मध्य प्रदेश : काले फंगस के इलाज हेतु एयर लिफ्ट करेंगे एंफोटेरिसिन इंजेक्‍शन



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में है और संक्रमित मामलों में भी गिरावट आ रही है।  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
मध्य प्रदेश में ऑक्‍सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की पर्याप्‍त आपूर्ति के लिये मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया। मुख्‍यमंत्री ने बताया, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आश्‍वासन दिया है कि केन्‍द्र मध्‍य प्रदेश को कोरोना महामारी से निपटने और काले फंगस रोग के उपचार के लिये हर संभव सहायता देगा। मुख्‍यमंत्री ने जानकारी दी कि काले फंगस रोग के इलाज के लिये राज्‍य सरकार नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था कर रही है। राज्‍य में इसके इलाज के लिये गुजरात से दो हजार एंफोटेरिसिन इंजेक्‍शन एयर लिफ्ट किये जा रहे हैं।

For Black Fungal treatment Amphotericin Injections will be Airlifted
In Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan apprised Prime Minister Narendra Modi of the current Covid situation in the state in a telephonic discussion today. He informed the Prime Minister that the situation in the state is now under control and positive cases are significantly declining. 

CM Shivraj Singh Chouhan expressed his gratitude to Prime Minister Narendra Modi for the support of the central government for adequate supply of oxygen and Remdesivir injection in the state. Chief Minister informed that Prime Minister Narendra Modi has assured that the Centre will provide all possible assistance to Madhya Pradesh to tackle Corona pandemic and treatment of black fungus disease. State government is making free arrangements for treatment of black fungal disease . For its treatment in the state, 2 thousand amphotericin injections are being airlifted from Gujarat.
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East%20Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html

No comments