सात राज्‍यों में 143 खेलो इंडिया केन्‍द्र खोलने की स्वीकृति


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

देश के सात राज्‍यों में 143 खेलो इंडिया केन्‍द्र खोलने खेल मंत्रालय ने स्वीकृति दी है। इसके लिए 14 करोड़ तीस लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इन सात राज्‍यों में महाराष्‍ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और मणिपुर सम्मिलित  है। वित्‍तीय सहायता का उपयोग पूर्व चैम्‍पियन एथलीटों की कोच के रूप में सहायता लेना, सहायक कर्मी, उपकरणों की खरीद, खेल किट, उपभोग्‍य सामग्रियों, प्रतियोगिताओं और आयोजनों में भाग लेने उपयोग किया जाएगा। 

खेलो इंडिया केन्‍द्र खेल मंत्रालय और राज्‍य सरकारों के साझा प्रयासों से देशभर में खेलों के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचे उपलब्‍ध कराने के लिए शुरू किये गए हैं। महाराष्‍ट्र में छत्‍तीस खेलो इंडिया केन्‍द्र, अरूणाचल प्रदेश में 52, मिजोरम में दो, कर्नाटक में 31, मणिपुर में 16, मध्‍यप्रदेश चार और गोवा में दो केन्‍द्र खुलेंगे। 

खेल मंत्रालय ने देश के कम से कम एक केन्‍द्र के साथ चार साल की अवधि में 1,000 नए खेलों इंडिया केन्‍द्र खोलने की योजना पिछले साल जून में बनाई थी। कई राज्‍यों में दो सौ 17 खेलो इंडिया केन्‍द्र पहले ही खोले जा चुके हैं। 

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया, कि यह निर्णय भारत को 2028 के ओलम्‍पिक में शीर्ष दस देशों में से एक बनाने का प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए कम उम्र से ही बड़ी संख्‍या में प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की पहचान कर उनका प्रशिक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कि अच्‍छे कोच और उपकरण सुविधाओं की उपलब्‍धता से सरकार जिला स्‍तर के खेलों इंडिया केन्‍द्रों में सही खेल के लिए उपयुक्‍त बच्‍चों का सही समय पर चुनाव कर पाएगी।   

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
चक्रवात "यास" के 26 मई शाम तक बहुत भीषण तूफान में बदलने और...
ओडिशा व पश्चिम बंगाल तट को पार करने की संभावना
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Cyclone-Yaas-may-be-very-severe-and-hit-West-Bengal--Odisha-Coast-on-26-May-Wednesday.html

आज 24 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-22-May-Monday-Newspapers-Head-Lines.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

No comments