आज मंगलवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

आज 18 मई (मंगलवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

विक्रम संवत (प्रमादी)-2078, कलियुगाब्ध-5123, अयन-उत्तरायण, ऋतु- ग्रीष्म, मास- बैशाख, पक्ष-कृष्ण,  षष्ठी (मंगलवार प्रातः 07.59 से), 18 मई मंगलवार। 
सर्वार्थसिद्धि योग- दोपहर 2:54 बजे से, अभिजीत मुहूर्त- प्रातः 11.59 से दोपहर 12.43 तक। नक्षत्र- पुष्य (दोपहर 2.54 पर्यंत)। योग- वृद्धि (बुधवार प्रातः 2:14 बजे तक)
दिशाशूल- उत्तर दिशा (आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी या गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।) 
राहुकाल (अशुभ)- प्रात: 09.06 से 10.44 तक।   
आज विशेष तिथि- गंगा उतपत्ति (गंगोत्पत्ति ), श्री रामानुजाचार्य जयंती

राहुकाल का समय- 
राहुकाल का समय अशुभ होता है, इसलिए इस काल में कोई कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए। अगर पहले से कोई कार्य कर रहे हों तो करते रहें। राहुकाल देश के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग होता है। 

विशेष- मंगल संबंधी समस्यासे छुटकारा पाने हेतु उपाय-

यदि आपका या आपके जीवनसाथी अगर भाग्य परिश्रम के अनुरूप साथ न दे रहा हो तो- मंगल के साथ गुरु का उपाय करें। चने के दाल या बेसन से बनी चीजों का गुरुवार को मंदिर में दान करते रहना चाहिए, क्योंकि गुरु को मंगल का मित्र माना जाता है। 
- घर में किसी सदस्य का स्वास्थ खराब रहता हो, तो रोटी सेकते समय तवे के गर्व होने पर हल्का सा ठंडे पानी का छींटा मारें। 
- शरीर में नाभि के आसपास का क्षेत्र मंगल का क्षेत्रमाना जाता है। रक्त का कारक भी मंगल होता है। इसलिए ब्लड संबंधी कोई समस्या है, तो बरगद की जड़ में दूध चढ़ाएं और दूध गिरने से मिट्टी गीली हो, उस मिट्टी से माथे व नाभि पर तिलक लगाएं।
- काम करते-करते अगर आप शीघ्र थक जाते हों या आपका आलस्य आपको काम नहीं करने देता हो, तो आप किसी से कोई वस्तु मुफ्त में न लें, दूसरों से कोई वस्तु लेते समय उसका मूल्य अवश्य दें। 
- जिन लोगों का कोर्ट में कोई केस चल रहा है या संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा हो या व्यापार में बहुत अधिक प्रतिस्पद्र्धा हो, उनको 10, 11, 16 मुखी रुद्राक्ष का एक-एक दाना धागे में रिपोकर माला बनाकर धारण करना चाहिए। इसमें 10 व 11 मुखी रुद्राक्ष सुरक्षा प्रदान करते हैं और 16 मुखी व्यक्ति के प्रतिस्पर्धियों को हराने में और उसकी सफलता की सफलता सुनिश्चित करने में सहायक होता है।
- मंगल के उपायों में तीन-मुखी रुद्राक्ष बहुत उत्तम होता है, उनकी माला पहनें।
- कोई कार्य रुका या अटका है तो दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते। हनुमान चालीसा की इस चौपाई का  
- जीवन में सफलता पाने हेतु आज- ऊँ नमो भगवते पंच वदनाय ऊद्र्धवमुखाय हयग्रीवाय रुं रुं रुं रुं रुं रुद्रमूर्तये सकल जन वश कराय स्वाहा।
- स्वास्थ लाभ हेतु- "नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा" श्री हनुमान चालीसा की इस चौपाई का 11 बार पाठ करें।
जीवन साथी से रिश्ते प्रबल बनाने हेतु- हनुमानजी को केसरिया सिंदूर अर्पित करें, उनके दाहिने पैर का तिलक अपने मस्तक व अपने जीवनसाथी को लगाएं। (स्मरण रखें, रुद्र के अवसर व हृदय में नारायण का वास है। हनुमानजी अजर-अमर हैं सात अजर- अश्वस्थामा बलि व्यास हनुमान विभीषण कृपाचार्य परशुराम हैं)
-संतान में आत्मविश्वास बढ़ाने हनुमानजी को प्रणाम कर संभव हो तो बंदरों को केला खिलाएं।

अब आज का संभावित भविष्यफल-  
मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)किसी पुराने मित्र से फोन पर लंबी चर्चा होगी। स्वास्थ अनुकूल रहेगा। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। छात्रों को करियर के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। शुभ रंग पर्पल एवं रंग 7 होगा।  

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- घर-परिवार में किसी मांगलिक की रूपरेखा बनेगी। व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर मिलेंगे। कार्यस्थल पर दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक स्तर पर लोगप्रियता बढ़ेगी। कार्य मजेंडा एवं रंग 9 होगा।

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)कारोबार संबंधी यात्राओं से बचें। जीवनसाथी से अनुकूल संबंध रहेगा, सहयोग मिलेगा। मां का सहयोग मिलता रहेगा। शुभ रंग पीला एवं अंक 1 होगा। 

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)सभी कार्य मन अनुसार होंगे। वाणी पर पूर्ण संयम रखें। किसी बात को लेकर हठ करने से बचें। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। आसपास के लोगों से अधिक सहयोग की आशा न रखें। शुभ रंग पीच व अंक 8 होगा।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आत्मविश्वास से भरा दिन रहेगा। घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा। करियर में बड़ी सफलता के लिए कड़ा परिश्रम करना होगा, सकारात्मक दृष्टिकोण करियर हेतु अनुकूल होगा। भाई-बहनों से संबंध अच्छा रहेगा। शुभ रंग नीला एवं रंग 6 होगा।  

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- अचानक धन लाभ के योग हैं। कई योजना शीघ्र पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। कारोबारियों हेतु दिनसामान्य है। भविष्य को बेहतर बनाने नई योजना बनाएंगे। शुभ रंग आरेंज एवं अंक 5 होगा।  

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- कोई नया दायित्व लेने में संकोच कर सकते हैं। कुछ विशेष काम अटक सकते हैं। परिवार में सुख-सौभाग्य को बनाए रखने में सफल रहेंगे। आर्थिक कार्यों में ध्यान लगाएं। शुभ रंग सिल्वर एवं अंक 9 होगा। 

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)- किसी रिश्तेदार से फोन पर लंबी वार्ता होगी। शाम तक प्रसन्नता देने वाला समाचार मिल सकता है। ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी, संतान के साथ सबंध अच्छा रहेगा। शुभ रंग हरा एवं अंक 4 होगा।  

धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)- किसी कार्य के लिए बनाई योजना सफल होगी। साहित्य से जुड़े लोगों काईे बड़ा आनन्ददाय समाचार मिलेगा। करियर में नए आयाम स्थापित करेगे। किसी कार्य में जीवनसाथी का सुझाव महत्वपूर्ण रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। शुभ रंग गोल्डन एवं अंक 3 होगा।  

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)- स्वास्थ पर अधिक ध्यान दें। किसी संबंधी का घर पर आगमन हो सकता है। शुभ रंग भूरा एवं अंक 9 होगा। 

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)करियर से सबंधी नए अवसर मिलेगा। दैनिक कार्यों में लाभ होगा। नए कारोबार में अभी पैसा न लगाएं। आपके विचारों से आज लोग सहमत होंगे। परिवार के लोग प्रसन्न रहेंगे। शुभ रंग वायलेट व अंक 2 होगा।  

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- परिवार का सहयोग मिलेगा। कई दिनों से रुके काम पूरे होने की संभावना है। प्रभावशाली लोगों से मिलने एवं निवेश को लेकर अच्छे सुझाव मिलेगा। कुछ लोगों की दृष्टि में आपकी सकारात्मक छवि बनेगी। अपने स्वास्थ का ध्यान रखें। शुभ रंग लाल एवं अंक 1 होगा।  
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 06261868110
------------------------------------------------

अंकशास्त्र के अनुसार आज मंगलवार, 18 मई का भविष्यफल   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...

एक 1-  काराबोर में सुधार आएगा। आगे बढने के अवसर मिलेगा।
 
दो 2- परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है जिससे थोड़ी समस्या हो सकती है। 
 
तीन 3- वाहन खरदीना चाह रहे तो अच्छा मुहूर्त देखकर खरीदें। 
 
चार 4- नौकरी वालों के लिए आज का दिन अच्छा है, कार्य में बढ़ोत्तरी होगी।

पांच 5- स्वास्थ पहले से अच्छा रहेगा बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। 

छह 6- कहीं जाने से पहले भवान का दर्शन करके निकलें।

सात 7- किसी निकट के मित्र से भेंट होगी, जिससे प्रसन्नता मिलेगी। 
 
आठ 8-  भाई-बहनों के लिए आज आनन्ददायक दिन बीतेगा।
 
नौ 9- अपने लोगों में अपनी छवि बनाने का पूरा अवसर मलेगा। 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना (Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है, जहां स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति की जा रही है यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East%20Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html
आज 18 मई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Todays-18-May-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html

No comments