अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद को डोनेशन पर कोई टैक्स नहीं, आयकर विभाग ने दी छूट


जमीन मिलने के बाद मस्जिद बनाने वाली ट्रस्ट ने माँगा था 80-G  
मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के
आर्किटेक्ट प्रो.एसएम अख्तर ने तैयार किया है
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110
श्रीराम की नगरी अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने जा रही मस्जिद को मिलने वाले डोनेशन (रूपये) को आयकर विभाग ने कर-मुक्त कर दिया है इसे लेकर आयकर विभाग ने सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है  इसके साथ निर्माण कार्य के लिए डोनेशन देने वालों पर टैक्स नहीं लगेगा, क्योंकि मस्जिद ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को 80-जी से छूट मिल गई है

उल्लेखनीय है,  अयोध्या विवाद पर निर्णय देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को मस्जिद के निर्माण के लिए जमीन देने के लिए निर्देश दिया था. जिसके बाद मस्जिद बनाने के लिए धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ भूमि मस्जिद निर्माण के लिए दिया गया

जमीन मिलने के बाद से ही मस्जिद बनाने वाली ट्रस्ट ने मस्जिद को मिलने वाले दान के लिए आयकर विभाग की तरफ से 80-जी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की थी, जिसको लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष अफजाल अहमद लगातार मांग किया और 80-जी प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर इसके बारे में केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय को भी जानकारी दी थी
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
क्या है 80-G प्रमाण पत्र का लाभ- 
आयकर कानून का सेक्‍शन 80-G किसी ट्रस्ट, चैरिटेबल संस्था या कुछ निश्चित रिलीफ फंड्स में दान देकर टैक्स कटौती का लाभ पाने का विकल्प उपलब्ध कराता है. इसका लाभ व्यक्तिगत आयकर दाता, कंपनी या NRI भी उठा सकते हैं। इस बीच 80-जी प्रमाण-पत्र देरी से जारी होने को लेकर ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा था, कि  आयकर विभाग की तरफ से उठाई गई आपत्तियां और प्रश्नों के कारण मस्जिद निर्माण कार्य मे बाधा आई है उन्होंने कहा, प्रमाण-पत्र मिलने के बाद वह अब लोगों से मस्जिद अस्पताल निर्माण के लिए योगदान राशि मांगेंगे, क्योकि अब हमें 80-जी की छूट मिल गई है


मस्जिद पाँच एकड़ ज़मीन पर बनाई जा रही है उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट- "इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन" (IICF) का गठन किया। मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अनुसार यह मस्जिद विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन है मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। इस मस्जिद की खासियत इसमें बनने वाले सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी होंगे


अंडाकार होगी मस्जिद, गुंबद नहीं होंगे-
मस्जिद की डिजाइन को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है एक प्रेस को बताते हुए (19 दिसंबर, 2020) को उन्होंने बताया  था, कि मस्जिद का डिजाइन आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है मस्जिद अंडाकार होगी और उसमें कोई गुंबद नहीं रहेगा दो मंजिली मस्जिद की डिजाइन मीनार वाली परंपरा से हटकर तैयार की गयी है मस्जिद में सोलर पावर लगाया जायेगा और लगभग 2,000 लोग एक ही समय में 'नमाज़' कर पाएंगे
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
आज 29 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-29-May-Saturday-Newspapers-Head-Lines.html

रामदेव - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच जारी वाद-विवाद के बीच...
http://www.dharmnagari.com/2021/05/IMA-Chief-on-withdrawal-of-complaint-against-Yoga-guru-Ramdev.html

नई गाइड लाइंस को लेकर सरकार और ट्वीटर के बीच तनातनी और बढऩे के बीच...

http://www.dharmnagari.com/2021/05/blog-post_28.html



No comments