आज 15 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


चक्रवाती तूफान तोक्ते को देखते हुए केरल, कनार्टक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र में NDRF तैनात

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 15 मई)-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- केंद्र और सभी राज्य सरकारें मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
- प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार अपनी पूरी क्षमता से कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटेगी।
- देशभर में 18 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- देशभर में कुल मिलाकर दो करोड़ से अधिक कोविड संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हुए।
- रेलवे ने पिछले 20 दिन में विभिन्‍न राज्‍यों को सात हजार 900 टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की।
- सरकार ने दिल्ली में आयुष-64 दवा का निशुल्क वितरण अभियान 25 स्थानों तक विस्तारित किया।
- भारत और अमरीका ने कोविड टीके की उपलब्धता और लोगों की जान बचाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
- मॉनसून के इस महीने की 31 मई तक केरल पहुंचने की संभावना
- अरब सागर पर बने गहरे दवाब के अगले 24 घंटों में और प्रभावी होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।
- टेनिस में, इटली ओपन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में आज राफेल नडाल का मुकाबला रेली ओपेलका से। महिला सिंगल्स में कैरोलीना प्लिसकोवा फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक से खेलेंगी।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari )
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 15  मई रात 8:00 तक)
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आश्वासन दिया कि देश पूरी मजबूती और समर्पण के साथ कोविड महामारी की चुनौती से बाहर निकलेगा।
- प्रधानमंत्री ने देश के नौ करोड पचास लाख सेअधिक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की।
- कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 83.5% हुई। कल तीन लाख 43 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
- देश में अब तक लगभग 18 करोड कोविड टीके लगाए गए।
- प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र किफायती मूल्‍य पर आवश्‍यक दवाएं उपलब्‍ध कराकर कोविड-19 महामारी से लड़ाई में महत्‍वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार करोड़ 17 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप द्वारा पेयजल पहुंचाया गया।
- केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमा सुरक्षा बल ने सांबा जिले में पाकिस्‍तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए।

चक्रवाती तूफान तोक्ते की चेतावनी को देखते हुए केरल, कनार्टक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (NDRF) की टीमें तैनात।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) एवं  बिजनेस पार्टनर चाहिए। सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (13 May) Thursday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance- 
- PM Narendra Modi says, Centre and all State governments together making continuous efforts to ensure maximum people get vaccinated at rapid pace.
- Government fighting COVID-19 with all its might, assures Prime Minister.
- Over 18 crore doses of COVID19 vaccine administered in the country so far.
- Country's cumulative recoveries exceed 2 crore mark.
- Nearly 7,900 tonnes of Liquid Medical Oxygen delivered by Railways to various states in last 20 days.
- Government expands free distribution drive of AYUSH-64 medicine to 25 locations in Delhi.
- India and United States agree to work towards increasing COVID vaccine availability and saving lives.
- Monsoon likely to arrive over Kerala on 31st of this month.
- Deep Depression over the Arabian Sea likely to further intensify into severe Cyclonic Storm in next 24 hours.
- In Tennis, Rafael Nadal to face Reilly Opelka in Men's Singles semi-finals of Italian Open today. In Women's Singles, Karolina Pliskova to take on Petra Martic for a place in the finals.
-
Now Headlines in Today's  English Daily-   

  • The Asian Age headline quotes the Prime Minister as saying, "Virus spreads to rural India, Centre on war footing". The Indian Express quotes him as saying, "India will fight and win".
  • "Sputnik V arrives in market, each imported dose for Rs. 995", headlines The Tribune.
  • Covishield and Covaxin are less effective agains B.1.617 strain, reports The Hindu.
  • "Delhi sees less than 10,000 cases for first time in over a month" headlines The Times of India.
  • An interview in The Statesman with a virologist, carried in The Statesman, reveals that a third wave is a distinct possibility, if the majority in not vaccinated in India.
  • And, The Hindustan Times carries a photograph of the night sky in Israel and the Gaza Strip, lit up with rockets, under the caption, "Fire and fury in the Middle East".

Headlines (till 8:30 PM, Wednesdayat a glance-  
- In view of Cyclone Tauktae warning,  National Disaster Response Force (NDRF) deploys 24 teams in Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Gujarat and  Maharashtra.
- PM releases 8th instalment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi to over 9 crore 50 lakh farmers.
- COVID-19 recovery rate improves to 83.50%; Over 3 lakh 43,000 new cases reported.
- PM Narendra Modi assures the country will overcome the challenge of Corona pandemic with strength & dedication.
- Nearly 18 crore COVID vaccine doses administered in the country so far.
- Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras make significant contribution in fight against Covid-19 pandemic by providing essential medicines at affordable cost.
- Over four crore 17 lakh rural households provided with new tap water connection under Jal Jeevan Mission.
- In J&K, BSF recovers arms and ammunition dropped from a Pakistani drone in Samba district.
- Central Govt files review petition in Supreme Court challenging the interpretation of 102nd Constitutional Amendment regarding Maratha reservation judgment.
- Eid-ul-Fitr being celebrated across the country amid the Corona virus pandemic.
- Central Board of Secondary Education (CBSE) says no decision taken regarding cancellation of Class 12th examinations.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East%20Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html

आज 15 मई शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Todays-15-May-Saturday-Newspapers-Head-Lines.html

बीजेपी की हार में ही खुशी तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी में बढ़ेंगी मुश्किलें !
(क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?)

No comments