया। अब साठ फीट पर मिल रहा है पानी। जल संरक्षण की प्राचीन विधि से बदल गई है इलाके की तस्‍वीर।
-

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" शिविर लगाया गया है, जिसका अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल है, जबकि स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर व गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे सहयोग देकर सहभागी बन सकते है और अपने सहयोग की जानकारी भी हमसे ले सकते हैं सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 5 अप्रैल रात 8:00 तक)
- महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच सीबीआई से कराने के बॅम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद श्री देशमुख ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया।
- तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- नक्‍सलियों के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा। उन्‍होंने छत्‍तीसगढ में नक्‍सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांसुमन अर्पित किये।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने समन्वित स्‍वास्‍थ्‍य सूचना प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया। भारत इस तरह का आधुनिक रोग निगरानी प्रणाली अपनाने वाला पहला देश बना।
- कोविड संबंधी एहतियातों को लागू कराने के लिए एक विशेष अभियान कल से शुरू किया जाएगा।
- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत करीब आठ करोड टीके लगाये गए।
- दिल्‍ली सरकार ने कोविड टीकाकरण केन्‍द्रों का समय कल से बढाने की घोषणा की।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बुधवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में संवाद करेंगे।
- भारतीय महिला फुटबाल टीम उज्‍बेकिस्‍तान के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय मैत्री मैच में एक शून्‍य से हारी।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (6 April) Tuesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance- 

- Polling begins for Tamil Nadu, Kerala and Puducherry Assembly Elections.
- Voting also underway for third phase of Assembly polls in West Bengal and Assam.
- Centre rushes 50 high level multi-disciplinary public health teams to Maharashtra, Chhattisgarh and Punjab following steep surge in COVID-19 cases.
- Special campaign for Covid-19 appropriate behaviour being launched today to ensure 100 per cent mask usage, personal hygiene and sanitation.
- India inches closer to administer eight crore COVID-19 vaccines.
- PM Narendra Modi to address BJP workers from across the country on the party's foundation day today.
- Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari accepts the resignation of Home Minister Anil Deshmukh; Dilip Walse Patil of NCP to be the new Home Minister.
- External Affairs Minister S Jaishankar to hold talks with his Russian counterpart Sergey Lavrov in New Delhi today.
- Russian President Vladimir Putin signs a law letting him run for the president of Russia again.

Now Headlines in Today's English Daily-   

The surge in covid cases and the Maharastra Row are some of the stories that hog the limelight today. "Delhi mulls night curfew, PM to meet CMs as wave surges, "Deshmukh quits after court orders CBI probe" are the leads in the Hindustan Times.

In a bid to eliminate armed Naxals "Shah revisits strategy to wipe out Maoists" writes the Pioneer.

With the amendment of the Insolvency and Bankruptcy Code, " the Business Standard reports, IBC amended to ease resolution of MSME Cases."

On the India Russia talks, The Hindu writes, Lavrov-Jaishankar talks today, Russian Foreign Minister's visit to focus on peace efforts in Afghanistan."

A pre-Independence electricity meter form Lahore, a refugee card, sewing machine, hand-crocheted item, "such are the items that are to be at display at the Dara Shikoh Library in Ambedkar University Delhi informs" the Times of India.

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल में सभी 31 विधानसभा क्षेत्र ‘संवेदनशील’ और....
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Polling-begins-for-TN-Kerala-and-Puducherry-Assembly-Elections-6-April-2021.html
सीरियल बम ब्लास्ट की चुनौती, शाह, योगी की जान को खतरा...
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Threat-to-Amit-Shah-Yogi-and-Serial-blast-in-country.html
इन्हे भी पढ़ें-
माओवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या 23 हुई
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Bijapur-Naxal-attack-more-soldier-martyred-and-many-injured_3.html
-----------------------------------------------
 "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

No comments