पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण 78%, असम में 79% मतदान सम्‍पन्‍न



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हो गया। पश्चिम बंगाल में लगभग 78% जबकि असम में 79% मतदान रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वहीं, शाम पांच बजे तक केरल में करीब 70, तमिलनाडु 63, केंद्रशासित पुडुचेरी में 78 % मतदान हुआ। इनमें आज एक ही चरण में वोट डाले गए।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन पांच राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हो गया। स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर सीधी निगरानी और वेबकास्टिंग की व्‍यवस्‍था की गई। इनमें महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है।

सभी मतदान केंद्रों पर कोविड सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए चुनाव अधिकारियों ने मतदान से एक दिन पहले इन मतदान केंद्रों को सैनेटाइज किया। मतदान केंद्रों पर थर्मलस्‍कैनिंग, हेंड सैनेटाइजर तथा मास्‍क की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई और उचित दूरी बनाए रखने के भी पंबंध किए गए।

No comments