आज सोमवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय


आज 26 अप्रैल (सोमवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
विक्रम संवत (प्रमादी)-2078, कलियुगाब्ध-5123, अयन-उत्तरायण, ऋतु- वसंत, मास- चैत्र, पक्ष-शुक्ल, चतुर्दशी (सोमवार)। नक्षत्र- चित्रा (प्रातः 11.00 तक) तत्पश्चात स्वाति। योग- वज्र (रात्रि 12.10 तक) तत्पश्चात सिद्धि।
अभिजीत मुहूर्त- प्रातः 11.59 से 12.50 तक। राहुकाल (अशुभ) - प्रात: 07.37 से 09.13 तक। दिशाशूल- पूर्व दिशा (यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें)  

विशेष- 
कोरोना बचना है तो मनोबल मजबूत रखें, सदैव सकारात्मक सतर्क रहें 
👉 Link- http://www.dharmnagari.com/2021/04/blog-post.html 
  
अब आज का संभावित राशिफल-
मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, सावधानी रखें। अप्रिय समाचार मिल सकता है। भागदौड़ अधिक रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। परिश्रम अधिक करेंगे। लाभ में कमी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय-व्यापार मनोनुकूल चलेगा। आय बनी रहेगी। 

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- सामाजिक कार्य करने का मन लगेगा। मान-सम्मान मिलेगा। आज समय आपके अनुकूल रहेगा। परिश्रम का फल मिलेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। 

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- अनावश्यक खर्च से बचें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। आत्म-सम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पुरानी संगी-साथियों से भेंट होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। किसी कार्य में शीघ्रता न करें। 

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)बेरोजगारी दूर करने के प्रयास करें, क्योंकि सफलता के प्रबल योग हैं। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कार्य में शीघ्रता न करें। उत्साह रहेगा।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें। मजाक करने से बचें। अपेक्षित काम में विलंब हो सकता है। व्यर्थ  की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम से काम रखें। लाभ के अवसर मिलेंगे। विवेक का प्रयोग करें। आय में वृद्धि होगी।

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- संतान पक्ष से अप्रिय समाचार मिल सकता है। यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। नए उपक्रम प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी। 

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से लाभ होगा। आय में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। 

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)-  अपने मन पर नियंत्रण रखें एवं बेचैनी से बचें। चोट व रोग से कष्ट के योग हैं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। परिवार तथा मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी।

धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)- किसी से कहासुनी से बचें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दौड़धूप रहेगी। नकारात्मकता से बचें। चोट व दुर्घटना से सावधान रहें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर में सुख-शांति रहेंगे। कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। सरकारी कामों में अनुकूलता रहेगी। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। झंझटों से सावधान रहें, उससे बचें।

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विवेक से कार्य करें।  

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। किसी व्यक्ति से बहस करने से बचें एवं आशंका-कुशंका से बचने का प्रयास करें अन्यथा इससे बाधा होगी। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। आनंद के साथ समय व्यतीत होगा। मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. राष्ट्रवादी विचारधारा  के समर्थक हैं, तो हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु आप भी Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

अंकशास्त्र के अनुसार आज सोमवार, 26 अप्रैल का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...

एक 1- का 
 
दो 2- ध 
 
तीन 3- अ 
 
चार 4- आ 

पांच 5- अ 

छह 6- आ  

सात 7-  जी 
 
आठ 8- व्या 
 
नौ 9- आ 
... Coloum being updated 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं स्थानीय स्तर पर सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
मध्यप्रदेश में 14,700 पंचायतों ने स्वयं कार्रवाई करते हुए लगाया जनता कर्फ्यू
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/04/14700-Panchayat-imposed-Janta-Curfew-in-MP.html

आज 26 अप्रैल सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Todays-3-February-Wednesday-Newspapers-Head-

No comments