आज 7 अप्रैल : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

टीकाकरण अभियान को देखते हुए 2021 के दौरान भारत की विकास दर 12.5%  का अनुमान : IMF

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम सात बजे "परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम" के दौरान विद्यार्थियों, अध्‍यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।
- केन्‍द्र सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की अध्‍यक्षता में 11 राज्‍यों में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। कहा- मिशन मोड में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करें।

- देश में अब तक 8 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्‍सीन दी गई।
- गुजरात सरकार का बीस शहरों में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय।
- चंडीगढ़ में आज से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।
- भ्रष्‍टाचार के आरोपों के कारण इस्‍तीफा देने वाले महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सी.बी.आई. ने प्रारम्भिक जांच शुरू की।
- लद्दाख प्रशासन, लेह पर्वतीय परिषद और भारतीय ताप बिजली निगम ने लेह जिले के तारू में पचास मेगावाट सौर परियोजना के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।
- अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने टीकाकरण अभियान और कोरोना से स्‍वस्‍थ होने को देखते हुए वर्ष 2021 के दौरान भारत की विकास दर 12.5% रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
- ईरान के साथ परमाणु समझौता फिर बहाल करने वियना में हो रही बातचीत में अमरीका शामिल हो गया है।
- आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस है।
- फुटबॉल की चैम्पियन्‍स लीग के क्‍वार्टर फाइनल मैच में रियाल मेड्रिड ने लीवरपूल को 3-1 से पराजित किया।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (बुधवार 7 अप्रैल )-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विभिन्‍न शीर्षकों से समाचार खबरें आज समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- दिल्‍ली में 30 तक रात का कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं के लिए है-ई पास। 

अमर उजाला
ने केन्‍द्र सरकार के हवाले से लिखा है- खतरनाक गति से बढ़ रहा संक्रमण, चार हफ्ते बेहद गंभीरहिन्‍दुस्‍तान ने सख्‍ती शीर्षक से सतर्कता बरतने और सलाह पहले पन्‍ने पर दी है। जनसत्‍ता ने तीन दिन में दूसरी बार मामले एक लाख के पार होने की खबर पर लिखा है- संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए जनभागीदारी जरूरी।

कल विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में भारी मतदान पर भी लगभग सभी अखबारों की नजर है। राष्‍ट्रीय सहारा और अमर उजाला ने प्रधानमंत्री की उस चिंता को अहमियत दी है- झूठ से राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश। दैनिक जागरण ने लिखा है- भाजपा के स्‍थापना दिवस पर नरेन्‍द्र मोदी ने कृषि सुधार और श्रम कानूनों के सहारे से विपक्ष के दुष्‍प्रचार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत किया।

दैनिक जागरण ने मुखपृष्‍ठ पर बॉक्‍स में लिखा है- डी आर डी ओ ने निजी क्षेत्र के लिए दरवाजे खोले, अब मिसाइलें भी बनायेंगी घरेलू निजी कंपनियां।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" शिविर लगाया गया है, जिसका अस्थाई कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल है, जबकि स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं / तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर व गतिविधि में आप भी स्वेच्छापूर्वक सहभागी बन सकते है सम्पर्क- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 6 अप्रैल रात 8:00 तक)
- एक चरण के विधानसभा चुनाव के लिए केरल में 70%, तमिलनाडु में 63% से अधिक और पुद्दुचेरी में 78% मतदान हुआ।
- पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 78% और असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 79% वोट डाले गए।
- सरकार ने कहा - भारत में दस लाख आबादी पर कोविड मरीजों और मरने वालों की संख्‍या विश्‍व में सबसे कम बनी हुई है।
- केन्‍द्र सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के केन्‍द्रीय कर्मचारियों को कोविड टीका लगवाने को कहा।
- सरकार ने टीवी चैनलों को दवाई भी, कडाई भी संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करने को कहा।
- दिल्‍ली में कोविड संक्रमण बढने के कारण 30 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कृषि कानूनों, नागरिकता संशोधन कानून और श्रम कानूनों के बारे में भ्रांतियां दूर करने को कहा।
- प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कल छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव के साथ वार्ता की। परमाणु, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालिक भागीदारी पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।
- उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा- अमृत महोत्सव को आत्‍मनिर्भर भारत के पुनर्जागरण का अग्रदूत होना चाहिए।
प्रमुख समाचार :  हेडलाइन्स (मंगलवार 6 अप्रैल दोपहर 2:30 तक)-
- केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी।
- पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।
- कोविड-19 की रोकथाम के लिए मास्‍क पहनने, व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता और साफ-सफाई का विशेष अभियान आज से शुरू।
- कोविड के बढते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली में 30 अप्रैल तक रात्रि कर्फयू लगाया गया।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड का टीका लगाने का केन्‍द्र से आग्रह किया।
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के स्‍थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित किया। कहा- कृषि कानूनों, नागरिकता संशोधन कानून और श्रम कानूनों के बारे में गलत बातें प्रचारित की जा रही हैं।
न्‍यायमूर्ति एन वी रमन्‍ना भारत के 48वें प्रधान न्‍यायाधीश नियुक्‍त किये गये।
- विदेश मंत्री एस0 जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोफ के साथ नई दिल्‍ली में बातचीत की।
- उपराष्‍ट्रपति एम. वैंकेयानायडू ने गुजरात में दांडी यात्रा के समापन समारोह को सम्‍बोधित किया। कहा- लोग राजनीतिक रूप से एक दूसरे के विरोधी हो सकते हैं लेकिन उन्‍हें देश के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (7 April) Wednesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance- 
- PM Narendra Modi to interact with students, teachers and parents during Pariksha Pe Charcha at 7 PM today.
- Centre reviews Covid-19 situation with Health Ministers of 11 states; Asks them to vaccinate prioritized groups in mission mode.
- More than 8 crore 40 lakh doses of Covid 19 vaccine administered in the country.
- Gujarat government decides to impose night curfew in 20 cities.
- Chandigarh administration to impose night curfew from today.
- CBI registers preliminary inquiry against former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh who resigned over corruption allegations.
- Ladakh Administration, Leh Hill Council and Solar Energy Corporation of India sign MoU to set up 50-Mega Watt solar power project at Taru in Leh district.
- IMF upgrades India's growth forecast to 12.5 percent in 2021 backed by recovery and vaccination drive.
- US joins talks in Vienna aimed at reviving Iran nuclear deal.
World Health Day being celebrated today.
- Real Madrid and Machester City advance to semi finals of Champions League football tournament.
Now Headlines in Today's  English Daily-   

Delhi government clamping night curfew is one of the stories that dominates headlines this morning. "Night curfew back in Delhi" leads Business Standard adding "Curbs will be imposed from 10 pm to 5 am till April 30; essential services exempted".

The Business Line quotes Member Health, NITI Aayog V K Paul as saying "Next 4 weeks critical to battle 2nd Covid wave".

"India, Russia discuss defence production" notes the Tribune. "Won't forge military ties with China, Russia assures India" informs the Pioneer.

"Stray violence mars phase 3 polling in West Bengal" observes the Statesman. "As CBI begins probe on High Court orders Maharashtra government, Deshmukh move separate pleas in Supreme Court" reports the Indian Express.

"Forces may use copters to hunt down top Naxals" states the Asian Age. "Vigilance officers to be transferred every 3 years". Well the Hindu quoting the Central Vigilance Commission (CVC) writes "this is to ensure transparency".
-
Headlines (till 8:30 PM, Tuesdayat a glance-  
- Seventy per cent voting recorded in single-phase assembly elections in Kerala, Over 63 per cent in Tamil Nadu and around 78 per cent in Puducherry.
- West Bengal registers 78 % in Third phase polling and Assam 79 % in Third and final phase.
- Government says, India is still among the lowest in terms of Covid cases or deaths per million population globally.
- Centre asks its employees aged 45 years and above to get vaccinated to contain the spread of COVID-19.
- Govt urges TV channels to generate awareness on message of Dawai Bhi Kadai Bhi.
- Night curfew imposed in Delhi till 30th April in view of rising corona cases; Chandigarh administration also announces night curfew from tomorrow.
- Prime Minister Narendra Modi urges BJP workers to counter false narratives on farm laws, CAA and labour laws.
- PM to interact with students, teachers and parents during Pariksha Pe Charcha tomorrow.
- External Affairs Minister S Jaishankar holds talks with his Russian counterpart Sergey Lavrov in New Delhi; Longstanding partnership in nuclear, space and defence sectors figures prominently.
- Vice President M Venkaiah Naidu says Amrit Mahotsav should herald reawakening of a resurgent and Atmanirbhar India.

Headlines (till 2:00 PM, Tuesdayat a glance-  
- Peaceful voting underway for single-phase assembly elections in Kerala, Tamil Nadu and Union Territory of Puducherry.
- Third phase polling also progressing smoothly in West Bengal and Assam.
- Special campaign for Covid-19 appropriate behaviour being launched today to ensure 100 per cent mask usage, personal hygiene and sanitation.
- Night curfew imposed in Delhi till 30th April in view of rising Covid cases.
- Indian Medical Association urges Centre to open up vaccination for everyone above 18 years of age.
- PM Narendra Modi addresses BJP workers on Party's foundation day today; Urges them to counter false narratives being built around farm laws, CAA and labour laws.
- Justice N V Ramana appointed as 48th Chief Justice of India.
- External Affairs Minister S Jaishankar holds talks with his Russian counterpart Sergey Lavrov in New Delhi.
- Vice President M Venkaiah Naidu addresses Dandi Yatra concluding ceremony at Gujarat; Says people may be political opponents, but they should work for development of the country.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 6 अप्रैल : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Todays-6-April-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html
सीरियल बम ब्लास्ट की चुनौती, शाह, योगी की जान को खतरा...
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Threat-to-Amit-Shah-Yogi-and-Serial-blast-in-country.html
इन्हे भी पढ़ें-
माओवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या 23 हुई
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/04/Bijapur-Naxal-attack-more-soldier-martyred-and-many-injured_3.html
-----------------------------------------------
 "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

No comments