#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
केन्‍द्र सरकार कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने सभी आवश्‍यक कदम उठा रही है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने संक्रमण के बचाव एवं जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों की सही जानकारी लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों द्वारा तत्‍काल उठाए गए कदमों एवं कोविड-19 महामारी के बारे में पूछे जाने वाले सवालों का हल निकालने के लिए राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर पर हेल्‍पलाइन काम कर रही हैं। यह हेल्‍पलाइन लोगों को बचाव के उपायों की उपयोगी जानकारी पहुंचा रही है। हेल्‍पलाइन नंबर इस प्रकार है-

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्‍बर - 011- 23 97 80 46 / 1075
कोविड संबंधी प्रश्नो के उत्तर देने, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की हेल्‍पलाइन नंबर- 1075 
महिला और बाल विकास मंत्रालय की चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन- 1098  
वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्रालय का हेल्‍पलाइन नंबर- 14567  
मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और तंत्रिका विज्ञान संस्‍थान (निमहांस) का नंबर-  08 04 61 10 007
राज्यों के हेल्पलाइन नम्‍बर- 
अंडमान और निकोबार: 03192-232102
आंध्र प्रदेश: 104, 8297104104
अरुणाचल प्रदेश: 104, 0360-2292777, 0360-2292774,
0360-2292775
असम: 104

बिहार: 104
चंडीगढ़: 9779558282
छत्तीसगढ़: 104, 0771-2235091
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव: 104

दिल्ली: 011-22307145, 1800-111-747, 8800007722
गोवा: 104
गुजरात: 104, 079-23250818, 079-23251900
हरियाणा: 8558893911

हिमाचल प्रदेश: 104
जम्मू और कश्मीर: 0191-2520982, 0194-2440283
झारखंड: 104

कर्नाटक: 104, 1075, 080-46848600, 080-66692000, 9745697456, 080-1070
केरल: 0471-2552056

लद्दाख: 0198-2256462
लक्षद्वीप: 104

महाराष्ट्र: 020-26127394

मणिपुर: 0385-2411668, 1800-345-3818
मेघालय: 108, 1070
मिजोरम: 102
नागालैंड: 7005539653, 1800-345-0019
सिक्किम: 104
त्रिपुरा: 112, 0381-2315869, 8794534501
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख व आर्टिकल, उपयोगी कॉलम हेतु हमारे फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari

------------------------------------------------

मध्य प्रदेश: 104

ओडिशा: 9439994859
पुडुचेरी: 104

पंजाब: 104
राजस्थान: 104, 108
तमिलनाडु: 044-29510500
तेलंगाना: 104

उत्तर प्रदेश: 1800-180-5145, 6389300137, 0522-4523000, 0522-2610145
उत्तराखंड: 104, 0135-2722100, 0135-2724506
पश्चिम बंगाल: 1800-313-444-222, 033-23412600

-------------------------------

कहीं लॉकडाउन बढ़ा, तो कहीं मिली ढील-
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में आज (एक जून) कुछ छूट देते हुए नये दिशा-निर्देश जारी किये। नये दिशा-निर्देश पहली जून से प्रभावी होंगे। इनके अनुसार ये छूट उन जिलों में नहीं मिलेगी, जहां कोविड-19 संक्रमण के छह सौ से अधिक सक्रिय मामले हैं।

दिल्‍ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में आज (एक जून) से लॉकडाउन एक सप्‍ताह के लिए और बढा दिया है, इसके साथ ही सक्रंमण नियंत्रण क्षेत्रों से बाहर कुछ गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गयी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के अनुसार वैध औद्योगिक क्षेत्रों में चार दीवारी के अन्‍दर बनी औदयोगिक इकाइयों में उत्‍पादन शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा निर्माण स्‍थल पर निर्माण कार्यो की भी इजाजत दी गयी है।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने घोषणा किया, कि राज्‍य में कल तक के लिए लागू लॉकडाउन को अब आठ जून तक बढा दिया गया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में व्‍यापार गतिविधियों के लिए रियायत दी जाएगी। टीकाकरण केन्‍द्र, बैंक और आवश्‍यक सेवाएं लॉकडाउन के दौरान काम करती रहेंगी।

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Uttar_Pradesh Unlock : 61 जिले में आज से खुलेंगे बाजार...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Uttar-Pradesh-will-open-with-conditions-in-61-districts-from-today.html

#UP_Election-2022 : क्या एकबार फिर से कांग्रेस-सपा में होगा गठबंधन ! 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/upelection-2022.html

#Social_Media चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021520
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Selected-Posts-Comments-Videos-in-Social-Media-for-last%20few-days-2052021.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...




No comments